पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में अभी भी उतना ही गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया। हालांकि, पाकिस्तान भी भारत को गीदड़भभकी देने से पीछे नहीं हट रहा है। इस बीच अब फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को पाकिस्तान ने भी बैन कर दिया है। जी हां, भारत पहले ही इस फिल्म पर रोक लगा चुका है और अब देखा-देखी पाकिस्तान ने भी ये फैसला ले लिया है।
पाकिस्तान में भी बैन हुई फिल्म ‘अबीर गुलाल’
सीनियर पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने टीवी9 से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। सीमा पार तनाव ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़े वित्तीय नुकसान की चिंता बढ़ा दी है। सतीश ने फिल्म के बैन के बारे में बात करते हुए कहा कि अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब पाकिस्तान में भी रिलीज नहीं होगी। इसके पीछे की वजह वाणी कपूर को बताया गया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
वाणी कपूर हैं बैन की वजह
जी हां, उन्होंने कहा कि फिल्म में एक भारतीय हीरोइन (वाणी कपूर) हैं और ये फैसला कथित तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए लिया गया है। साथ ही उन्होंने फिल्म से होने वाले नुकसान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज का समय सच में बेहद खराब है और इससे बड़ा नुकसान होगा। फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की बात करें तो इस फिल्म को 9 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) में बैन हो चुकी है।
इंडिया पहले ही कर चुका है फिल्म को बैन
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के गानों को भी यूट्यूब से हटाया जा चुका है और अब तो ये दोनों देशों में पूरी तरह से बैन हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म का भविष्य क्या होता है? क्योंकि ना तो इस हिंदुस्तान में रिलीज किया जाएगा और ना ही पाकिस्तान में।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack पर Nawazuddin Siddiqui का रिएक्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले एक्टर?