---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘शार्क टैंक 5’ के पैनल में स्किन केयर प्रोडक्ट के फाउंडर मोहित यादव की एंट्री

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया की लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 18, 2025 13:23
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट की ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ का 5वां सीजन जल्द ही आने वाला है. इसके पैनल में मोहित यादव की एंट्री हुई है, जो कि एक स्किन केयर प्रोडक्ट के फाउंडर हैं.

राजवीर जवंदा की याद में एमी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. एमी ने इसमें राजवीर को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा. सोशल मीडिया पर एमी की पोस्ट खूब वायरल हो रही है. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में घर में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच घमासान देखने को मिला. वहीं अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए और उन्होंने अमाल को जमकर फटकार लगाई है. पिता की डांट सुनकर अमाल फूट-फूटकर रोने लगे. इसके साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी देओल एक ऐसे एक्टर हैं जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dude की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत, ओपनिंग डे पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कितनी पीछे?

वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में एक और साउथ फिल्म ने दस्तक दे दी है. इसका नाम है Dude. प्रदीप रंगनाथन की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म को कीर्तिस्वरन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी फूट-फूटकर भरा है. ऐसी ही मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---
13:34 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'राइज एंड फॉल' के कंटेस्टेंट्स का हुआ री-यूनियन

बीते दिन ही 'राइज एंड फॉल' का पहला सीजन खत्म हुआ. शो के विनर अर्जुन बिजलानी बने. ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट्स का री-यूनियन हुआ. सभी ने मिलकर पार्टी की. इस सेलिब्रेशन की फोटोज अहाना कुमरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और उन्हें इस जीत की बधाई भी दी.

https://www.instagram.com/p/DP79gxCEp9X/

13:16 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा के साथ दिखेगी आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री?

आम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा को लेकर चर्चा जोरों पर है कि दोनों स्टार्स जल्द ही स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाले हैं. ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब दोनों को एक इवेंट में साथ में देखा गया. पढ़िए पूरी खबर.

12:53 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रवि-सरगुन ने टीवी और फिल्मी सितारों को दी दिवाली पार्टी

पंजाबी इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस सरगुन मेहता और टीवी स्टार रवि दुबे ने दोस्तों को शानदार दिवाली पार्टी दी. रवि और सरगुन ने ये जश्न अपने नए घर 'सौभाग्य' में रखा. सरगुन और रवि की पार्टी में टीवी से लेकर फिल्मी सितारों तक ने शिरकत की. पढ़िए पूरी खबर

12:22 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'शार्क टैंक 5' के पैनल में स्किन केयर प्रोडक्ट के फाउंडर मोहित यादव की एंट्री

टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंक' का 5वां सीजन जल्द ही आने वाला है. इसके पैनल में मोहित यादव की एंट्री हुई है, जो कि एक स्किन केयर प्रोडक्ट के फाउंडर हैं.

12:20 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शाहरुख ने सलमान खान को दिया जवाब

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने रियाद में जॉय फोरम 2025 में एक बार फिर से शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड के तीनों खान्स ने मजेदार बातें भी की. चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा. पढ़िए पूरी खबर.

12:07 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: राजवीर जवंदा के लिए एमी विर्क का इमोशनल नोट

राजवीर जवंदा की याद में एमी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. एमी ने इसमें राजवीर को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा. सोशल मीडिया पर एमी की पोस्ट खूब वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/DP6WfcREUl6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=346758cc-8be1-432a-940c-8d18138dd7ed

11:20 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने अमाल को दी लास्ट वॉर्निंग

सलमान खान ने अमाल मलिक की सारी हेकड़ी निकाल दी. सलमान खान ने कहा, 'अमाल रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है. आपको क्या हक बनता है कि आप किसी की रोटी छीन लो. आपने फरहाना की मां को लेकर अपशब्द कहें हैं, क्या आपको लगता है कि ये सही है.' इस पर अमाल ने कहा कि मुझे गुस्सा आ गया था. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DP66SdeE1AP/?igsh=bGNkdXlhcXBhdGFs

10:31 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सोनाक्षी सिन्हा ने बताया 'जटाधारा' में कैसे बनीं धन पिशाचिनी

सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से फिल्म 'जटाधारा' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है, जिसमें वह भारी-भरकम सोने के गहने पहने हुए धन पिशाचिनी बनी हुई नजर आईं. पढ़िए पूरी खबर.

10:25 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: टीवी टीआरपी रिपोर्ट में टीवी सीरियल्स ने मचाई धूम

टीवी टीआरपी रिपोर्ट में 'अनुपमा' का नाम पहले नंबर पर बना हुआ है. दूसरे नंबर पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2', तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', चौथे नंबर पर लिस्ट में 'उड़ने की आशा- सपनों का सफर', पांचवें नंबर पर 'तुम से तुम तक', छठे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 7वें नंबर पर 'उड़ने की आशा', 8वें नंबर पर 'वसुधा', 9वें नंबर पर 'गंगा मां की बेटियां' और 10वें नंबर पर 'पति पत्नी और पंगा' का नाम शामिल है. पढ़िए पूरी खबर

09:56 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ऋषभ शेट्टी पहुंचे दुनिया के सबसे पुराने मुंडेश्वरी मंदिर

ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 की सक्सेस के बाद इन दिनों बिहार के पटना में हैं. बीते दिन ही उन्हें वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होते हुए देखा गया था. ऐसे में आज उन्हें बिहार के पटना में सबसे पुराने मंदिर में देखा गया. एक्टर को मुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन करते हुए देखा गया. यह मंदिर लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

09:21 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'जटाधारा' का ट्रेलर रिलीज, 'धन पिशाचिनी' बन छाईं सोनाक्षी सिन्हा

टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इसमें उनके साथ सुधीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर अहम भूमिका में हैं. भूत-पिशाच, काला जादू और लालच से भरी इस फिल्म को 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.पढ़िए पूरी खबर.

09:01 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: जटाधारा के ट्रेलर पर सोनाक्षी के पति जहीर ने किया रिएक्ट

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को देख सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. जहीर ने इंस्टा पर ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'मेरी पत्नी ने सभी को चौंका दिया है. मैंने हमेशा कहा है कि उसके अंदर थोड़ा शैतान भी है.'

https://www.instagram.com/reel/DP6OvukjCgw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b3b3035f-53ad-4561-9a80-3ca7416700ac

08:27 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवाली पार्टी में निया शर्मा का अलग स्वैग

एक्ट्रेस निया शर्मा दिवाली पार्टी में स्वैग से शामिल होती दिखाई दीं. येलो मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53 से उतरते हुए निया का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. व्हाइट कलर के चमकदार लहंगे में निया बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/DP675tHk1QQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3e1eecac-ba82-4532-b0ef-8d92b3a6df87

07:59 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'दंगल' फेम जायरा वसीम शादी के बंधन में बंधी

'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम 24 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ निकाह की फोटोज शेयर की हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने पति का चेहरा रिवील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DP6vlRYEiRz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f14a9767-d76a-460c-b515-fb17081b4679

07:44 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Dude की पहले दिन अच्छी शुरुआत

तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की लेटेस्ट मूवी Dude सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर Dude ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की. रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस मूवी को ओपनिंग डे पर ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

07:30 (IST) 18 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक को पिता ने लगाई फटकार

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आए. डब्बू ने अमाल को सबके सामने फटकार लगाई. इसके बाद अमाल फूट-फूटकर रोने लगे.

First published on: Oct 18, 2025 07:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.