शबाना आजमी के लिए फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शबाना आजमी के हैप्पी मोमेंट्स शेयर करते हुए शिबानी ने लिखा, 'मेरी प्यारी सास और हमारे कार्टेल के डॉन को 75वां जन्मदिन मुबारक हो! आप हमेशा वाइल्ड, फ्री और साहस से भरपूर रहें! उम्मीद है कि ये साल भी उतना ही मैजिकल हो जितनी आप हैं. आपको ढेर सारा प्यार.'
https://www.instagram.com/p/DOxZvvvj7NQ/?img_index=5&igsh=c3Z5ZW04cnJlaWF3