Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 40 सेकंड के टीजर वीडियो से आपकी भी नजरें नहीं हटेंगी। हर्षवर्धन राणे एक और फिल्म में इंटेंस लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। ‘सनम तेरी कसम’ के बाद अब वो एक बार फिर लवर बॉय के किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि, इस बार वो ‘साइको लवर’ के किरादर में दिखाई दे सकते हैं, टीजर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।
डायलॉग्स ने बढ़ाई टीजर की शान
आपको बता दें, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के टीजर की USP है उसके 3 डायलॉग्स। फिल्म में इंटेंस लव स्टोरी के साथ डायलॉग्स भी असर छोड़ने वाले हैं। इस टीजर को देखने के बाद आपको लगेगा कि बहुत समय बाद कोई टिपिकल बॉलीवुड मूवी आ रही है। इस टीजर में प्यार, दर्द और नफरत सब कुछ देखने को मिल रहा है। हर्षवर्धन राणे फिल्म में पूरी तरह से सोनम बाजवा के प्यार में दीवाने हुए नजर आ रहे हैं। वो उनको पाने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हैं।
डायलॉग्स से समझ आ गई पूरी कहानी
हालांकि, शायद उनका यही जूनून उन्हें प्यार से दूर कर देगा और दोनों के बीच में नफरत भर देगा। चलिए इस प्यार और जूनून को दर्शाते डायलॉग्स भी देख लेते हैं। सबसे पहले हर्षवर्धन कहते हैं- ‘तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं… ये मरते दम तक रहेगा सिर्फ आज नहीं।’ वहीं, सोनम बाजवा जवाब में कहती हैं- ‘तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है। जिसे तू पार कर रहा है, वो हर हद की हद है। मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं, सिर्फ नफरत है। तुझे तबाह जो कर देगी वो इस दीवाने की दीवानियत है।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में जुड़े 4 नए नाम, प्रीमियर से 2 दिन पहले बदल गई कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
प्यार में जूनून ने पार करवाई हदें
इसके अलावा हर्षवर्धन सोनम से कहते हैं, ‘तेरी दीवानियत में जब मैं मर जाऊंगा ना, तो ऐसे ही रहना। अपनी आंखों में एक भी आंसू मत आने देना… क्योंकि तेरी आंखों में एक भी आंसू मेरी रूह बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।’ अब इन डायलॉग्स से पता चल रहा है कि फिल्म में हर्षवर्धन राणे किस दर्द से गुजरते हुए दिखाई देंगे। साथ ही प्यार में पागल होकर वो कुछ ऐसी हदें पार करेंगे कि प्यार उनसे दूर हो जाएगा और नफरत में बदल जाएगा।