---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News : ‘निशांची’ या ‘अजेय’… ओपनिंग डे पर किसका कैसा हाल? Jolly LLB 3 के खाते में इतने नोट

एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको हर छोटी से छोटी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. तो चलिए जानते हैं कहां क्या चल रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 20, 2025 06:45
Entertainment News in Hindi Live
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की ताजा खबरें यहां पढ़ें. (Photo Credit- Social Media)

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सभी चटपटी गॉसिप्स लिए न्यूज 24 के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है. सभी लेटेस्ट फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो को लेकर डिटेल्स आपको यहां मिलने वाली हैं. साथ ही किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा? और कौन कहां घूम रहा है और किसके साथ? ये सब जानकारी भी यहां मौजूद हैं. सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ और ‘कंताराः चैप्टर 1’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ रहे हैं. चलिए एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के बारे में जानते हैं. 

---विज्ञापन---

22:36 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: एक साथ रिलीज हुई 3 फिल्में, 'निशांची', 'अजेय' और Jolly LLB 3, जानें कलेक्शन

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 'अजेय' और 'निशांची' भी रिलीज हुई. इन तीनों फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो 'जॉली एलएलबी 3' ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, 'निशांची' सिर्फ 27 लाख रुपये का कारोबार कर पाई है और 'अजेय' के खाते में 21 लाख रुपये आए हैं. 'निशांची' और 'अजेय' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही बुरा हाल है.

22:13 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 'होमबाउंड' को लेकर जान्हवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, Oscars 2026 में भारत का मान बढ़ाएगी फिल्म

जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 में भारत का मान बढ़ाएगी. अब जान्हवी कपूर ने फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DOyWSPckupk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

21:57 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ का ग्लोइंग लुक, नहीं देखा तो यहां देखें

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में नताशा ने अपने लेटेस्ट फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए नताशा ने इसके कैप्शन में लिखा है 'ग्लो'. हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ के फोटो में देखा जा सकता है कि वो सच में ग्लो कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DOyeVoqk5Hh/?next=%2F

21:30 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Bigg Boss 19 पर लेटेस्ट अपडेट, किस पर फूटा सलमान का गुस्सा?

बिग बॉस 19 से लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट वीकेंड के वार से है. शो में सलमान खान ने टास्क के दौरान अभिषेक बजाज को उनके बिहेवियर के लिए खूब लताड़ लगाई.

https://x.com/BBossLivefeed/status/1969049476586225825

21:03 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: जान्हवी कपूर ने गुरु रंधावा और वरुण धवन संग दिया पोज, फैंस ने लुटाया प्यार

गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सिंगर के साथ जान्हवी कपूर और वरुण धवन नजर आ रहे हैं. फोटो में जान्हवी कपूर, गुरु और वरुण धवन के साथ पोज दे रही है.

https://www.instagram.com/p/DOySnFDjO0B/?img_index=1

20:38 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Surbhi Jyoti ने ट्रेडिशनल लुक में दिखाया ग्लैमर, एक्ट्रेस की फोटोज के कायल हुए फैंस

सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक में शानदार ग्लैमर दिखाया है. सुरभि की फोटोज देखने के बाद फैंस ने उनपर जमकर प्यार लुटाया है.

https://www.instagram.com/p/DOyWVfbk5O1/?next=%2F&img_index=4

20:10 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Oscars 2026 में होगा इस भारतीय फिल्म का जलवा, बढ़ेगा देश का मान

ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 में भारत का मान बढ़ाने के लिए तैयार है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है.

https://www.instagram.com/p/DOyQvH5CB0j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

19:46 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Avneet Kaur ने 'बोल कफारा' पर किया शानदार डांस, देखें वीडियो

अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अवनीत 'बोल कफारा' गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अवनीत ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DOySqmjjHog/?next=%2F

19:22 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: जुबीन गर्ग के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, लिखी ये बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुबीन गर्ग के निधन पर शोक जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. पीएम ने लिखा कि मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं, उन्हें संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनकी प्रस्तुतियां सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

https://x.com/narendramodi/status/1969011616575349034

18:58 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Edin Rose का लेटेस्ट लुक देखा क्या? नहीं तो यहां देखें

ईडन रोज ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. शाइनिंग आउटफिट में ईडन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ईडन की फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DOyKyTbCMu3/?next=%2F&img_index=11

18:21 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Jr NTR के साथ हादसा, फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. खबर के सामने आने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं. हालांकि, अभिनेता की टीम ने साफ किया है कि एक्टर को मामूली चोट आई है और उन्हें कुछ हफ्तों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है.

https://x.com/Chandu090427/status/1969013995907821891

18:02 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: जुबीन गर्ग के निधन पर जुबीन नौटियाल ने जताया दुख, शेयर किया पोस्ट

जुबीन गर्ग के निधन पर जुबीन नौटियाल ने दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सिंगर ने जुबीन की फोटो शेयर की है. साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है. जुबीन ने लिखा कि जुबीन गर्ग- (18.11.1972 - 19.09.2025) आपका म्यूजिक हमेशा हमारे दिलों में गूंजता रहेगा. एक सच्ची प्रतिभा बहुत जल्दी चली गई. परिवार के प्रति संवेदनाएं, शिव शिव शिव

https://www.instagram.com/p/DOx8ZCFicc3/

17:55 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Isha Koppikar ने पैप्स के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें वीडियो

ईशा कोप्पिकर का आज 19 सितंबर को जन्मदिन है. एक्ट्रेस बेहद खुश है और अपना बर्थडे मना रही हैं. हाल ही में ईशा कोप्पिकर ने पैपराजी से संग अपना जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

https://www.instagram.com/p/DOyHHK9DY5L/?next=%2F

17:28 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई Rubina Dilaik

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने ये फोटोज 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह से शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/DOxqyt5DYsa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

16:37 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सिंगर के निधन पर असम के CM Himanta Biswa Sarma ने जताया दुख

असम के चीफ मिनिस्टर सिंगर जुबिन गर्ग के निधन पर शोक मना रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, 'आज असम ने अपना एक फेवरेट बेटा खो दिया. जुबिन असम के लिए क्या थे इसका बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वो बहुत जल्दी चले गए, ये जाने की उम्र नहीं थी. वो मैजिकल आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है. शब्दों से परे दुखद है! आराम करो, जुबिन! आप हमेशा असम के फेवरेट रॉकस्टार रहेंगे.'

15:54 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सिंगर जुबिन गर्ग के निधन पर असम के कैबिनेट मंत्री ने जताया दुख

असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सिंगर जुबिन गर्ग के निधन पर दुख जाहिर करते हुए X हैंडल से पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'जुबिन गर्ग के अचानक हुए निधन से बेहद दुखी हूं. असम ने सिर्फ एक आवाज नहीं खोई, बल्कि एक दिल की धड़कन खो दी है. वो असम की शान और देश का गौरव थे, जिनके गानों ने हमारे कल्चर, हमारे इमोशंस और हमारी भावना को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया. उनके जाने से एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा नहीं जा सकेगा. उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहे.'

15:40 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सिंगर जुबिन गर्ग का हादसे में निधन

असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत हो गई है. 52 साल की उम्र में सिंगर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए. स्कूबा डाइविंग करते हुए जुबीन गर्ग के साथ हादसा हुआ और उन्हें फौरन सिंगापुर पुलिस ने समुद्र से बचाया और अस्पताल में भर्ती करवा दिया. सिंगर को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सिंगापूर के लोकल अस्पताल में पहुंचाया गया था. डॉक्टरों ने ने उन्हें ICU में रखा लेकिन उनकी जान बच नहीं पाई. अब सिंगर के निधन से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.

15:11 (IST) 19 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: गौरव खन्ना और बसीर अली ने एक-दूसरे पर कसे तंज

'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. टास्क में पार्टिसिपेट न करने पर बसीर अली लगातार गौरव खन्ना पर ना सिर्फ सवाल उठा रहे हैं, बल्कि उन्हें ताने भी मार रहे हैं. अब गौरव ने बसीर को मुहतोड़ जवाब दिए हैं, जिसके बाद बसीर का कहना है कि उन्होंने गौरव का ये रूप पहले नहीं देखा था. साथ ही वो कहते हैं कि जहां मसल दिखाने हैं वो वहां मसल दिखाएंगे और जहां मसलना है वहां मसल ही देंगे.'

https://www.instagram.com/p/DOxfnmQEbim/

14:49 (IST) 19 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: इस वीकेंड का वार पर कौन होंगे स्पेशल गेस्ट?

'बिग बॉस 19' के इस वीकेंड का वार पर काजोल, जिशु सेनगुप्ता और उर्फी जावेद सलमान खान के गेस्ट बनकर शो में शामिल होंगे. इस दौरान घर में एक टास्क भी करवाया जाएगा, जिसमें घरवालों को एक-दूसरे के चेहरों पर काला पेंट लगाना होगा. इस टास्क में काफी मनमुटाव हो सकते हैं.

14:04 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: रजनीकांत को प्राइम वीडियो ने दिया खास ट्रिब्यूट

आज प्राइम वीडियो ने सुपरस्टार रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर खास ट्रिब्यूट दिया है. 'कूली' के लॉन्च के साथ एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में डायरेक्टर लोकेश कनगराज और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध भी देखे जा सकते हैं. रजनीकांत के आइकॉनिक स्टाइल और फैंस के साथ गहरे कनेक्शन को इस वीडियो में देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DOxhx0ciA5J/

13:39 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: शबाना आजमी को बहू ने दी जन्मदिन की बधाई

शबाना आजमी के लिए फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शबाना आजमी के हैप्पी मोमेंट्स शेयर करते हुए शिबानी ने लिखा, 'मेरी प्यारी सास और हमारे कार्टेल के डॉन को 75वां जन्मदिन मुबारक हो! आप हमेशा वाइल्ड, फ्री और साहस से भरपूर रहें! उम्मीद है कि ये साल भी उतना ही मैजिकल हो जितनी आप हैं. आपको ढेर सारा प्यार.'

https://www.instagram.com/p/DOxZvvvj7NQ/?img_index=5&igsh=c3Z5ZW04cnJlaWF3

13:17 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: शबाना आजमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए संजय कपूर ने शेयर किया खास वीडियो

शबाना आजमी को बर्थडे विश करते हुए एक्टर संजय कपूर ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें बॉलीवुड की ओरिजिनल क्वींस जश्न मानती हुई नजर आ रही हैं. शबाना आजमी के साथ रेखा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और उर्मिला मातोंडकर को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इन सभी ने अपने डांस से फ्लोर पर आग लगा दी है.

https://www.instagram.com/reel/DOwS9_2iJ4o/?igsh=ZG1lMzh1cTh0bmJw

12:55 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: TVK नेता के घर में घुस आया अनजान शख्स

टीवीके के नेता थलापति विजय को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर के घर में कोई अज्ञात शख्स घुस आया. इससे उनकी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. ये मामला काफी संगीन लग रहा है.

12:14 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: ग्रैमी विजेता सिंगर ब्रेट जेम्स का विमान हादसे में निधन

सिंगर ब्रेट जेम्स इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. 18 सितंबर को जिस विमान में थे वो नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में क्रैश हो गया. तुरंत ही प्लेन ने आग पकड़ ली और प्लेन में मौजूद तीनों लोग इस हादसे का शिकार हो गए. कोई भी इस घटना में बच नहीं पाया.

12:00 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 'कंताराः चैप्टर 1' IMAX में हुई शूट

'कंताराः चैप्टर 1' का कुछ हिस्सा IMAX और PXL फॉर्मेट में शूट किया गया है. अब IMAX पर इस फिल्म को देखना एकदम अलग एक्सपीरियंस होने वाला है. 'कंतारा: चैप्टर 1' हॉम्बले की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्म्स में से एक है.

https://www.instagram.com/p/DOvxnDZklzk/?hl=en&img_index=1

11:37 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सलमान खान के 45 दिनों में कर ली 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग

सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म के शूट के लिए बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार स्किप कर दिया था. अब खबर आई है कि भाईजान ने सिर्फ 45 दिनों में 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग खत्म कर दी है. डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ खास वीडियो भी शेयर किए हैं. एक्शन और देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में सलमान खान नए अवतार में नजर आने वाले हैं.

First published on: Sep 19, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.