Elvish Yadav on Pahalgam Terror Attack: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने उनके फैंस को भी इमोशनल कर दिया। एक व्लॉग में उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी कॉलेज की दोस्त थीं। ये खुलासा उन्होंने काफी भावुक होकर किया और कहा कि ये घटना उनके दिल को झकझोर देने वाली थी।
हिमांशी को पहचान नहीं पाए एल्विश
अपने यूट्यूब वीडियो में एल्विश ने कहा कि उन्होंने पहले टीवी पर वायरल हो रहा एक इंटरव्यू देखा, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि वो लड़की कौन है। जब उन्होंने दूसरी बार ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए। वो लड़की और कोई नहीं बल्कि उनकी कॉलेज की दोस्त हिमांशी थी, जिसके साथ उन्होंने हंसराज कॉलेज में पढ़ाई की थी। एल्विश ने बताया कि 2018 में ग्रैजुएशन के बाद उनसे बात नहीं हुई थी, लेकिन मेट्रो राइड्स और कॉलेज के वो पल उन्हें आज भी याद हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फोन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए एल्विश
इस घटना के बाद एल्विश ने हिमांशी से सीधे संपर्क नहीं किया क्योंकि वो समझ नहीं पा रहे थे कि एक ऐसी लड़की से कैसे बात करें, जिसने अपने पति को अपनी आंखों के सामने खो दिया हो। इसलिए उन्होंने एक कॉमन फ्रेंड की मदद ली। कई बार कॉल करने के बाद आखिरकार 31वीं कॉल पर हिमांशी ने जवाब दिया और बताया कि सारी खबरें सच हैं। आतंकी हमले के दौरान धर्म पूछकर गोलियां चलाई गईं।
अधूरा रह गया हनीमून का सपना
हिमांशी और विनय ने हाल ही में 16 अप्रैल को शादी की थी। दोनों स्विट्जरलैंड में हनीमून प्लान कर रहे थे, लेकिन वीजा समस्याओं के चलते उन्होंने कश्मीर जाने का फैसला किया। बाइसारन की खूबसूरत वादियों में दोनों स्नैक्स खा रहे थे जब आतंकी हमला हुआ। हिमांशी के मुताबिक, हमलावर ने विनय से पूछा कि क्या वो मुस्लिम हैं और ना कहने पर उन्हें मौके पर ही गोली मार दी गई।
विनय को सैन्य सम्मान के साथ मिली अंतिम विदाई
हरियाणा के करनाल में विनय नरवाल को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका बलिदान न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और पीड़ा का विषय बन गया।
एल्विश ने दिया मैसेज
वीडियो के आखिर में एल्विश यादव ने कहा कि हमें ऐसी घटनाओं को सामान्य मानने की आदत नहीं डालनी चाहिए। ये हादसा किसी के साथ भी हो सकता था। उन्होंने सभी से अपील की कि देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के दर्द को समझें और संवेदनशील रहें।
यह भी पढ़ें: Fawad-Hania जैसे स्टार्स को झटका, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन