---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Cannes 2025 में डेब्यू के लिए तैयार Ishaan Khatter, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से शेयर किया पोस्ट

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने अपनी हालत को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। वो फिर से अस्पताल में भर्ती हो गई हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 19, 2025 13:48
Entertainment LIVE
Entertainment LIVE

नमस्कार! मनोरंजन जगत की शुरुआत ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के वायरल वीडियो से करते हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने खुलासा किया है कि वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत काफी खराब है। इसके अलावा जानते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में क्या-क्या हो रहा है। इस फेस्टिवल में पांचवे दिन कौन छाया हुआ है? साथ ही इस पर भी नजर रखते हैं कि सिनेमा जगत में आज कौन-से हंगामे हुए और सेलेब्स किस तरह की कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन रहे हैं।

---विज्ञापन---

22:02 (IST) 18 May 2025
वाणी ने पैप्स के कैमरे से चुराई नजरें, नो क्लिक मूड में दिखी एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर वाणी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नो क्लिक मूड में नजर आ रही हैं। वाणी पैप्स के कैमरे के सामने पोज देने से बार-बार मना करती दिखीं।

https://www.instagram.com/p/DJzF0PVNHsK/

21:09 (IST) 18 May 2025
Cannes 2025 में डेब्यू के लिए तैयार Ishaan Khatter, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से शेयर किया पोस्ट

'कान्स 2025' में ईशान खट्टर भी डेब्यू के लिए तैयार हैं। जी हां, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ के एक्टर ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DJzJ1FPIQ_O/?img_index=6

21:04 (IST) 18 May 2025
Sherlyn Chopra यूएस में कर रही एंजॉय, फैंस के संग शेयर किए खास पल

शर्लिन चोपड़ा इस वक्त इंडिया में नहीं हैं। जी हां, शर्लिन यूएस में हैं और वहीं से उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। शर्लिन अपने लेटेस्ट पोस्ट में जमकर एंजॉय करती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज भी दिए हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/DJzLb6EuO5Q/?img_index=1

20:58 (IST) 18 May 2025
Shanaya Kapoor ने साड़ी में ढाया कहर, लगीं बला की खूबसूरत

शनाया कपूर ने अपने लेटेस्ट साड़ी लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस ने इन पर खूब प्यार लुटाया है। साड़ी में शनाया बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए हैं।

https://www.instagram.com/p/DJzGFJGyhtL/?img_index=1

20:47 (IST) 18 May 2025
आरती सिंह ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, दिया क्यूट-सा मैसेज

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक गाने के लिरिक्स गुनगुनाती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आरती ने इसके कैप्शन में लिखा है कि जब वह आपके कॉल को इग्नोर कर देता है क्योंकि वो काम में बिजी है।

https://www.instagram.com/p/DJyP2pnx1cB/?hl=en

20:34 (IST) 18 May 2025
Miss World 2025 की प्रतिभागियां पहुंची रामोजी फिल्म सिटी, देखी इंडियन सिनेमा की खूबसूरती

72वीं मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगियां हैदराबाद, तेलंगाना में मशहूर रामोजी फिल्म सिटी पहुंची हैं। इस दौरान वहां पर सभी का बेहद ग्रैंड वेलकम किया गया। हर साल लाखों पर्यटक और फिल्म प्रेमी यहां आते हैं।

https://www.instagram.com/p/DJyT6S8J29b/?hl=en

20:01 (IST) 18 May 2025
'कान्स 2025' से Taha Shah Badussha ने शेयर किया नया लुक, बेहद हैंडसम लगे 'ताजदार'

पॉपुलर एक्टर ताहा शाह ने 'कान्स 2025' से अपना नया लुक शेयर किया है। ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में ताहा एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं। एक्टर के नए लुक को आप यहां देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/DJy9R9hvGm2/?img_index=1

19:43 (IST) 18 May 2025
समंदर किनारे रेत में लेटी नजर आईं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस की खूबसूरत के कायल हुए फैंस

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो समंदर किनारे लेटी नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।

https://www.instagram.com/p/DJyVnvmzY-M/?img_index=8

19:24 (IST) 18 May 2025
Hina Khan ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, सुकून के पल एंजॉय करती दिखी एक्ट्रेस

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना एकदम रिलेक्स और सुकून महसूस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान हिना बेहद खुश भी नजर आ रही थीं।

https://www.instagram.com/p/DJyMGtQJsuZ/

18:54 (IST) 18 May 2025
'कान्स 2025' में पहुंचे करण जौहर, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से शेयर किया पोस्ट

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी 'कान्स 2025' में पहुंचे हैं। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि कान्स वी डू इट।

18:27 (IST) 18 May 2025
Orry ने समंदर में की मस्ती, जल जीव के साथ किया टाइम स्पेंड

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरी समंदर में हैं और जल जीव के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ओरी की क्यूट आवाज भी सुनाई दे रही है।

https://www.instagram.com/p/DJyyYLeu8w8/

18:24 (IST) 18 May 2025
राजकुमार राव ने शेयर किया मजेदार वीडियो, लिखा ये कैप्शन

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज से पहले राजकुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार ने खास कैप्शन भी लिखा है।

https://www.instagram.com/reel/DJylJ2xMdXI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

17:45 (IST) 18 May 2025
Alanna Panday ने शेयर की लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज, कैमरे के सामने यूं दिए पोज

अलाना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में अलाना बेहद सुंदर लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अलाना ने इसके कैप्शन में Dream Oasis कैप्शन लिखा है।

https://www.instagram.com/p/DJyp7iNM0Bk/?img_index=1

17:02 (IST) 18 May 2025
Nia Sharma ने निकाला भैंस का दूध, पोस्ट शेयर कर दिखाई झलक

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में निया ने वीडियो और फोटो दोनों शेयर किया है। पोस्ट में निया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो भैंस का दूध निकालती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी डरी हुई और हैरान भी नजर आईं।

https://www.instagram.com/p/DJyZm8LIA5r/?next=%2F&img_index=1

16:37 (IST) 18 May 2025
Kartik Aryan के लिए बेहद यादगार रहा साल 2024, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने अवॉर्ड फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने खास कैप्शन भी लिखा है। कार्तिक ने लिखा कि समझ रहे हो ना, क्रिटिक्स और पॉपुलर दोनों जीत गया, किसी भी एक्टर की लाइफ में ये पल बहुत रेयर आता है। एक्टर ने आगे क्या लिखा उसके लिए आप कार्तिक का पोस्ट देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/DJyVMc0NR_u/?img_index=3

16:31 (IST) 18 May 2025
आमने-सामने आए ACP... Parth Samthaan ने CID से शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

एक्टर पार्थ समथान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब पार्थ ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एसीपी आयुष्मान और प्रद्युमन हैं।

16:18 (IST) 18 May 2025
क्या Bigg Boss में नजर आएंगी Ruhaanika Dhawan? रूही ने खुद दिया जवाब

टीवी की रूही अगर सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आएं, तो कैसा हो? इसका जवाब खुद रूहानिका धवन ने दे दिया है। जी हां, बिग बॉस में आने के सवाल पर रूहानिका ने Filmygyan से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं लड़ने वालों में से हूं।

https://www.instagram.com/p/DJyp92sy6aU/?next=%2F

16:12 (IST) 18 May 2025
Laapataa Ladies की ‘मंजू माई’ का 'कान्स 2025' में जलवा, छाया कदम ने शेयर की फोटोज

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में ‘मंजू माई’ का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस छाया कदम ने ‘फेस्टिवल डे कान्स’ से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। छाया ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वो खूब जच रही है। इसके पहले छाया ने अपने पहले दिन के लुक की तस्वीरें शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/DJympYHtSoW/?next=%2F&img_index=1

15:53 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 के लिए Anushka Sen की ड्रेस बनने में लगे 611 घंटे

अनुष्का सेन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस की ड्रेस ने खूब वाहवाही लूटी है। इसी बीच अब अनुष्का सेन ने सोशल मीडिया पर इस आउटफिट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कान्स से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए रिवील किया कि उनकी ड्रेस को बनने में 611 घंटे, 34 कारीगर और महीनों की प्लानिंग लगी थी। एक्ट्रेस ने ड्रेस को तैयार करने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहा है, साथ ही अपने फैंस को समर्थन और प्यार दिखाने के उन्हें धन्यवाद कहा है।

https://www.instagram.com/p/DJybWe5NsTS/?hl=en&img_index=4

15:27 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Jesy Nelson ने दिया जुड़वा बच्चियों को जन्म

सिंगर जेसी नेल्सन ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि वो जुड़वा बेटियों की मां बन गई हैं। बॉयफ्रेंड संग अपने न्यू बोर्न बेबीज की तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, 'तो… हमारी खूबसूरत बच्चियों ने 31 हफ्ते और 5 दिन की उम्र में आने का फैसला किया। ये सब इतनी जल्दी हुआ, लेकिन हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि वो हमारे साथ हैं, स्वस्थ हैं और मजबूती से लड़ रही हैं! हमने कभी इतना प्यार महसूस नहीं किया।' अब कपल ने रिवील किया है कि 15 मई को ये दोनों पेरेंट्स बने हैं।

https://www.instagram.com/p/DJygAhMo-De/

15:06 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Jacqueline Fernandez ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर बीती रात हुए जी सिने अवार्ड्स से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में इंटरनेट का पारा बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इन फोटोज में जैकलीन ने अपनी आंखों से सबका दिल काबू कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/DJyNoY6SA3J/?hl=en&img_index=1

14:41 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Kushal Tandon ने Shivangi Joshi के लिए लिखा खास बर्थडे पोस्ट

आज पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खुशी के मौके पर फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन का सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आ गया है। कुशाल ने शिवांगी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस, हमेशा डायमंड की तरह चमकती रहो।'

14:10 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Akshay Kumar ने Kannappa का नया पोस्टर किया शेयर, शिव अवतार में दिखे एक्टर

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया। इसमें एक्टर भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि विष्णु मांचू की ये फिल्म 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।

13:44 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Akshay Kumar ने पूरी की Bhooth Bangla की शूटिंग

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वामिका गब्बी के साथ फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग का वीडियो शेयर करते थे एक्टर ने लिखा, 'और भूत बंगला खत्म हो गई! मेरा प्रियन सर के साथ सातवां एडवेंचर था, एकता के साथ मेरी दूसरी आउटिंग और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला जादुई सफर, लेकिन उम्मीद है कि ये आखिरी नहीं होगा।' अक्षय कुमार ने पागलपन, जादू और यादों के लिए आभार जताया है।

https://www.instagram.com/p/DJyTucazU-U/

13:21 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Neha Kakkar और Tony Kakkar की मिट गईं बहन सोनू से दूरियां

सिबलिंग डिवोर्स लेने के बाद अब सोनू कक्कड़ फिर अपने भाई-बहन के साथ एक ही फ्रेम में नजर आई हैं। सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है। अब ये तीनों अचानक क्यों और कैसे साथ आए? इस पैचअप से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर: Kakkar फैमिली में हुआ पैचअप? Neha Kakkar की पोस्ट से मिला हिंट

12:50 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Rj Mahvash फिर हुईं अस्पताल में एडमिट

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर अपनी हेल्थ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, 'पता नहीं किसकी नजर लग गई है ऐसी... कल डिस्चार्ज होकर आज वापस इमरजेंसी एडमिट। डेंगू बहुत बुरा है! अब ये मेरे लिवर पर आ रहा है। प्लीज मेरे लिए दुआ करें। अब हद हो गई यार, इतने दिन हो गए, अब मैं बहुत कमजोर महसूस कर रही हूं।'

12:34 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: फिल्म Abhilasham कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

मलयालम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'अभिलाषम' 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 'अभिलाषम' 23 मई से सिम्पली साउथ पर दुनिया भर में स्ट्रीमिंग होगी। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। इसके साथ ही ये फिल्म भारत में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

12:10 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ने के कारण पर तोड़ी चुप्पी

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से पीछे हटने के अपने फैसले पर सफाई दी है। एक्टर ने क्रिएटिव मतभेद की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में क्या कहा? जानने के लिए पढ़ें ये खबर:Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ने के फैसले पर किया बड़ा खुलासा, क्या बोले एक्टर?

11:46 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Mouni Roy ने Operation Sindoor पर एक्टर्स की चुप्पी की खोली पोल

Entertainment LIVE: मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े इस पोस्ट में लिखा है, 'आप स्क्रीन पर एक्टर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए हजारों खर्च करते हैं, आप उन इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करते हैं जो नाचते हैं, बेचते हैं या बोलते हैं, लेकिन जब देश खून से लथपथ था, तब वो सभी चुप रहे। आप उनकी रील, उनकी तस्वीरें शेयर करते हैं...। जब असली नायकों ने गोलियां खाईं, स्पॉटलाइट में रहने वाले लोग दूर रहे, क्योंकि सच बोलने से फॉलोअर्स की कीमत चुकानी पड़ सकती है।'

11:25 (IST) 18 May 2025
Entertainment LIVE: Mithun Chakraborty को मिला BMC का नोटिस

मिथुन चक्रवर्ती को बीएमसी ने नोटिस जारी किया है। मलाड के मढ़ क्षेत्र में एरंगल गांव में कथित रूप से अनधिकृत ग्राउंड फ्लोर बनाने के लिए के लिए एक्टर से जवाब मांगा गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर:Mithun Chakraborty के खिलाफ BMC ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?

First published on: May 18, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें