सोशल मीडिया पर वाणी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नो क्लिक मूड में नजर आ रही हैं। वाणी पैप्स के कैमरे के सामने पोज देने से बार-बार मना करती दिखीं।
https://www.instagram.com/p/DJzF0PVNHsK/
---विज्ञापन---
नमस्कार! मनोरंजन जगत की शुरुआत ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के वायरल वीडियो से करते हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने खुलासा किया है कि वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत काफी खराब है। इसके अलावा जानते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में क्या-क्या हो रहा है। इस फेस्टिवल में पांचवे दिन कौन छाया हुआ है? साथ ही इस पर भी नजर रखते हैं कि सिनेमा जगत में आज कौन-से हंगामे हुए और सेलेब्स किस तरह की कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वाणी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नो क्लिक मूड में नजर आ रही हैं। वाणी पैप्स के कैमरे के सामने पोज देने से बार-बार मना करती दिखीं।
https://www.instagram.com/p/DJzF0PVNHsK/
'कान्स 2025' में ईशान खट्टर भी डेब्यू के लिए तैयार हैं। जी हां, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ के एक्टर ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DJzJ1FPIQ_O/?img_index=6
शर्लिन चोपड़ा इस वक्त इंडिया में नहीं हैं। जी हां, शर्लिन यूएस में हैं और वहीं से उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। शर्लिन अपने लेटेस्ट पोस्ट में जमकर एंजॉय करती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज भी दिए हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DJzLb6EuO5Q/?img_index=1
शनाया कपूर ने अपने लेटेस्ट साड़ी लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस ने इन पर खूब प्यार लुटाया है। साड़ी में शनाया बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए हैं।
https://www.instagram.com/p/DJzGFJGyhtL/?img_index=1
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक गाने के लिरिक्स गुनगुनाती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आरती ने इसके कैप्शन में लिखा है कि जब वह आपके कॉल को इग्नोर कर देता है क्योंकि वो काम में बिजी है।
https://www.instagram.com/p/DJyP2pnx1cB/?hl=en
72वीं मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगियां हैदराबाद, तेलंगाना में मशहूर रामोजी फिल्म सिटी पहुंची हैं। इस दौरान वहां पर सभी का बेहद ग्रैंड वेलकम किया गया। हर साल लाखों पर्यटक और फिल्म प्रेमी यहां आते हैं।
https://www.instagram.com/p/DJyT6S8J29b/?hl=en
पॉपुलर एक्टर ताहा शाह ने 'कान्स 2025' से अपना नया लुक शेयर किया है। ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में ताहा एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं। एक्टर के नए लुक को आप यहां देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DJy9R9hvGm2/?img_index=1
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो समंदर किनारे लेटी नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।
https://www.instagram.com/p/DJyVnvmzY-M/?img_index=8
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना एकदम रिलेक्स और सुकून महसूस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान हिना बेहद खुश भी नजर आ रही थीं।
https://www.instagram.com/p/DJyMGtQJsuZ/
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी 'कान्स 2025' में पहुंचे हैं। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि कान्स वी डू इट।
ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरी समंदर में हैं और जल जीव के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ओरी की क्यूट आवाज भी सुनाई दे रही है।
https://www.instagram.com/p/DJyyYLeu8w8/
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज से पहले राजकुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार ने खास कैप्शन भी लिखा है।
https://www.instagram.com/reel/DJylJ2xMdXI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
अलाना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में अलाना बेहद सुंदर लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अलाना ने इसके कैप्शन में Dream Oasis कैप्शन लिखा है।
https://www.instagram.com/p/DJyp7iNM0Bk/?img_index=1
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में निया ने वीडियो और फोटो दोनों शेयर किया है। पोस्ट में निया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो भैंस का दूध निकालती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी डरी हुई और हैरान भी नजर आईं।
https://www.instagram.com/p/DJyZm8LIA5r/?next=%2F&img_index=1
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने अवॉर्ड फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने खास कैप्शन भी लिखा है। कार्तिक ने लिखा कि समझ रहे हो ना, क्रिटिक्स और पॉपुलर दोनों जीत गया, किसी भी एक्टर की लाइफ में ये पल बहुत रेयर आता है। एक्टर ने आगे क्या लिखा उसके लिए आप कार्तिक का पोस्ट देख सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DJyVMc0NR_u/?img_index=3
एक्टर पार्थ समथान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब पार्थ ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एसीपी आयुष्मान और प्रद्युमन हैं।
टीवी की रूही अगर सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आएं, तो कैसा हो? इसका जवाब खुद रूहानिका धवन ने दे दिया है। जी हां, बिग बॉस में आने के सवाल पर रूहानिका ने Filmygyan से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं लड़ने वालों में से हूं।
https://www.instagram.com/p/DJyp92sy6aU/?next=%2F
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस छाया कदम ने ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। छाया ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वो खूब जच रही है। इसके पहले छाया ने अपने पहले दिन के लुक की तस्वीरें शेयर की थी।
https://www.instagram.com/p/DJympYHtSoW/?next=%2F&img_index=1
अनुष्का सेन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस की ड्रेस ने खूब वाहवाही लूटी है। इसी बीच अब अनुष्का सेन ने सोशल मीडिया पर इस आउटफिट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कान्स से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए रिवील किया कि उनकी ड्रेस को बनने में 611 घंटे, 34 कारीगर और महीनों की प्लानिंग लगी थी। एक्ट्रेस ने ड्रेस को तैयार करने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहा है, साथ ही अपने फैंस को समर्थन और प्यार दिखाने के उन्हें धन्यवाद कहा है।
https://www.instagram.com/p/DJybWe5NsTS/?hl=en&img_index=4
सिंगर जेसी नेल्सन ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि वो जुड़वा बेटियों की मां बन गई हैं। बॉयफ्रेंड संग अपने न्यू बोर्न बेबीज की तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, 'तो… हमारी खूबसूरत बच्चियों ने 31 हफ्ते और 5 दिन की उम्र में आने का फैसला किया। ये सब इतनी जल्दी हुआ, लेकिन हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि वो हमारे साथ हैं, स्वस्थ हैं और मजबूती से लड़ रही हैं! हमने कभी इतना प्यार महसूस नहीं किया।' अब कपल ने रिवील किया है कि 15 मई को ये दोनों पेरेंट्स बने हैं।
https://www.instagram.com/p/DJygAhMo-De/
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर बीती रात हुए जी सिने अवार्ड्स से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में इंटरनेट का पारा बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इन फोटोज में जैकलीन ने अपनी आंखों से सबका दिल काबू कर लिया है।
https://www.instagram.com/p/DJyNoY6SA3J/?hl=en&img_index=1
आज पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खुशी के मौके पर फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन का सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आ गया है। कुशाल ने शिवांगी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस, हमेशा डायमंड की तरह चमकती रहो।'
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया। इसमें एक्टर भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि विष्णु मांचू की ये फिल्म 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वामिका गब्बी के साथ फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग का वीडियो शेयर करते थे एक्टर ने लिखा, 'और भूत बंगला खत्म हो गई! मेरा प्रियन सर के साथ सातवां एडवेंचर था, एकता के साथ मेरी दूसरी आउटिंग और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला जादुई सफर, लेकिन उम्मीद है कि ये आखिरी नहीं होगा।' अक्षय कुमार ने पागलपन, जादू और यादों के लिए आभार जताया है।
https://www.instagram.com/p/DJyTucazU-U/
सिबलिंग डिवोर्स लेने के बाद अब सोनू कक्कड़ फिर अपने भाई-बहन के साथ एक ही फ्रेम में नजर आई हैं। सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है। अब ये तीनों अचानक क्यों और कैसे साथ आए? इस पैचअप से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर: Kakkar फैमिली में हुआ पैचअप? Neha Kakkar की पोस्ट से मिला हिंट
युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर अपनी हेल्थ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, 'पता नहीं किसकी नजर लग गई है ऐसी... कल डिस्चार्ज होकर आज वापस इमरजेंसी एडमिट। डेंगू बहुत बुरा है! अब ये मेरे लिवर पर आ रहा है। प्लीज मेरे लिए दुआ करें। अब हद हो गई यार, इतने दिन हो गए, अब मैं बहुत कमजोर महसूस कर रही हूं।'
मलयालम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'अभिलाषम' 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 'अभिलाषम' 23 मई से सिम्पली साउथ पर दुनिया भर में स्ट्रीमिंग होगी। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। इसके साथ ही ये फिल्म भारत में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
#abhilasham, streaming on Simply South from May 23 worldwide, excluding India. pic.twitter.com/LffD9UIzHh
— Simply South (@SimplySouthApp) May 16, 2025
परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से पीछे हटने के अपने फैसले पर सफाई दी है। एक्टर ने क्रिएटिव मतभेद की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में क्या कहा? जानने के लिए पढ़ें ये खबर:Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ने के फैसले पर किया बड़ा खुलासा, क्या बोले एक्टर?
Entertainment LIVE: मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े इस पोस्ट में लिखा है, 'आप स्क्रीन पर एक्टर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए हजारों खर्च करते हैं, आप उन इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करते हैं जो नाचते हैं, बेचते हैं या बोलते हैं, लेकिन जब देश खून से लथपथ था, तब वो सभी चुप रहे। आप उनकी रील, उनकी तस्वीरें शेयर करते हैं...। जब असली नायकों ने गोलियां खाईं, स्पॉटलाइट में रहने वाले लोग दूर रहे, क्योंकि सच बोलने से फॉलोअर्स की कीमत चुकानी पड़ सकती है।'
मिथुन चक्रवर्ती को बीएमसी ने नोटिस जारी किया है। मलाड के मढ़ क्षेत्र में एरंगल गांव में कथित रूप से अनधिकृत ग्राउंड फ्लोर बनाने के लिए के लिए एक्टर से जवाब मांगा गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर:Mithun Chakraborty के खिलाफ BMC ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।