एकता कपूर का मशहूर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ अपने हर सीजन के साथ दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाता रहता है और अब इसका नया सीजन यानी ‘नागिन 7’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता थी और कुछ समय पहले जब एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ का टीजर शेयर किया था तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई.
शो की कास्टिंग को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय शो में मेन लीड के तौर पर नजर आने वाली हैं. खास बात यह है कि कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर आधिकारिक मुहर लगाते हुए इस बात की पुष्टि कर दी थी. वहीं, अब शो को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने दर्शकों की बेसब्री को और भी ज्यादा बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: Naagin 7 Teaser Date Announce: कौन होगी एकता कपूर की नई नागिन? इस दिन उठेगा रहस्य से पर्दा!
कौन होगा मेल लीड?
अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गलियारे में चर्चा हो रही है कि ‘नागिन 7’ को आखिरकार अपना नया नागराज मिल गया है. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी बातें हो रही हैं कि यह किरदार निभाने वाले एक्टर पहले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आ चुके हैं. माना जा रहा है कि इस बार वे ‘नागिन 7’ में अपनी दमदार एंट्री के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं. जी हां, बात हो रही है नमिक पॉल की, जो इन दिनों खासतौर पर इसी शो के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.

पहली बार करेंगे साथ स्क्रीन शेयर
फैंस बहुत उत्सुक हैं कि वो बहुत जल्द छोटे पर्दे पर प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल की नई जोड़ी को टेलीविजन पर रोमांस का तड़का लगाते हुए देख सकेंगे. यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिससे दर्शकों की उत्साह और भी बढ़ गया है. हालांकि अब तक मेकर्स ने प्रियंका चाहर चौधरी की ऑनस्क्रीन बहन के किरदार के लिए किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई है. ऐसे में दर्शकों की नजरें अब ‘नागिन 7’ के प्रोमो पर टिकी हुई हैं, ताकि पूरी कास्ट और शो की झलक सामने आ सके.
यह भी पढ़ें: Naagin 7 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कन्फर्म हुआ इस हसीना का नाम! Bigg Boss में थीं Salman Khan की फेवरेट