मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल मलिक ने अपनी आवाज में शाहरुख खान की 'वीर जारा' मूवी का 'मैं यहां हूं' गाना गया. अमाल के गाने पर आकांक्षा और गौरव ने क्यूट डांस किया. डांस के दौरान दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. पढ़िए पूरी खबर
Entertainment News LIVE Update in Hindi: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें फरहाना भट्ट की मम्मी बिग बॉस के घर में नजर आईं. इस दौरान फरहाना की मम्मी ने अमाल मलिक को रोस्ट कर दिया. अमाल ने फरहाना की मम्मी को कहा कि आपकी बेटी की जुबान इतनी लंबी क्यों हैं, इस पर फरहाना की मम्मी ने जवाब देते हुए कहा कि आपसे कम है. फरहाना की मम्मी के साथ-साथ गौरव की पत्नी आकांक्षा भी घर में नजर आईं. इसके साथ ही मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 1996 में रिलीज हुई ‘दस्तक’ फिल्म से सुष्मिता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वहीं उनकी लिस्ट में ‘बीवी नंबर 1’, ‘आंखें’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘फिलहाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 की कमाई में 5वें दिन आया उछाल, जानें फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कितने छापे नोट
वहीं दूसरी ओर ‘दे दे प्यार दे 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. फिल्म ने 5वें दिन 5 करोड़ की कमाई की. मूवी ने भारत में अब तक 44 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 67.75 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.
'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें फरहाना भट्ट की मम्मी बिग बॉस के घर में नजर आईं. इस दौरान फरहाना की मम्मी ने अमाल मलिक को रोस्ट कर दिया. अमाल ने फरहाना की मम्मी को कहा कि आपकी बेटी की जुबान इतनी लंबी क्यों हैं, इस पर फरहाना की मम्मी ने जवाब देते हुए कहा कि आपसे कम है.
One of the heartfelt moments of the season - Farrhana Bhatt breaks down as she sees her mother ❤️pic.twitter.com/VYBlntVi6T
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 18, 2025
'दे दे प्यार दे 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. फिल्म ने 5वें दिन 5 करोड़ की कमाई की. मूवी ने भारत में अब तक 44 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 67.75 करोड़ की कमाई कर ली है. पढ़िए पूरी खबर
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 1996 में रिलीज हुई 'दस्तक' फिल्म से सुष्मिता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वहीं उनकी लिस्ट में 'बीवी नंबर 1', 'आंखें', 'मैं हूं ना', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'फिलहाल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/DMgxTvsCrhY/?img_index=1










