Sussanne Khan Arslan Goni: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चारों ओर फैल गया है। इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ रोमांटिक होती नज़र आ रही हैं। ये वीडियो कई तस्वीरों और वीडियो को जोड़कर बनाया गया है। इसमें कपल के कई कोजी मोमेंट्स हैं जिन्हें देखकर अब फैंस की भी आंखें खुली रह गई हैं। दरअसल, आज अर्सलान गोनी का बर्थडे है। ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड को विश करते हुए खुद सुजैन ने इस रोमांटिक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Pakistan में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं यह मशहूर एक्ट्रेस, रेप और किडनैपिंग का हर वक्त सताता है डर
सुजैन ने बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर यूं किया विश
ऋतिक की एक्स वाइफ अब खुलकर अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाती हुई नज़र आ रही हैं। उन्होंने अब जिस तरह से अर्सलान के लिए अपने प्यार का इजहार किया है उसे देखकर न सिर्फ उनके बॉयफ्रेंड बल्कि यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। सामने आए इस वीडियो में एक बार तो सुजैन-अर्सलान संग लिप लॉक करती हुई भी दिखाई दीं। अब इस पर सभी की नज़रें ठहर गई हैं। वहीं, इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माय लव… तुम मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट हो, जितना मैंने कभी सोचा नहीं था तुम मुझे उससे ज्यादा खुश रखते हो। तुम मुझे एक बेहतर इंसान बनाते हो।’
दिल खोलकर की तारीफ
उन्होंने आगे लिखा, ‘माय लव.. हम इस जिंदगी को रॉक करेंगे। चाहे कुछ भी हो, हमारे पेट में आग के हर छोटे टुकड़े और दिल में चिंगारी के साथ इस जर्नी को शुरू करते हैं क्योंकि बेबी हमने बस अभी शुरुआत की है। ऐसे होने के लिए शुक्रिया, मैं तुम्हें अपनी हर चीज से प्यार करती हूं। मैं हमेशा सिर्फ तुम्हें चाहती हूं।’ अब उनके इस पोस्ट पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी अर्सलान को कमेंट कर जन्मदिन की बधाई दी है। इसी बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें ये पोस्ट देखकर ऋतिक रोशन की याद आ गई और उन्होंने सुजैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर्स ने किया ट्रोल
अब एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस विदेशी देश जैसे लाइफ स्टाइल में रहने से बेहतर है कि शादी कर ली जाए। यह भारतीय संस्कृति नहीं है।’ एक ने कहा, ‘ऋतिक से पैसा लिया और उस पैसे से इसे पाल रही है।’ एक ने लिखा, ‘ये बात आप अपने पार्टनर से अपने प्राइवेट रूम में भी कह सकते हैं। हम सभी आपको ऋतिक रोशन की पत्नी और उनके बच्चों की मां के तौर पर जानते हैं। जो भी हो लेकिन अपना प्यार प्राइवेट में दिखाओ।’ तो शख्स बोला, ‘ये आपने कुछ साल पहले ऋतिक को बोला था।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इन्हें मिला था च्वनप्राश, पर इनको पसंद आई घांस।’