Entertainment News Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 14 साल की उम्र से 19 साल तक की अनसीन फोटोज शेयर की है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें बाबा सोमनाथ के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ध्वजा अर्पित करने का सौभाग्य भी मिला.
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रणित मोरे के भाई ने घर में एंट्री की. प्रणित के भाई ने भी घरवालों को जमकर रोस्ट किया. इसके साथ ही घर में अमाल के भाई और बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने सुरों का जादू बिखेरा. अरमान मलिक ने अपने गाने घरवालों को सुनाए और घर का माहौल भी खुशनुमा हो गया. इसके साथ ही आज बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का 63वां बर्थड है. राजकुमार हिरानी ने अपने 22 साल के करियर में अब तक 6 सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू और डंकी शामिल हैं. इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 की कमाई में 5वें दिन आया उछाल, जानें फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कितने छापे नोट
वहीं दूसरी ओर ‘दे दे प्यार दे 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. फिल्म ने छठे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की. मूवी ने भारत में अब तक 47.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 68.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.