---विज्ञापन---

Dunki Vs Salaar से पहले भी बड़े पर्दे पर हुई साउथ वर्सेज हिंदी की टक्कर, Box Office पर कैसा रहा हाल

Dunki Vs Salaar Clash: साउथ वर्सेज हिंदी की भिड़ंत तो पहले भी हो चुकी है, लेकिन यह पिछले साल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है, जब भाषा को लेकर साउथ और हिंदी का विवाद देखने को मिला था। अब इस साल शाहरुख और प्रभास की टक्कर होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि पहले ऐसा कब-कब देखने को मिला है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 19, 2023 17:15
Share :
Dunki Vs Salaar Clash
Image Credit: News24 edit

निधि पाल, नई दिल्ली

Dunki Vs Salaar Clash: डंकी और सालार इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों ही फिल्में एक दिन के अंतराल पर रिलीज होने वाली हैं। डंकी और सालार की एडवांस बुकिंग भी बंपर हो रही है। दोनों फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं। एडवांस बुकिंग में भले ही टिकट की बिक्री सालार से ज्यादा हो रही है लेकिन कमाई डंकी की ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद तो यह जताई जा रही है कि डंकी और सालार के बीच पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। साउथ वर्सेज हिंदी की भिड़ंत तो पहले भी हो चुकी है, लेकिन यह पिछले साल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है, जब भाषा को लेकर साउथ और हिंदी का विवाद देखने को मिला था। अब इस साल शाहरुख और प्रभास की टक्कर होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि पहले ऐसा कब-कब देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

पीएस-1 और विक्रम वेधा

ऐश्वर्या राय की पीएस-1 और ऋतिक रोशन व सैफ अली खान की विक्रम वेधा भी पिछले साल एकसाथ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिला था, लेकिन जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई तो पीएस-1 को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म को मणिरत्नम ने बनाया था। वहीं विक्रम वेधा को गायत्री और पुष्कर ने बनाया था। यह एक एक्शन फिल्म थी और पीएस-1 ऐतिहासिक फिल्म थी। दोनों की कहानी बिल्कुल ही अलग थी, लेकिन फिर भी लोगों ने पीएस-1 ने को सुना और इस फिल्म ने करोड़ों का कारोबार किया था। पीएस-1 हिट हो गई थी और सैफ अली खान की फिल्म फ्लॉप गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sussanne Khan ने लिप लॉक कर बर्थडे पर बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, यूजर बोला- ‘ये आपने ऋतिक को भी बोला था’

गणपत पार्ट 1 और लियो

गणपत पार्ट 1 और लियो दोनों फिल्में पिछले महीने रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। लियो और गणपत पार्ट 1 की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर है। लियो के साथ रिलीज हुई गणपत पार्ट 1 ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 18 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। लियो ने तकरीबन 400 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में थलपति विजय मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 19, 2023 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें