पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मच अवेटेड फिल्म बॉलीवुड वापसी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये फैसला सुरक्षा और इमोशनल संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब इस मामले पर भारतीय फैंस का क्या कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
आतंकवादी हमले के बाद उठा मुद्दा
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद केंद्र सरकार ने न सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर सख्ती दिखाई, बल्कि सांस्कृतिक और मनोरंजन क्षेत्र में भी कई फैसले लिए। इनमें से एक बड़ा फैसला था– पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरह का भारतीय सहयोग रोक देना।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘अबीर गुलाल’ पर क्यों लगा बैन?
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी, क्योंकि इससे फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी होनी थी। वो इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले थे। लेकिन FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने इस फिल्म की 9 मई को आने वाली रिलीज पर रोक लगाने की सिफारिश करते हुए एक कड़ा बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी कलाकार, गायक या तकनीशियन को भारतीय प्रोजेक्ट्स में शामिल न करने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले। कुछ यूजर्स ने सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तानी कंटेंट पर पूरी तरह से रोक लगें’, वहीं कुछ ने कहा, ‘चाहे कलाकार निर्दोष हों, लेकिन देश की सुरक्षा और सम्मान पहले आता है।’ दूसरी ओर कुछ ने इसे ‘सही समय पर लिया गया मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला’ बताया।
फवाद और वाणी का रिएक्शन
फवाद खान ने हमले के एक दिन बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हमले पर दुख जाहिर किया और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की। वहीं वाणी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं जताते हुए कहा कि वो अभी भी इस हमले की तस्वीरें भूल नहीं पा रही हैं और वो ‘निःशब्द’ हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं फवाद
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब फवाद खान किसी विवाद में फंसे हैं। 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में उनकी मौजूदगी को लेकर काफी बवाल मचा था। इसके बाद उनकी 2022 की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की भारत में रिलीज भी रोक दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर Shah Rukh Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘गुस्सा शब्दों में नहीं…’