बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। एल्विश सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों ने अलग ही कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर राव साहब ने ऐसा क्या शेयर किया है? तो आइए जानते हैं…
एल्विश यादव का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एल्विश कार में बैठे हैं और कह रहे हैं कि अभी तो घर जा रहे हैं और मैं सिर्फ आज-आज के लिए यहां पर हूं, फिर वापस निकल जाऊंगा दूसरी जगह, नहीं तीसरी जगह। हालांकि, इस बार कोई नई जगह है और एक महीने के लिए वहीं पर हूं।
Hint for KKK 🔥🔥🔥#ElvishYadav #ElvishArmy
---विज्ञापन---— Elvish yadav fan (@elvishFan42014) April 12, 2025
कहीं ये KKK का हिंट तो नहीं?
एल्विश ने आगे कहा कि बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है तुम्हारे भाई का, तो मजा आने वाला है। वहीं, अब एल्विश के इस वीडियो के सामने आते है, लोगों ने अपना दिमाग भी लगाना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि KKK कंफर्म। वहीं, दूसरे यूजर ने भी एल्विश के इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा कि KKK का हिंट।
KKK CONFIRMED 👍 #ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/GXRbbVfgUO
— ISHAN (@Ishan0717) April 12, 2025
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’
गौरतलब है कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ इस वक्त जमकर चर्चा में है। हाल ही में जहां शो के प्रोड्यूसर बनिजय एशिया ने अपने कदम पीछे खींचने लेने की खबरों ने फैंस की टेंशन बढ़ाई, तो वहीं अब एल्विश का ये वीडियो लोगों को अलग ही हिंट दे रहा है। बता दें कि शो के लिए कई सेलेब्रिटीज से संपर्क किया जा चुका है, जिसमें एल्विश का नाम भी है। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि एल्विश वीडियो में जहां जाने की बात कर रहे हैं, वो कौन-सी जगह है। साथ ही ये भी कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ को लेकर क्या नया अपडेट आता है।
यह भी पढ़ें- फीमेल फैन ने किंग खान से पूछा ये सवाल, शाहरुख खान ने दिया हटके जवाब, देखें वीडियो