धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर
Dharmendra Death Latest Live Updates: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं अब एक्टर का निधन हो गया है. इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बीती रात धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल में सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे सुपरस्टार भी मिलने पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: हिंदी ही नहीं पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी किया काम, बॉलीवुड के हीमैन का सिनेमा में गहरा योगदान
वहीं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के एविक्शन के बाद अब घर में कैप्टेंसी को लेकर राजनीति देखने को मिल रही है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों को 2 टीम्स में बांट दिया गया है. वहीं आज मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके डायरेक्शन में बनी सबसे बड़ी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ है. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था, वहीं इसके लीड रोल में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर ही नजर आए थे. आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म कहा जाता है.
मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके डायरेक्शन में बनी सबसे बड़ी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' है. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था, वहीं इसके लीड रोल में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर ही नजर आए थे. आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म कहा जाता है.
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के एविक्शन के बाद अब घर में कैप्टेंसी को लेकर राजनीति देखने को मिल रही है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों को 2 टीम्स में बांट दिया गया है.
Captaincy Task Promo: Ghar mein hua Political Theme Task pic.twitter.com/WP9cFsfxxh
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 10, 2025
मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं उनके निधन की अफवाहें भी तेजी से वायरल हो गई थी. अब सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा है कि धर्मेंद्र फिलहाल स्टेबल हैं. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर निधन की झूठी अफवाहें ना फैलाएं.
https://www.instagram.com/p/DQ4VH1oiMi0/?utm_source=ig_embed&ig_rid=61188012-7ef6-4af2-91b1-fb5324f61b27










