---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: Thalapathy Vijay के घर में घुसा अज्ञात शख्स, TVK नेता की सुरक्षा में चूक का मामला आया सामने

एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको हर छोटी से छोटी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. तो चलिए जानते हैं कहां क्या चल रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 19, 2025 12:49
Entertainment News in Hindi Live
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की ताजा खबरें यहां पढ़ें. (Photo Credit- Social Media)

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सभी चटपटी गॉसिप्स लिए न्यूज 24 के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है. सभी लेटेस्ट फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो को लेकर डिटेल्स आपको यहां मिलने वाली हैं. साथ ही किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा? और कौन कहां घूम रहा है और किसके साथ? ये सब जानकारी भी यहां मौजूद हैं. सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ और ‘कंताराः चैप्टर 1’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ रहे हैं. चलिए एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के बारे में जानते हैं. 

---विज्ञापन---

13:39 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: शबाना आजमी को बहू ने दी जन्मदिन की बधाई

शबाना आजमी के लिए फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शबाना आजमी के हैप्पी मोमेंट्स शेयर करते हुए शिबानी ने लिखा, 'मेरी प्यारी सास और हमारे कार्टेल के डॉन को 75वां जन्मदिन मुबारक हो! आप हमेशा वाइल्ड, फ्री और साहस से भरपूर रहें! उम्मीद है कि ये साल भी उतना ही मैजिकल हो जितनी आप हैं. आपको ढेर सारा प्यार.'

https://www.instagram.com/p/DOxZvvvj7NQ/?img_index=5&igsh=c3Z5ZW04cnJlaWF3

13:17 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: शबाना आजमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए संजय कपूर ने शेयर किया खास वीडियो

शबाना आजमी को बर्थडे विश करते हुए एक्टर संजय कपूर ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें बॉलीवुड की ओरिजिनल क्वींस जश्न मानती हुई नजर आ रही हैं. शबाना आजमी के साथ रेखा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और उर्मिला मातोंडकर को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इन सभी ने अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा दी है.

https://www.instagram.com/reel/DOwS9_2iJ4o/?igsh=ZG1lMzh1cTh0bmJw

12:55 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: TVK नेता के घर में घुस आया अनजान शख्स

टीवीके के नेता थलापति विजय को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर के घर में कोई अज्ञात शख्स घुस आया. इससे उनकी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. ये मामला काफी संगीन लग रहा है.

12:14 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: ग्रैमी विजेता सिंगर ब्रेट जेम्स का विमान हादसे में निधन

सिंगर ब्रेट जेम्स इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. 18 सितंबर को जिस विमान में थे वो नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में क्रैश हो गया. तुरंत ही प्लेन ने आग पकड़ ली और प्लेन में मौजूद तीनों लोग इस हादसे का शिकार हो गए. कोई भी इस घटना में बच नहीं पाया.

12:00 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 'कंताराः चैप्टर 1' IMAX में हुई शूट

'कंताराः चैप्टर 1' का कुछ हिस्सा IMAX और PXL फॉर्मेट में शूट किया गया है. अब IMAX पर इस फिल्म को देखना एकदम अलग एक्सपीरियंस होने वाला है. 'कंतारा: चैप्टर 1' हॉम्बले की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्म्स में से एक है.

https://www.instagram.com/p/DOvxnDZklzk/?hl=en&img_index=1

11:37 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सलमान खान के 45 दिनों में कर ली 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग

सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म के शूट के लिए बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार स्किप कर दिया था. अब खबर आई है कि भाईजान ने सिर्फ 45 दिनों में 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग खत्म कर दी है. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ खास वीडियो भी शेयर किए हैं. एक्शन और देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में सलमान खान नए अवतार में नजर आने वाले हैं.

First published on: Sep 19, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.