Filmfare Awards 2025 Technical Winners: सिनेप्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. आज 11 अक्टूबर की शाम को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में सितारों का मेला लगेगा. इस इवेंट में मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं. इवेंट के शुरू होने से पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 टेक्निकल विनर्स की लिस्ट की लिस्ट आ गई है, जिसमें ‘लापता लेडीज’ और ‘किल’ ने बाजी मारी है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 टेक्निकल विनर्स की लिस्ट
बेस्ट डायलॉग
स्नेहा देसाई- लापता लेडीज
बेस्ट स्क्रीनप्ले
स्नेहा देसाई- लापता लेडीज
बेस्ट स्टोरी
आदित्य धर और मोनाल ठाकर- आर्टिकल 370
बेस्ट एक्शन
सीयंग ओएच और परवेज शेख- किल
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
राम संपत- लापता लेडीज
बेस्ट कोरियोग्राफी
बॉस्को- सीजर- तौबा-तौबा, बैड न्यूज
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
रफी महमूद- किल
बेस्ट कॉस्टयूम
दर्शन जालान- लापता लेडीज
बेस्ट एडिटिंग
शिवकुमार वी. पणिक्कर- किल
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
मयूर शर्मा- किल
बेस्ट साउंड डिजाइन
सुभाष साहू- किल
बेस्ट वीएफएक्स
रीडिफाइन- मूंज्या
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले
रितेश शाह और तुषार शीतल जैन- आई वांट टू टॉक
कब और कहां होगा इवेंट?
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की बात करें तो ये इवेंट अहमदाबाद के ईकेए एरिना में होने वाला है. इस इवेंट की सेरेमनी आज 11 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगी. इस बार इस इवेंट को शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं. बता दें कि शाहरुख खान इस इवेंट को 17 साल बाद होस्ट करने वाले हैं. फैंस को इसकी एक्साइटमेंट है कि इस बार किंग खान फिल्मफेयर अवार्ड्स को होस्ट करेंगे.
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के लिए कौन नॉमिनेट?
इसके अलावा अगर इस बार के फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल) और बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड (फीमेल) की बात करें तो इसमें कई नाम शामिल हैं. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल) की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक), अजय देवगन (मैदान), अक्षय कुमार (सरफिरा), ऋतिक रोशन (फाइटर), कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) और राजकुमार राव (स्त्री 2) हैं. वहीं, अगर बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड (फीमेल) की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट (जिगरा), करीना कपूर खान (क्रू), कृति सेनन (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया), श्रद्धा कपूर (स्त्री 2), तब्बू (क्रू) और यामी गौतम (आर्टिकल 370) के लिए नॉमिनेट हैं.
यह भी पढ़ें- 4400 करोड़ रुपये में बना 5वां सीजन, वो सीरीज जिसके हर एपिसोड पर खर्च हुए 450-550 करोड़