---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dussehra 2025: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में हुआ रावण दहन, हर एक कहानी में दिखेगी रामलीला की झलक

Dussehra 2025: बॉलीवुड की 5 मूवीज ऐसी हैं जिनमें आपको दशहरा की झलक देखने को मिलेगी. इनमें अभिषेक बच्चन की फिल्म से लेकर आयुष्मान खुराना तक की फिल्म शामिल है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 1, 2025 12:37
dusshera 2025, bollywood movies
बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखेगी 'दशहरा' की झलक

Dussehra 2025: दशहरा का त्यौहार देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत की थी. इसके बाद से इस दिन को दशहरा पर्व से मनाया जाने लगा. बॉलीवुड में भी कई फिल्में ऐसी बनी हैं जिनमें रावण दहन की झलक दिखाई गई है. आज हम आपको 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दशहरा की झलक देखने को मिलती है. इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की फिल्म से लेकर शाहरुख खान की फिल्म तक शामिल हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में और किन-किन फिल्मों का नाम है?

Raavan

अभिषेक बच्चन की ‘रावण’ फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रामायण की कहानी को ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ दिखाया गया था. मणिरत्नम ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और इसमें नए समय की रामलीला को बखूबी पर्दे पर दिखाया गया था. इस फिल्म में भी दशहरा के पर्व को दिखाया गया है और रावण दहन के बारे में देखने को मिलता है. इसमें अभिषेक बच्चन के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में हैं. इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: दशहरा पर दिल्ली-NCR की इन 5 जगहों पर लगता है बेस्ट मेला, परिवार के साथ जरूर जाएं घूमने

Kahaani

विद्या बालन की ‘कहानी’ मूवी भी दशहरा की थीम पर ही बनी है. साल 2012 में आई इस फिल्म में विजयदशमी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी थ्रिलर है, जहां एक महिला के पति का मर्डर हो जाता है और वो अपने पति का बदला लेती है. इसमें भी देखने को मिलेगा कि कैसे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. ये भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

---विज्ञापन---

Ra.One

शाहरुख खान की इस फिल्म में ऐसे विलेन को दिखाया गया है, जिसके अंदर रावण जैसी बुराईयां होती हैं. फिल्म के अंत में विलेन को भी उसी तरीके से मरता दिखाते हैं जैसे रावण दहन होता है. वहीं इस फिल्म में भी रामलीला की झलक देखने को मिलेगी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Delhi 6

अभिषेक बच्चन की ये फिल्म साल 2009 में आई थी और इसकी कहानी चांदनी चौक के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं इस मूवी में भी आपको दशहरा की झलक देखने को मिलती है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन के साथ-साथ सोनम कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dussehra Looks: दशहरा मेले में जाएं इस तरह तैयार होकर, इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया

Nautanki Saala

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी आपको रावण दहन के बारे में देखने को मिलता है. आयुष्मान खुराना के साथ-साथ इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, पूजा साल्वी, एवलिन शर्मा और गेलिन मेंडोंका लीड रोल में हैं. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

First published on: Oct 01, 2025 12:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.