---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इन्फ्लुएंसर संग मार्पिट, 2 दोस्तों के साथ सरेआम हुई अनबन और जेल की खाई हवा; विवादों से इस यूट्यूबर का गहरा नाता

Most Controversial YouTuber: एक मशहूर यूट्यूबर फेम मिलते ही विवादों में घिर गए. उन्होंने जेल की हवा तक खा ली. लोगों संग मारपीट करने और सांप के जहर की तस्करी करने जैसे संगीन आरोप इस यूट्यूबर पर लग चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 13, 2025 17:08
Elvish Yadav, Elvish Yadav Controversies, Elvish Yadav Birthday
मशहूर यूट्यूबर के विवादों ने बटोरी सुर्खियां. (Photo Credit- Instagram)

Most Controversial YouTuber: एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जिनके नाम पर न जाने कितनी कंट्रोवर्सी हो चुकी हैं. अब ये शख्स टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना चुका है, लेकिन उनकी इमेज काफी खराब है. मारपीट करने से लेकर गैर-कानूनी कामों तक में इस यूट्यूबर के शामिल होने के आरोप हैं. ये विवादित चेहरा कोई और नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव हैं. ‘बिग बॉस’ में आने के बाद तो एल्विश यादव एक के बाद एक कंट्रोवर्सी में फंसे हैं. तो चलिए जानते हैं कि कब-कब उन्हें लेकर बवाल हुआ है?

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande के पति Vicky Jain को ये क्या हुआ? अस्पताल के बेड पर दिखे Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान से झगड़ा

‘बिग बॉस’ के घर में एल्विश यादव का मनीषा और अभिषेक के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिला था. हालांकि, शो खत्म होते ही एल्विश और अभिषेक की दोस्ती भी खत्म हो गई. दोनों ने पब्लिकली एक-दूसरे को लेकर काफी विवादित बयान दिए हैं. इसके अलावा मनीषा रानी के साथ काम करते हुए एल्विश की एक कंट्रोवर्सी हो गई थी. कोलैबोरेशन पोस्ट में मनीषा रानी का चेहरा नहीं दिखाया गया था, जिसपर वो नाराज हो गई थीं. मनीषा ने कई बार एल्विश से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की और आखिर में उन्होंने तंग आकर उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था. हालांकि, एल्विश ने बाद में सफाई देते हुए माफी मांगी, लेकिन इनका रिश्ता नहीं सुधरा.

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana के 7 गाने सुन एक्टिंग के साथ उनकी आवाज से भी होगा प्यार, टैलेंट की हैं मिसाल

---विज्ञापन---

मैक्सटर्न के साथ गुंडागर्दी का वीडियो

सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. पॉपुलर इन्फ्लुएंसर मैक्सटर्न से झगड़े के बाद एल्विश यादव उन्हें मारने पहुंच गए थे. इस दौरान एल्विश यादव का वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एक्सपोज कर दिया गया था. मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. हालांकि, बाद में ये मामला सुलझ गया और एल्विश और मैक्सटर्न की दोस्ती हो गई.

स्नेक वेनम केस

एल्विश यादव पर रेव पार्टी और सांप के जहर की तस्करी करने का भी आरोप लग चुका है. ये उनकी जिंदगी की अब तक की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही है. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. एल्विश यादव कई दिनों तक जेल में बंद थे और उनके पेरेंट्स बाहर बिलख-बिलख कर रो रहे थे. इस दौरान एल्विश के पिता ने ये भी खुलासा किया था कि जिन गाड़ियों को एल्विश सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करते हैं, वो उनकी नहीं बल्कि किराए की हैं. साथ ही ये केस अभी तक चल रहा है.

First published on: Sep 13, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.