ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं और Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने 17वें दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 506.25 करोड़ रुपये हो गई है.
Entertainment News in Hindi: डायरेक्टर आनंद एल रॉय फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी कर दिया गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. नेटफ्लिक्स की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की गई है. इसे 23 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. इसी के साथ ही नेटफ्लिक्स की ओर से शेफाली शाह की हिट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के सीजन 3 की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है, जिसे 13 नवंबर को स्ट्रीम किया जाएगा.
राजवीर जवंदा की याद में एमी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. एमी ने इसमें राजवीर को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा. सोशल मीडिया पर एमी की पोस्ट खूब वायरल हो रही है. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में घर में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच घमासान देखने को मिला. वहीं अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए और उन्होंने अमाल को जमकर फटकार लगाई है. पिता की डांट सुनकर अमाल फूट-फूटकर रोने लगे.
यह भी पढ़ें: Dude की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत, ओपनिंग डे पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कितनी पीछे?
वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में एक और साउथ फिल्म ने दस्तक दे दी है. इसका नाम है Dude. प्रदीप रंगनाथन की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म को कीर्तिस्वरन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी फूट-फूटकर भरा है. ऐसी ही मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.
Nia Sharma: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निया कैमरे के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं. निया का ये वीडियो दिवाली पार्टी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो व्हाइट कलर की ड्रेस में पहुंची थी. पढ़ें पूरी खबर...
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रश्मिका की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DP8_nqVk1SX/?img_index=4
Diwali 2025: दीवाली का त्योहार इस बार सितारों के लिए और भी खास होने वाला है. कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो इस बार अपने नए घर में इस त्योहार को मनाएंगे. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के स्टार्स के नाम इस लिस्ट में हैं. आइए जानते हैं... पढ़ें पूरी खबर...
Pankaj Dheer Prayer Meet: मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन हो चुका है. पंकज धीर ने महाभारत में करण का किरदार निभाया था. पंकज के इस किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी और वो घर-घर में मशहूर हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर...
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दीवानियत' का नया गाना रिलीज हो गया है. फिल्म के नए गाने का नाम 'हम बस तेरे हैं' है. ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
https://www.instagram.com/p/DP8-NXYkwcR/
Suhani Bhatnagar, Zaira Wasim: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की छोटी गीता-बबीता की रियल लाइफ की कहानी बेहद अलग रही. आज हम आपको सुहानी भटनागर और जायरा वसीम की रियल लाइफ के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं... पढ़ें पूरी खबर...
Manoj Bajpayee, Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. आज हम आपको मनोज बाजपेयी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जो साल 2003 का है. इसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
वेब सीरीज 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो आते ही छा गया है. इस ट्रेलर में एआई का बेहद शानदार यूज किया गया है. इस सीरीज को 25 अक्टूबर 2025 को जियो स्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा और स्टार प्लस पर 26 अक्टूबर को इसका प्रीमियर होगा.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सोनम पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DP8eGKqkY2D/?img_index=1
Netflix Trending Film: हाल ही में ओटीटी पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जो आते ही नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे... पढ़ें पूरी फिल्म...
They Call Him OG OTT Release Date: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि फिल्म के लिए अब और कितना इंतजार करना होगा? पढ़ें पूरी खबर...
डायरेक्टर आनंद एल रॉय फिल्म 'तेरे इश्क में' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी कर दिया गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
https://www.instagram.com/p/DP8qQeuk7LK/
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने प्री-दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वह साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लगीं.
https://www.instagram.com/p/DP8n74iE7rt/
दिवाली 2025 का जश्न शुरू हो गया है. इस खास मौके पर आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना रिलीज होते ही छा गया है, जिसमें वह मोनालिसा के पति और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं. पढ़िए पूरी खबर.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति का खुलासा हुआ है. उन्होंने बीते दिन ही बिहार चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल किया है. वह छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे. पढ़िए पूरी खबर.
पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. नेटफ्लिक्स की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की गई है. इसे 23 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.
https://www.instagram.com/p/DP8FuO9gFjl/?igsh=MXI4azF5NGJreGw0aQ%3D%3D
शेफाली शाह और राजेश तैलंग स्टारर सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का सीजन 3 की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स की ओर से इसका ऑफिशियली ऐलान किया गया है. सीरीज 13 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी.
https://www.instagram.com/p/DP8a19WADtc/?igsh=MWx0NG1pZDZwMDRiaQ%3D%3D
'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर इसका ऐलान किया है. पढ़िए पूरी खबर.
बीते दिन ही 'राइज एंड फॉल' का पहला सीजन खत्म हुआ. शो के विनर अर्जुन बिजलानी बने. ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट्स का री-यूनियन हुआ. सभी ने मिलकर पार्टी की. इस सेलिब्रेशन की फोटोज अहाना कुमरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और उन्हें इस जीत की बधाई भी दी.
https://www.instagram.com/p/DP79gxCEp9X/
आम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा को लेकर चर्चा जोरों पर है कि दोनों स्टार्स जल्द ही स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाले हैं. ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब दोनों को एक इवेंट में साथ में देखा गया. पढ़िए पूरी खबर.
पंजाबी इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस सरगुन मेहता और टीवी स्टार रवि दुबे ने दोस्तों को शानदार दिवाली पार्टी दी. रवि और सरगुन ने ये जश्न अपने नए घर 'सौभाग्य' में रखा. सरगुन और रवि की पार्टी में टीवी से लेकर फिल्मी सितारों तक ने शिरकत की. पढ़िए पूरी खबर
टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंक' का 5वां सीजन जल्द ही आने वाला है. इसके पैनल में मोहित यादव की एंट्री हुई है, जो कि एक स्किन केयर प्रोडक्ट के फाउंडर हैं.
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने रियाद में जॉय फोरम 2025 में एक बार फिर से शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड के तीनों खान्स ने मजेदार बातें भी की. चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा. पढ़िए पूरी खबर.
राजवीर जवंदा की याद में एमी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. एमी ने इसमें राजवीर को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा. सोशल मीडिया पर एमी की पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/DP6WfcREUl6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=346758cc-8be1-432a-940c-8d18138dd7ed
सलमान खान ने अमाल मलिक की सारी हेकड़ी निकाल दी. सलमान खान ने कहा, 'अमाल रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है. आपको क्या हक बनता है कि आप किसी की रोटी छीन लो. आपने फरहाना की मां को लेकर अपशब्द कहें हैं, क्या आपको लगता है कि ये सही है.' इस पर अमाल ने कहा कि मुझे गुस्सा आ गया था. पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/reel/DP66SdeE1AP/?igsh=bGNkdXlhcXBhdGFs
सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से फिल्म 'जटाधारा' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है, जिसमें वह भारी-भरकम सोने के गहने पहने हुए धन पिशाचिनी बनी हुई नजर आईं. पढ़िए पूरी खबर.
टीवी टीआरपी रिपोर्ट में 'अनुपमा' का नाम पहले नंबर पर बना हुआ है. दूसरे नंबर पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2', तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', चौथे नंबर पर लिस्ट में 'उड़ने की आशा- सपनों का सफर', पांचवें नंबर पर 'तुम से तुम तक', छठे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 7वें नंबर पर 'उड़ने की आशा', 8वें नंबर पर 'वसुधा', 9वें नंबर पर 'गंगा मां की बेटियां' और 10वें नंबर पर 'पति पत्नी और पंगा' का नाम शामिल है. पढ़िए पूरी खबर
ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 की सक्सेस के बाद इन दिनों बिहार के पटना में हैं. बीते दिन ही उन्हें वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होते हुए देखा गया था. ऐसे में आज उन्हें बिहार के पटना में सबसे पुराने मंदिर में देखा गया. एक्टर को मुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन करते हुए देखा गया. यह मंदिर लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इसमें उनके साथ सुधीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर अहम भूमिका में हैं. भूत-पिशाच, काला जादू और लालच से भरी इस फिल्म को 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.पढ़िए पूरी खबर.
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को देख सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. जहीर ने इंस्टा पर ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'मेरी पत्नी ने सभी को चौंका दिया है. मैंने हमेशा कहा है कि उसके अंदर थोड़ा शैतान भी है.'
https://www.instagram.com/reel/DP6OvukjCgw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b3b3035f-53ad-4561-9a80-3ca7416700ac
एक्ट्रेस निया शर्मा दिवाली पार्टी में स्वैग से शामिल होती दिखाई दीं. येलो मर्सिडीज-एएमजी सीएलई 53 से उतरते हुए निया का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. व्हाइट कलर के चमकदार लहंगे में निया बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DP675tHk1QQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3e1eecac-ba82-4532-b0ef-8d92b3a6df87
'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम 24 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ निकाह की फोटोज शेयर की हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने पति का चेहरा रिवील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/p/DP6vlRYEiRz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f14a9767-d76a-460c-b515-fb17081b4679
तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की लेटेस्ट मूवी Dude सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर Dude ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की. रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस मूवी को ओपनिंग डे पर ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आए. डब्बू ने अमाल को सबके सामने फटकार लगाई. इसके बाद अमाल फूट-फूटकर रोने लगे.
#weekendkavaar FULL PROMO: Salman BASHED Malti, Amaal, and Shehbaaz 🔥 pic.twitter.com/l734XSd0Vy
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 17, 2025










