‘बिग बॉस 17’ के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो ‘हफ्ता वसूली’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस बीच वह अपनी नई वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कॉमेडियन ने कुछ घंटे पहले इस सीरीज का टीजर रिलीज किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि उनकी ये नई वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी?
कब रिलीज होगी सीरीज?
मुनव्वर फारूकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर डेब्यू वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ का टीजर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘माल नकली है, लेकिन आरिफ का स्वैग बिल्कुल असली है। पहली कॉपी स्ट्रीमिंग इस जून में सिर्फ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर फ्री में..!’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘फर्स्ट कॉपी’ के टीजर में क्या?
मुनव्वर फारूकी की ‘फर्स्ट कॉपी’ के टीजर में पाइरेसी की दुनिया दिखाई गई है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री को उसके सबसे बड़े दुश्मन से रूबरू कराया है। 1 मिनट 5 सेकंड का ये टीजर 1990 के दशक में ले जाता है, जब मुंबई में बॉलीवुड की चकाचौंध पायरेसी के खतरे से मिलती है। मुनव्वर फारूकी ने आरिफ का किरदार निभाया है, जो फिल्मों को सीडी के रूप में ब्लैक में दर्शकों को बेचने का काम करेगा। इस गोरखधंधे में आरिफ खुद फंसता जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उसका ये बिजनेस सफल होगा या नहीं?
यह भी पढ़ें: आशिकी 3′ के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, हाथ में गिटार, दिखा वायलेंट अवतार
टीजर देख क्या बोले यूजर्स?
उधर, ‘फर्स्ट कॉपी’ का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘आरिफ तैयार..बेताब हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आरिफ से सुपर ईदी मिल गई।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘नकली माल असली मजा, देखने में मजेदार है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप कितने बेहतरीन एक्टर हैं, किसी को यकीन नहीं होगा कि ये आपका पहला एक्टिंग डेब्यू है।’
‘फर्स्ट कॉपी’ की स्टारकास्ट
वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में मुनव्वर फारूकी के अलावा गुलशन ग्रोवर, क्रिस्टल डिसूजा, साकिब अयूब, रजा मुराद, इनाम उल हक और मियांग चांग अहम किरदार में हैं। फैंस इस सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।