---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Elvish Yadav-Karan Kundrra बने Laughter Chefs 2 के विनर! ट्रॉफी थामे फोटो लीक

पॉपुलर कॉमेडी-कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ इन दिनों जमकर लाइमलाइट में है। शो के विनर्स की फोटो भी लीक हो गई है। सोशल मीडिया पर शो के विनर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का विनर कौन बना है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jun 25, 2025 21:33
Elvish Yadav, Karan Kundrra
‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के विनर की फोटो लीक। image credit- Twitter (x)

Laughter Chefs 2 Winners: कलर्स चैनल का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी-कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ऐसे में हर कोई शो के विनर को लेकर एक्साइटेड है। सोशल मीडिया पर भी शो के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच अब इंटरनेट पर एक वीडियो क्लिप और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें शो के विनर्स नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस जोड़ी ने शो का खिताब अपने नाम किया है?

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के विनर्स लीक

दरअसल, biggboss.tazakhabar ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के विनर्स का जिक्र किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि एल्विश यादव की जीत का सिलसिला जारी है। एल्विश और करण कुंद्रा ने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ जीत लिया है। दोनों को बहुत-बहुत बधाई। पिछली बार के अपडेट के लिए माफी चाहेंगे, जहां हमने कहा था कि रीम और एली जीत गए हैं लेकिन ये गलत है।

---विज्ञापन---

यूजर्स दे रहे बधाई

वहीं, अब यूजर्स भी इस पोस्ट पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि राव साहब ने फिर सिस्टम हिला दिया। दूसरे यूजर ने कहा कि दोनों हीरो को बहुत-बहुत बधाई। तीसरे यूजर ने कहा कि दोनों को बधाइयां। एक और यूजर ने लिखा कि अली योग्य था। एक ने लिखा कि करण और एल्विश की जोड़ी कमाल है। एक ने कहा कि टीआरपी के लिए जिताया है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

एल्विश और करण के हाथ में ट्रॉफी

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि करण और एल्विश दोनों के हाथ में शो की ट्रॉफी नजर आ रही है। एल्विश और करण दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं और एल्विश सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर फोटो की बात करें तो फोटो में भी करण और एल्विश के हाथ में ट्रॉफी नजर आ रही है।

ऑन एयर नहीं हुआ है फिनाले

बता दें कि अभी तक ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का फिनाले टीवी पर ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन वायरल फोटोज को देखकर यही लग रहा है कि करण और एल्विश शो जीत गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इंटरनेट पर वायरल हो रही क्लिप सही निकलती है या फिर कोई और शो का विनर होगा?

यह भी पढ़ें- ‘मैं हनी ट्रैप का शिकार….’, फ्रांसीसी युवती से रेप के आरोपी Sidharth Ojha का बड़ा दावा

First published on: Jun 25, 2025 09:33 PM

संबंधित खबरें