Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ का 5वां सीजन जल्द ही आने वाला है. इसके पैनल में मोहित यादव की एंट्री हुई है, जो कि एक स्किन केयर प्रोडक्ट के फाउंडर हैं.
राजवीर जवंदा की याद में एमी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. एमी ने इसमें राजवीर को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा. सोशल मीडिया पर एमी की पोस्ट खूब वायरल हो रही है. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में घर में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच घमासान देखने को मिला. वहीं अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए और उन्होंने अमाल को जमकर फटकार लगाई है. पिता की डांट सुनकर अमाल फूट-फूटकर रोने लगे. इसके साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी देओल एक ऐसे एक्टर हैं जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं.
यह भी पढ़ें: Dude की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत, ओपनिंग डे पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कितनी पीछे?
वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में एक और साउथ फिल्म ने दस्तक दे दी है. इसका नाम है Dude. प्रदीप रंगनाथन की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म को कीर्तिस्वरन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी फूट-फूटकर भरा है. ऐसी ही मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.