---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सीरियल किसर’ टैग से इमरान हाशमी को हो गई थी चिढ, बार-बार एक ही घिसी-पीटी बात करते थे सब

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी अक्सर ही अपने लुक्स और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने 'सीरियल किसर' टैग पर बात की है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 11, 2025 11:54
Emraan Hashmi
Emraan Hashmi

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब इमरान की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ आ रही है, तो जाहिर है कि एक्टर पूरी लाइमलाइट चुराएंगे। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता फिल्म का प्रमोशन भी जमकर कर रहे हैं। इस बीच अब इमरान हाशमी को हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में देखा गया, जहां उन्होंने ‘सीरियल किसर’ टैग पर बात की।

इमरान हाशमी ने खुद किया रिवील

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी ने ‘सीरियल किसर’ टैग पर बात करते हुए कहा कि एक टाइम था जब मैं थोड़ा परेशान हो जाता था कि लोग मुझे थोड़ा सीरियसली लें। 2003 से लेकर 2012 तक ये मेरे लिए एक लेबल बन गया था। इस इमेज को इस तरह से निचोड़ा गया कि उसे मार्केटिंग में यूज किया जाता था। हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थी।

---विज्ञापन---

क्या बोले इमरान?

इमरान हाशमी ने आगे कहा कि मीडिया में भी एक टैग लाइन आती थी और वो मेरे नाम से पहले होती थी। ‘सीरियल किसर’ और ये मेरी खुद के देन है, जो मैंने खुद को दिया है। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं, लेकिन क्या होता है ना कि जब आप इस फेज से गुजरते हो, वो फिल्में चलती हैं और सारी चीज होती हैं और फिर आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हो।

---विज्ञापन---

25 अप्रैल को रिलीज होगी ‘ग्राउंड जीरो’

इमरान के कहा कि आप एक एक्टर के तौर पर सीरियसली लिए जाना चाहते हो और आप कोशिश करते हो और कुछ नया करना चाहते हो, लेकिन उसे देखकर भी लोग फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं। मैं आपको कुछ नया प्रजेंट कर रहा हूं। मैं एक एक्टर हूं और मेरा काम है अलग-अलग किरदार निभाना, तो आप फिर से वही घिसी-पीटी बात क्यों कर रहे हो? इसलिए मैं कभी-कभी इस बात से चिढ जाता था। वहीं, अगर इमरान की आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की बात करें तो ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में क्या बोले पाकिस्तानी सिंगर जावद अहमद? खास बातचीत में किया रिवील

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 11, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें