---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में कन्फर्म हुई Shafaq Naaz की एंट्री? बड़ी बहन भी सलमान खान के घर में कर चुकीं रोमांस

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' में फलक नाज की छोटी बहन शफक की एंट्री कन्फर्म हो गई है। वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में रहती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 14, 2025 12:53
Bigg Boss 19
'बिग बॉस 19' में दिखेंगी फलक नाज की बहन? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। अब सलमान खान के शो में इस बार नजर आने वाली एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज की छोटी बहन शफक नाज भी अब इस रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं। शफक नाज को न सिर्फ ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर मिला है, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें कन्फर्म कंटेस्टेंट भी बताया जा रहा है। शफक नाज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।

शफक नाज बनीं ‘बिग बॉस’ की कन्फर्म कंटेस्टेंट

शफक ने ‘सपना बाबुल का…बिदाई’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘फियर फाइल्स’, ‘अदालत’, ‘सावधान इंडिया’, ‘महाभारत’, ‘चिड़िया घर’, ‘लाल इश्क’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ जैसे शोज किए हैं। इसके अलावा शफक फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी एक्टिव हैं। प्रोफेशनल लाइफ तो एक्ट्रेस की कमाल है, लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी ही कंट्रोवर्शियल है। शफक नाज अपने भाई, बहन और मां से रिश्ते तोड़ चुकी हैं। कई साल पहले ही एक्ट्रेस अपने परिवार से अलग हो गई थीं।

---विज्ञापन---

परिवार के कारण रहीं कंट्रोवर्सी का हिस्सा

हालांकि, जब उनके भाई शीजान खान को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले में जेल हुई, तो वो एक बार फिर परिवार के साथ खड़ी हो गईं। इस मुश्किल वक्त में शफक ने भाई को सपोर्ट किया था और वो इस दौरान खूब लाइमलाइट में आई थीं। शीजान खान को बेल मिलने के कुछ साल बाद तक एक्ट्रेस का प्यार अपने परिवार से बना रहा, लेकिन बाद में फिर इनके रिश्तों में खटास आ गई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में पहली बार दिखेगा ‘असेंबली रूम’, घरवालों के लिए किस तरह होगा खास?

बड़ी बहन को ‘बिग बॉस’ में हुआ था प्यार

वहीं, बात अगर शफक नाज की बड़ी बहन फलक की करें, तो वो भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रही हैं। फलक नाज ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उन्हें इस शो में अविनाश सचदेव से प्यार हो गया था। दोनों ने इस शो के बाद कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। अब फलक के बाद इस शो में उनकी छोटी बहन नजर आ सकती हैं।

First published on: Aug 14, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें