Bollywood Stars Who Are Also Engineers: सिनेमाजगत में कई सितारे ऐसे हैं, जो ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि पढ़ाई में भी आगे है। इस लिस्ट में कई स्टार्स का नाम शामिल है, जो पढ़ाई में भी पीछे नहीं रहे हैं।
आज 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग से पहले इंजीनियरिंग किया है। चलिए जान लेते हैं कि इस लिस्ट में कौन-से सितारे शामिल है…
यह भी पढ़ें- मां के नाम से इज्जत मिली पर काम नहीं…, Salman Khan की एक्ट्रेस को लेकर बेटी का चौंकाने वाला खुलासा
सितारे एक्टर बनने से पहले थे इंजीनियर
हर किसी में अपनी अलग काबिलियत होती है। सभी अपने-अपने शोक के हिसाब से अपना प्रोफेशन चुनते हैं। बॉलीवुड में भी कई सितारे ऐसे हैं, जो एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे।
तापसी पन्नू
अपनी एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
अमीषा पटेल
गदर 2 में सकीना का रोल निभाने वाली वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल के पास भी बायोटेक इंजीनियरिंग में डिग्री है। एक्टिंग के साथ अमीषा एजुकेशन में भी किसी से कम नहीं है।
कृति सैनन
इस लिस्ट में कृति सैनन का नाम भी है। एक्ट्रेस ने इंजीनियर की पढ़ाई कर रखी है और बीटेक की डिग्री हासिल की है।
सोनू सूद
लोगों के मसीहा बन चुके अभिनेता सोनू सूद भी एक इंजीनियर है। उन्होंने यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
विक्की कौशल
साल 2009 में विक्की कौशल ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया।
कार्तिक आर्यन
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने मुंबई से बायोटेक टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। आज अपनी एक्टिंग से वो फैंस को दीवान बना लेते हैं।
जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार भी पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। जीतू भैया एक आईआईटीयन रह चुके हैं और उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।