---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: कंगना रनौत ने किए बाबा सोमनाथ के दर्शन, 14 से 19 साल की उम्र तक, भाग्यश्री ने शेयर की अनसीन फोटोज

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने को मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 20, 2025 18:47
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 14 साल की उम्र से 19 साल तक की अनसीन फोटोज शेयर की है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें बाबा सोमनाथ के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ध्वजा अर्पित करने का सौभाग्य भी मिला.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रणित मोरे के भाई ने घर में एंट्री की. प्रणित के भाई ने भी घरवालों को जमकर रोस्ट किया. इसके साथ ही घर में अमाल के भाई और बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने सुरों का जादू बिखेरा. अरमान मलिक ने अपने गाने घरवालों को सुनाए और घर का माहौल भी खुशनुमा हो गया. इसके साथ ही आज बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का 63वां बर्थड है. राजकुमार हिरानी ने अपने 22 साल के करियर में अब तक 6 सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू और डंकी शामिल हैं. इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 की कमाई में 5वें दिन आया उछाल, जानें फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कितने छापे नोट

वहीं दूसरी ओर ‘दे दे प्यार दे 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. फिल्म ने छठे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की. मूवी ने भारत में अब तक 47.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 68.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
18:44 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कंगना रनौत ने किए बाबा सोमनाथ के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें बाबा सोमनाथ के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ध्वजा अर्पित करने का सौभाग्य भी मिला.

https://www.instagram.com/p/DRRblHqjPH4/?img_index=8

18:40 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: जीनत अमान ने यूं सेलिब्रेट किया 74वां जन्मदिन

गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान ने बीते दिन ही 74वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने 19 नवंबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया और एक दिन बाद फोटोज शेयर की है. उन्होंने बताया कि वह बिना शोर-शराबे के बर्थडे मनाना पसंद करती हैं.

https://www.instagram.com/p/DRR0icxjKQq/

18:31 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 14 से 19 साल की उम्र तक भाग्यश्री ने शेयर की फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 14 साल की उम्र से 19 साल तक की अनसीन फोटोज शेयर की है. देखिए...

https://www.instagram.com/p/DRRqQmtCMiV/

18:26 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रहमान डकैत से चौधरी असलम तक, ये हैं 'धुरंधर' के रियल फेस

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया, जिसके बाद फिल्म के कैरेक्टर्स की काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इसके किरदार किस रियल लाइफ फिगर से प्रेरित है. पढ़िए पूरी खबर.

16:55 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘मैं अगर कहूं’ नहीं था ‘ओम शांति ओम’ का ऑरिजनल गाना

अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का लेटेस्ट प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें संगीतकार शेखर रवजियानी और विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं. इस दौरान 'ओम शांति ओम' के गाने का खुलासा हुआ. पढ़िए पूरी खबर.

16:11 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 25वीं सालगिरह पर शान को वाइफ ने किया किस

शान आज अपनी 25वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शान को उनकी वाइफ किस कर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DRRe8qZE4Cq/

15:51 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'केबीसी 17' में 25 साल बाद पहंचे विशाल ददलानी

अमिताभ बच्चन का टीवी रियलिटी शो 'केबीसी 17' का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें 25 साल बाद विशाल ददलानी पहुंचे. शो में जाने का उनका पुराना सपना था, जो अब पूरा हो गया.

https://www.instagram.com/p/DRRfqwIjTND/

15:23 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कौन थीं भारत की पहली मिस इंडिया?

क्या आप भारत की पहली मिस इंडिया के बारे में जानते हैं कि वो कौन थीं और उन्हें ये क्राउन कब मिला था? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं. उन्होंने इस क्राउन को 5वें बच्चे की प्रेग्नेंसी में जीता था और वह पहली महिला प्रोड्यूसर भी बनी थीं. पढ़िए पूरी खबर.

14:41 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही दिव्या खोसला की 'एक चतुर नार'

दिव्या खोसला की फिल्म 'एक चतुर नार' काफी चर्चा हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. दिव्या खोसला की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

https://www.instagram.com/p/DQyxlchiBz8/

13:49 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: काजोल ने 8.6 करोड़ में किराए पर दी गोरेगांव की प्रॉपर्टी

अजय देवगन और काजोल का मुंबई के गोरेगांव में एक कमर्शियल स्पेस था, जिसे एक्ट्रेस ने 6.9 लाख रुपये महीने के रेंट पर HDFC बैंक को दिया है. बताया जा रहा है कि इसे उन्होंने 9 साल के लिए 8.6 करोड़ में किराए पर दे दिया है.

https://www.instagram.com/p/DRRSAmgjTrn/

13:30 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 74 साल की हुईं 'लगान' फेम एक्ट्रेस सुहासिनी मुले

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस सुहासिनी मुले 74 साल की हो गई हैं. आज वह अपना जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में इस मौके पर आपको 'लगान' फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने 60 साल की उम्र में अपना घर बसाया था. पढ़िए पूरी खबर.

13:03 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'राहू केतू' का टीजर रिलीज

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'राहू केतू' का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जो कि फनी डायलॉग्स और कॉमेडी सीन्स से भरपूर है. फिल्म में चंकी पांडे जैसे सितारे हैं. फिल्म में शालिनी पांडे भी अपनी ग्लैमरस अदाओं का जादू बिखेर रही हैं. फिल्म को 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. देखिए वीडियो...

https://www.instagram.com/p/DRRFfxwiNKG/

12:47 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कूपर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें वह स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं और बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'मदर'.

https://www.instagram.com/p/DRRHxNKCmwF/?img_index=7

12:45 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है,जिसमें उनका स्टाइलिश अवतार देखने के लिए मिल रहा है. इसमें उन्होंने अपने बेबी बंप को बेहद ग्रेसफुल तरीके से फ्लॉन्ट किया. फोटोज शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'मदर.'

https://www.instagram.com/p/DRRHxNKCmwF/?img_index=7

12:31 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: अल्कोहल ब्रैंड के मालिक हैं राणा दग्गुबाती

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती अपने अल्कोहल ब्रैंड को लेकर चर्चा में हैं. वो अभिनेता के साथ ही एक अल्कोहल ब्रैंड के मालिक भी हैं, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देंगे. पढ़िए पूरी खबर.

11:47 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट और टाइम

'द फैमिली मैन सीजन 3' प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है. इस सीरीज को कल यानी शुक्रवार 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही वेब सीरीज रात 12 बजे रिलीज होगी. पढ़िए पूरी खबर

11:18 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: आकांक्षा ने बताया क्यों नहीं बनना चाहतीं मां

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हाल ही में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मां बनने पर बात की और कहा कि वह शायद कभी मां बनने के लिए तैयार नहीं होंगी. चलिए बताते हैं उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में क्या बताया. पढ़िए पूरी खबर.

11:09 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट ने अरमान मलिक को कहा फेवरेट

'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट ने अरमान मलिक को फेवरेट बताया है. अरमान मलिक ने घर में एंट्री करते ही अमाल मलिक के लिए गाना डेडिकेट किया. इसके बाद फरहाना ने अरमान को कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कैसे बोलूं, आप मेरे फेवरेट हैं.

10:21 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: कृति सेनन ने कबीर बहिया को रोमांटिक अंदाज में विश किया बर्थडे

कृति सेनन ने कबीर बहिया के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने जन्मदिन विश किया है. आपको बता दें कि कृति और कबीर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं.

https://www.instagram.com/p/DRQ5KMEAstS/

10:18 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: अपारशक्ति खुराना ने शेयर की निकिता दत्ता की फोटो

अपारशक्ति खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है. इसमें वह एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ नजर आ रहे हैं. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'ये हमारी पहली डेट.'

https://www.instagram.com/p/DRQ9e4WjE0F/

10:14 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में ऑरी को मुंबई पुलिस का समन

ड्रग्स केस में ऑरी को पुलिस का समन जारी किया गया है. उन्हें 252 करोड़ के ड्रग्स केस में समन जारी किया गया है.

09:44 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: अरमान मलिक ने 'बिग बॉस 19' में अमाल के लिए गाया गाना

अरमान मलिक ने लेटेस्ट एपिसोड में घर में एंट्री की. इस दौरान अरमान 'कौन तूझे यूं प्यार करेगा' गाना गाते हुए घर में आए. ये गाना अरमान मलिक ने अपने भाई अमाल मलिक के लिए डेडिकेट किया. अरमान को घर में देखते ही अमाल अपने आंसू रोक नहीं पाए और अरमान को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे. पढ़िए पूरी खबर

09:01 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: इंफ्लुएंसर सोफिक एसके का MMS वीडियो वायरल!

सोफिक एसके का जो MMS वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो ऑनलाइन इतना वायरल हो रहा है कि ये अब 'सोफिक वायरल वीडियो' के नाम से टॉप ट्रेंड करने लगा है. पढ़िए पूरी खबरी

08:33 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: दिव्या खोसला कुमार का बर्थडे आज

दिव्या खोसला कुमार आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 'यारियां' और 'सनम रे' फिल्मों को डायरेक्ट किया है. वहीं अब एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को 'एक चतुर नार' फिल्म में देखा गया था.

https://www.instagram.com/p/DPTQbPYEbaM/?hl=en&img_index=1

08:10 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: प्रणित मोरे के भाई ने घरवालों को किया एंटरटेन

मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रणित मोरे के बड़े भाई घर में आए हैं. प्रणित के भाई ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की. इसके साथ ही प्रणित ने कुनिका सदानंद को लेकर भी खास बात करते हुए कहा कि मेरे पापा आपके फैन हैं तो मम्मी ने उन्हें घर में नहीं भेजा. पढ़िए पूरी खबर

07:45 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'दे दे प्यार दे 2' ने कितनी की कमाई?

'दे दे प्यार दे 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. फिल्म ने छठे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की. मूवी ने भारत में अब तक 47.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 68.5 करोड़ की कमाई कर ली है.

https://www.instagram.com/p/DRBnnyeCOmQ/

07:12 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: अरमान मलिक ने 'बिग बॉस 19' में चलाया सुरों का जादू

'बिग बॉस 19' में अमाल के भाई और बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने सुरों का जादू बिखेरा. अरमान मलिक ने अपने गाने घरवालों को सुनाए और घर का माहौल भी खुशनुमा हो गया. इसके साथ ही प्रणित के भाई ने भी घरवालों को जमकर रोस्ट किया.

06:54 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: राजकुमार हिरानी का बर्थडे आज

बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का 63वां बर्थड है. राजकुमार हिरानी ने अपने 22 साल के करियर में अब तक 6 सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू और डंकी शामिल हैं. इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

00:18 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'महामंत्र- द ग्रेट चैंट' का IFFI में होगा प्रीमियर

56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव यानी IFFI 2025 में गिरीश मलिक की 'महामंत्र - द ग्रेट चैंट' दिखाई जाएगी. 'महामंत्र - द ग्रेट चैंट' 75 मिनट की अंग्रेजी भाषा की फिल्म है. 'महामंत्र - द ग्रेट चैंट' के प्रीमियर के लिए लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.

00:17 (IST) 20 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Orry की बढ़ी मुश्किलें, 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में आया नाम, पुलिस ने भेजा समन

Orry Summoned: बॉलीवुड सेलेब्स के चहेते और पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. ओरी का नाम एक बड़े मामले में सामने आया है, जिसके लिए उनसे पूछताछ होगी. पढ़ें पूरी खबर...

First published on: Nov 19, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.