---विज्ञापन---

Filmfare OTT Awards 2024: राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर, दिलजीत दोसांझ भी चमके, देखें पूरी लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2024: मुंबई में बीते दिन यानी 1 दिसंबर 2024 को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। आइए जान लेते हैं कि किस किस को कौन सा अवार्ड मिला और कौन बना बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवार्ड। देश लें पूरी लिस्ट...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 2, 2024 06:41
Share :
Filmfare OTT Awards 2024

Filmfare OTT Awards 2024: लंबे समय से फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024 (Filmfare OTT Awards 2024) का इंतजार था। फाइनली बीते दिन यानी 1 दिसंबर 2024 को इसका आयोजन किया गया। इस इवेंट में एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक ने शिरकत की। इस समारोह में रविवार शाम को वेब सीरीज और फिल्मों के लिए 39 कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। आइए जान लेते हैं उन लोगों के नाम जिन्हें अवार्ड मिले हैं। जल्दी से देख लेते हैं पूरी लिस्ट। पंचायत से लेकर हीरामंडी तक ने ओटीटी पर धमाल मचाया।

विनर की पूरी लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज, कॉमेडी, मेल- फैसल मलिक (पंचायत 3)

---विज्ञापन---

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी, ड्रामा, फीमेल- निधि बिष्ट (मामला लीगल है)

बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज- बिस्वपति सरकार (काला पानी)

---विज्ञापन---

बेस्ट कॉमेडी सीरीज- मामला लीगल है

बेस्ट नॉन फिक्शन ओरिजनल सीरीज- द हंट फॉर वीरप्पन

बेस्ट डायलॉग- सीरीज- सुमित अरोड़ा (गंस एंड गुलाब्स)

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- सीरीज- राज राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गंस एंड गुलाब्स)

बेस्ट अडैप्टेड स्कीनप्ले- सीरीज- किरण यज्ञोपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी)

यह भी पढ़ें: Allu Arjun से कैसे आगे Vivek Oberoi? फ्लॉप होकर भी बने ‘सुपरस्टार’

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- सीरीज- सुदीप चटर्जी (ISC), महेश लिमये (ISC), ह्यूनस्टांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- सीरीज- सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट एडिटिंग- सीरीज- यश जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मैन)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सीरीज- रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सीरीज- सैम स्लेटर (द रेलवे मैन)

बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक- सीरीज- संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट VFX- सीरीज- फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियोज (द रेलवे मेन)

बेस्ट साउंड डिजाइन- सीरीज- संजय मौर्या और ऑलविन रेगो (काला पानी)

बेस्ट डायलॉग- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- वेब ओरिजनल फिल्म- सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)

बेस्ट एडिटिंग- वेब ओरिजनल फिल्म- आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- वेब ओरिजनल फिल्म- एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)

यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं Bigg Boss 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स? Vivian Dsena की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कर देगी हैरान

बेस्ट म्यूजिक डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट स्टोरी- वेब ओरिजनल फिल्म- जोया अख्तर, अर्जुन वरेन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
उमा मिश्रा

कौन-कौन आए इवेंट में

अब एक नजर ये भी जान लेते हैं कि इवेंट में सबसे ज्यादा ध्यान किसने अपनी ओर खींचा।  फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के रेड कारपेट पर हुमा कुरैशी ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया। इसके अलावा लक्ष्य लालवानी, प्रियंका चाहर,

तनुज विरवानी, दिलजीत दोसांझ और बरखा सिंह जैसी हस्तियों ने लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें:Netflix पर ‘डार्क कॉप ड्रामा’ की भरमार, आखिर तक नहीं सुलझेगी इन 5 फिल्मों की गुत्थी

HISTORY

Written By

Hema Sharma

First published on: Dec 02, 2024 06:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें