Emergency X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था। फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाया है। दिलचस्प बात ये है कि कंगना ने ही इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट भी किया है। फिल्म को सिनेमा लवर डे 2025 के मौके पर रिलीज किया है। सिर्फ 99 रुपये टिकट होने के चलते दर्शक काफी संख्या में फिल्म को देखने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ‘इमरजेंसी’ देखने के बाद उनका रिएक्शन क्या है?
इंदिरा गांधी के किरदार में हैं कंगना
देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में देश में इमरजेंसी लगाई थी। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। वह उनसे प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हैं। नफरत फैलाए बिना अगर आपको इंदिरा गांधी पसंद हैं, तो फिल्म इमरजेंसी देखें।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इमरजेंसी में कंगना रनौत की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कंगना रनौत ने जबरदस्त एक्टिंग की है। उन्हें फिर से नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।’
It’s unanimous! Kangana’s riveting performance as Indira Gandhi has the audience on their feet, awarding her a perfect score #Emergency 🚨 pic.twitter.com/RlY0SEcpRf
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss में आकर रातों-रात स्टार बने ये 5 ‘आम’ चेहरे, मिलियन में पहुंचे फॉलोवर्स
यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन
Kangana Ranaut in #Emergency Movie looks promising Love To watch Today 🔥#KanganaRanaut #EmergencyTrailer pic.twitter.com/CxYfM1ORfT
— Randhir Mishra (@18ViratC) January 17, 2025
#Emergency Review:
RATING: ⭐ ⭐ 2/5*#KanganaRanaut has put some effort as an actor with her voice modulation and expression, but as a director, this is a very below average film.Most of the important scenes are cut short, and some are converted into musicals, which does not… pic.twitter.com/6vXGdbXgdN
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 17, 2025
Shaailesh Singh’s review of #Emergency
“One of the best films in a long time. Kangana is outstanding as both director and actor….Kangana is Indira !!!
Huge congratulations to the entire team”
#KanganaRanaut #EmergencyReview pic.twitter.com/ffWNgUeKOF— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) January 17, 2025
आपको बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रानौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है। पहले इस फिल्म को 14 जून 2024 को रिलीज करने का फैसला लिया गया था लेकिन देश में चुनाव के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। इसके बाद 6 सितंबर को रिलीज करने का फैसला लिया गया लेकिन CBFC की मंजूरी नहीं मिलने के बाद इसकी रिलीज फिर से टल गई थी। अब कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो गई है।
पंजाब में हो रहा विरोध
उधर, ‘इमरजेंसी’ के रिलीज होते ही पंजाब में फिल्म का विरोध होना शुरू हो गया है। सिख कम्युनिटी SGPC ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनकी छवि को आतंकवादियों की तरह पेश किया गया है।
VIDEO | Punjab: SGPC and other Sikh organisations have demanded a ban on the film ‘Emergency’. Screening of the film was stopped in Amritsar.
“Today, we have come to stop the release of ‘Emergency’ film. We had sent a letter to the CM as well, but we didn’t have any action on… pic.twitter.com/KvquMaiEnk
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
SGPC ने ‘इमरजेंसी’ को अमृतसर में बैन करने की मांग की है। हालांकि उनकी मांग पर अभी तक पंजाब सरकार ने एक्शन नहीं लिया है। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने थिएटर्स और सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती की है।