---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले फरहान अख्तर, सामने आया पोस्ट

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 23:47
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Dharmendra Latest News LIVE: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. आज सुबह एक्टर अचानक अपने घर में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत सही है और वो घर पर भी आ गए हैं.

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. इसमें बिग बॉस के घर में लाइव ऑडियंस नजर आएगी. फैंस ही फैसला करेंगे कि कौन घर का नया कैप्टन बनेगा. वहीं जिस सदस्य को सबसे कम वोट्स मिलेंगे वो घर से सीधा-सीधा बेघर हो जाएगा. बीते दिन घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच राजनीति देखने को मिली. जहां घरवालों को 2 टीम्स में बांट दिया गया. इसके साथ ही आज बॉलीवुड के ‘गब्बर’ यानी अमजद खान की बर्थ एनिवर्सरी है. ‘शोले’ फिल्म में ‘गब्बर’ बन ऑडियंस का दिल जीतने वाले अमजद खान भले ही आज हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी फिल्में उनके फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dharmendra हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, जिंदगी की जंग लड़कर घर वापस लौटे हीमैन

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. धर्मेंद्र से अस्पताल में सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे सुपरस्टार भी मिलने पहुंचे थे. यामी गौतम की ‘हक’ और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. ‘हक’ ने 5वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की. भारत में ‘हक’ ने 11.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.75 करोड़ कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही ‘द गर्लफ्रेंड’ ने पांचवें दिन 80 लाख की कमाई की. भारत में फिल्म का आंकड़ा 8.03 करोड़ और वर्ल्डवाइड 11.1 करोड़ हो गया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए. 

---विज्ञापन---
23:46 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: फरहान अख्तर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फरहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फोटो में कई और भी लोग नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए फरहान ने लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/DQ9YZCPArYc/?img_index=1

23:05 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Dharmendra और Hema Malini की उम्र में कितना फासला? प्यार के लिए तोड़ी थी धर्म की बेड़ियां

Dharmendra, Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बेहद पॉपुलर है. दोनों एक-दूसरे से खूब प्यार करते हैं. इस बीच अब दोनों के बीच कितनी उम्र का फासला है. आइए जानते हैं... पढ़ें पूरी खबर...

22:13 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Hema Malini को नहीं मिलेगा Dharmendra की प्रॉपर्टी का कोई हिस्सा, आखिर क्या है वजह?

Hema Malini, Dharmendra: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की दो शादी हुई हैं. एक्टर की पहली वाइफ का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी वाइफ का नाम हेमा मालिनी है. हीमैन ने हेमा से प्रकाश को बिना तलाक दिए शादी की थी. पढ़ें पूरी खबर...

21:33 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘ना सनी, ना बॉबी…’, अपनी बॉयोपिक में किस एक्टर का देखना चाहते हैं Dharmendra?

Dharmendra Biopic: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और सलमान खान का रिश्ता बेहद गहरा है. सलमान खान दिग्गज अभिनेता को अपने पिता के समान मानते हैं. जैसे ही सलमान को पता लगा कि हीमैन अस्पताल में हैं, तो वो तुरंत पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

20:56 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'से हेलो टू...', एसएस राजामौली की फिल्म से Priyanka Chopra का लुक आया सामने

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एसएस राजामौली की फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. इस लुक में देसी गर्ल ने साड़ी पहनी है और उनके हाथ में गन नजर आ रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वो दिखने से कहीं बढ़कर है, मंदाकिनी को हेलो बोले.

https://www.instagram.com/p/DQ9YjXwDYjF/?igsh=ZGxhajR5dGo3d3lk

20:04 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Aamir Khan की वो हीरोइन, जो बनना चाहती थीं IAS, फिर आदर्श बहू बन घर-घर में हुईं मशहूर

Popular Actress: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो ना सिर्फ टीवी पर मशहूर हुईं बल्कि फिल्मों आते ही वो बड़े पर्दे पर भी छा गईं. आइए जानते हैं इनके बारे में... पढ़ें पूरी खबर...

19:26 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Dharmendra का हाल जानने पहुंचे Amitabh Bachchan, सामने आया बिग बी का वीडियो

Dharmendra Latest News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ घर पर हैं. अब घर पर ही एक्टर का इलाज किया जाएगा. इस बीच अब बिग भी एक्टर का हाल लेने के लिए पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

18:55 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: शादी की 'एक्‍सपायरी डेट' होनी चाहिए, काजोल ने ये क्या कहा?

टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्व‍िंकल' में काजोल ने 'क्या शादी की एक एक्सपायरी डेट और इसमें रिन्यूअल का ऑप्‍शन होना चाहिए?' वाले ऑप्शन को चुना और वो ग्रीन जोन में चली गईं.

18:51 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘उनके लिए…’, अस्पताल से Dharmendra के घर आने के बाद आया डॉक्टर का रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Dharmendra Health Update: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के जल्दी ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है. इस बीच डॉक्टर ने अभिनेता का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर...

17:57 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Prem Chopra को हॉस्पिटल में किसकी चिंता सताई? दामाद बोले- उन्हें बहुत टेंशन…

Prem Chopra: बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा अस्पताल में हैं और फैंस उनके जल्दी डिस्चार्ज की दुआ कर रहे हैं. इस बीच अब प्रेम का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आ गया है. आइए जानते हैं कि अब एक्टर की हालत कैसी है? पढ़ें पूरी खबर...

17:16 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: काजोल ने फिल्म बाजीगर से फोटोज की शेयर

अभिनेत्री काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'बाजीगर' के 32 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में काजोल ने दो फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है कि बाजीगर के 32 साल पूरे, एक कहानी, एक अध्याय, एक जर्नी, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी.

https://www.instagram.com/p/DQ84BN6gqoy/?img_index=2

16:30 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Govinda को हॉस्पिटल से मिला डिस्चार्ज, सामने आया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Govinda Latest Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. अभिनेता ने बाहर आते ही लोगों को सलाह भी दी है. साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र के घर जाने पर भी खुशी जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

16:01 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Dharmendra का हाल लेने पहुंची काजोल, सामने आया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को अभिनेता धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट किया गया. काजोल अभिनेता की तबीयत का हाल लेने के लिए उनके घर पहुंची है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

https://www.instagram.com/p/DQ882zBjM_f/

15:28 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: आर्यन खान को बहन ने दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया पोस्ट

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में सुहाना ने आर्यन के साथ फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे, लव यू मोस्ट.

14:55 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: दिशा परमार के बर्थडे की रील वायरल

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. इस रील के कैप्शन में एक्ट्रेस ने 'हैप्पी बर्थडे टू मी' लिखा. वहीं इस वीडियो में दिशा के साथ वेदिका भंडारी भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DQ7JZgsjFBQ/?hl=en

14:42 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. आज सुबह एक्टर अचानक अपने घर में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत सही है और वो घर पर भी आ गए हैं.

14:26 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया का डांस वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया हाल ही में उदयपुर में शादी अटैंड कर रहे हैं. शादी से दोनों का एक डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों 'जिंगाट' गाने पर डांस कर रहे हैं. इसके साथ ही राहुल वैद्य इस गाने को गाते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DQ67MPnCPUI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=794652f7-d1b8-42a9-b09c-4c5b763b7a57

13:54 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: गोविंदा के एडमिट होने से पहले सुनीता आहूजा का वीडिया वायरल

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो गोविंदा के एडमिट होने से पहले का है. इसमें सुनीता आहूजा धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. सुनीता ने कहा कि पंजाबी लोग कभी हार नहीं मानते हैं.

https://www.instagram.com/reel/DQ8MvLViPWN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2266140f-e897-4352-8eb6-85262687a86a

13:15 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: चर्चाओं में आई गोविंदा की नेटवर्थ

गोविंदा खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच एक्टर की नेटवर्थ भी चर्चाओं में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/C5-wGGvMuuQ/?img_index=1

12:44 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र के घर के बाहर फैन हुआ इमोशनल, वीडियो वायरल

धर्मेंद्र के घर के बाहर से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हीमैन का फैन हाथों में उनकी फोटो पकड़े हुए इमोशनल होता दिखाई दे रहा है. फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DQ8Y_RfiBZp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=32ba5ec3-358a-4ede-982b-677d1cce82f7

12:07 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र की हेल्थ पर क्या बोलीं हिना खान?

धर्मेंद्र की हेल्थ पर हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बयान दिया है. हिना ने कहा कि वो एकदम स्वस्थ हैं और एकदम फिट हैं. वो बिल्कुल ठीक हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DQ685rHkydB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=509505e5-5f12-495e-bea3-91973e281fec

11:45 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' से बाहर आकर अभिषेक बजाज ने अशनूर संग रिश्ते पर की बात

'बिग बॉस 19' से अभिषेक बजाज एविक्ट हो गए हैं. वहीं घर से बाहर आकर अभिषेक ने अशनूर संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा है कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. वहीं अभिषेक के बाहर होने से अशनूर भी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/DQlbC39jDD0/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1b398176-fb16-4730-9ec3-8a7ee2fffd09

11:13 (IST) 12 Nov 2025
Govinda Health Update LIVE: गोविंदा की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट

अचानक बेहोश होने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब एक्टर की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से जांच करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DLHPg2xhiGN/

10:22 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' के कैप्टेंसी टास्क में हुआ खेला

'बिग बॉस 19' के कैप्टेंसी टास्क में खेला देखने को मिला. गौरव खन्ना के कैप्टन बनने के बाद भी उनसे कैप्टेंसी की गद्दी छिन गई है. अब गौरव के बाद किसी और सदस्य को कैप्टेंसी मिल गई है. पढ़िए पूरी खबर

10:02 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी से जाह्नवी और शिखर की फोटो वायरल

बोनी कपूर ने बीते दिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना 70वां जन्मदिन मनाया. पार्टी से जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ कॉजी पोज देते हुए फोटो क्लिक करवा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQ7S7lkiDtW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=166e6e42-39a8-4ea7-b8b1-e1a2a19f7d5e

09:34 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस Sally Kirkland का हुआ निधन

हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 84 की उम्र में अंतिम सांस ली है. सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर सुनकर फैंस भी शॉक्ड हैं. पढ़िए पूरी खबर

08:54 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'हक' और 'द गर्लफ्रेंड' ने कितनी की कमाई?

'हक' ने 5वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की. भारत में 'हक' ने 11.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 15.75 करोड़ कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही 'द गर्लफ्रेंड' ने पांचवें दिन 80 लाख की कमाई की. भारत में फिल्म का आंकड़ा 8.03 करोड़ और वर्ल्डवाइड 11.1 करोड़ हो गया है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DQL63K2jLE1/?hl=en

08:32 (IST) 12 Nov 2025
Dharmendra Health Updates LIVE: धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी

धर्मेंद्र जिंदगी की जंग जीतकर अस्पताल से वापस घर आ गए हैं. पीटीआई के मुताबिक एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ घर वापस लौटकर आए हैं. पढ़िए पूरी खबर

07:58 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे आमिर खान

धर्मेंद्र के हाल-चाल जानने के लिए बॉलीवुड सितारों का भी अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ है. सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा के बाद अब आमिर खान भी हीमैन का हेल्थ अपडेट लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. इस दौरान आमिर खान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी नजर आईं. पढ़िए पूरी खबर

07:41 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: गोविंदा हुए अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. एक्टर अचानक अपने घर में बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक्टर के कई सारे मेडिकल टेस्ट भी कराए गए हैं और अब वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. पढ़िए पूरी खबर

07:00 (IST) 12 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' के घर में फैंस की एंट्री

बिग बॉस के घर में लाइव ऑडियंस नजर आएगी. फैंस ही फैसला करेंगे कि कौन घर का नया कैप्टन बनेगा. वहीं जिस सदस्य को सबसे कम वोट्स मिलेंगे वो घर से सीधा-सीधा बेघर हो जाएगा. बीते दिन घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच राजनीति देखने को मिली.

22:30 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News: अस्पताल से निकलते हुए इमोशनल दिखे Bobby Deol, छुपाया चेहरा, हॉस्पिटल में एडमिट हैं पिता Dharmendra

Dharmendra Latest News: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के जल्दी ठीक होने की पूरा देश दुआ कर रहा है. इस बीच अब बॉबी देओल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बॉबी परेशान और इमोशनल नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

22:29 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: इस वीक कौन जाएगा घर से बाहर, Bigg Boss 19 में कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते फरहाना भट्ट, कुनिका, तान्या, मालती, शहबाज, प्रणीत, अशनूर और अमाल मलिक को नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा गौरव खन्ना को घर का नया कैप्टन बनाया गया है. देखने वाली बात होगी कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कौन-कौन घर से बाहर जाएगा?

https://x.com/BB24x7_/status/1988270494995673473?s=20

22:18 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News: ‘धरम जी की कोई टीम नहीं, फिर कहां से…’, Dharmendra की झूठी मौत की रूमर्स पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, कही ये बात

Dharmendra, Shatrughan Sinha: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की झूठी मौत की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा का गुस्सा फूटा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि उनकी कोई टीम नहीं है, तो कहां ये खबरें आईं? पढ़ें पूरी खबर...

21:31 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News: हीमैन का हाल लेने अस्पताल पहुंचे Aamir Khan, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों धर्मेंद्र का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQ61ohpgXLv/?next=%2F

20:25 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘चेहरे पर मायूसी…’, Dharmendra के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार दिखीं Hema Malini-Isha Deol

Dharmendra Latest News: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के लिए हर कोई जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. दिग्गज अभिनेता अभी भी अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच हेमा और ईशा साथ नजर आई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

19:35 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘कंफ्यूजन है, अभी…’, Karishma Tanna ने Dharmendra की हेल्थ पर क्या कहा?

Dharmendra Latest News: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर धर्मेंद्र के लिए हर कोई इस वक्त दुआ कर रहा है. सभी एक्टर के जल्दी ठीक होने को लेकर प्रार्थना करने में लगे है. पढ़ें पूरी खबर...

18:54 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: तय समय पर रिलीज नहीं होगा Dhurandhar का ट्रेलर

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर अपने तय समय पर रिलीज नहीं किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया गया है. दिल्ली ब्लास्ट के बाद मेकर्स ने ये फैसला लिया है. इसके अलावा धर्मेंद्र की हालत को देखते हुए भी इसे पोस्टपोन किया गया है.

18:52 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Ajith Kumar के घर को बम से उड़ाने की धमकी सच या झूठ, पुलिस की जांच में क्या आया सामने?

Ajith Kumar: अभिनेता अजित कुमार के तिरुवनमयूर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया था. हालांकि, पुलिस की जांच में ये धमकी फर्जी निकली है. मामले में आगे की जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

18:04 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे अकबर खान

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस वक्त अस्पताल में हैं. एक्टर का हाल लेने के लिए निर्माता-निर्देशक अकबर खान उनके घर परिवार से मिलने पहुंचे हैं.

17:18 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: जिस होटल में ठहरीं पवन सिंह की वाइफ, उस पर पड़ी छापेमारी, Jyoti Singh ने लगाए ये आरोप

Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह एक तरफ चुनाव, तो दूसरी ओर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. ज्योति सिंह को लेकर कुछ ना कुछ नया सुनने में आता ही रहता है. पढ़ें पूरी खबर...

16:35 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News LIVE: Dharmendra के घर के बाहर हुई बैरिकेडिंग, लोगों की बढ़ी चिंता, फैंस ने क्या-क्या कहा?

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है. सभी एक्टर के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ मांग रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो फैंस की टेंशन बढ़ा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

15:53 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: गिरने के बाद कैसी है Jeetendra की हालत?

बीते दिन एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिनेता जितेंद्र गिर गए थे. अब तुषार कपूर ने जितेंद्र का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं और वो बस गिर गए थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

15:17 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News LIVE: Dharmendra की हालत को देख इवेंट कैंसिल

आज मंगलवार को मुंबई में होने वाले अमेजन म्यूजिक के एल्बम "तेरे इश्क में" के लॉन्च इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. फिल्म की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अभिनेता धर्मेंद्र जी की चिंताजनक हालत को देखते हुए हमने आज के इवेंट को कैंसिल करने का फैसला किया है.

14:35 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: थिएटर्स में छाने के बाद OTT पर ट्रेंड हो रही 'लोका चैप्टर 1'

कल्याणी प्रियदर्शन की लेटेस्ट फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद जियो हॉटस्टार पर भी ट्रेंड कर रही है. आप भी इस फिल्म को वीकेंड पर देख सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर

14:08 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News LIVE: धर्मेंद्र के निधन की खबरों की IFTDA ने की कड़ी निंदा

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों की भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ ने कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही IFTDA ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों को ना फैलाने की गुजारिश भी की है. साथ ही यूजर्स को भी जिम्मेदारी से काम करने के लिए कहा है.

13:16 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में हुआ मिड-विक एविक्शन

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में मिड-विक एविक्शन देखने को मिलने वाला है. मृदुल तिवारी लाखों फॉलोअर्स के बाद भी बेघर होने वाले हैं.

12:29 (IST) 11 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन के निधन की फैली झूठी खबर

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के बाद अब हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जैकी चैन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

12:00 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News LIVE: रवि किशन और जावेद अख्तर ने भी शेयर किया था ट्वीट

धर्मेंद्र के निधन की खबरें फैलते ही रवि किशन और जावेद अख्तर ने भी पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया था. वहीं जब हेमा मालिनी और ईशा देओल ने पोस्ट शेयर कर निधन की खबरों को झूठा बताया, तब रवि किशन और जावेद अख्तर ने पोस्ट डिलीट कर दिया.

11:32 (IST) 11 Nov 2025
Dharmendra Latest News: राजनाथ सिंह ने भी डिलीट किया ट्वीट

धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया था. हालांकि अब राजनाथ सिंह ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

First published on: Nov 11, 2025 07:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.