Dua Lipa Badshah Mashup: पॉप सिंगर बादशाह अपने गानों के लिए अकसर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वह एल्बानियन सिंगर दुआ लीपा पर किए अपनी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, एक यूजर ने जब बादशाह से पूछा कि क्या आप दुआ लिपा के साथ कोई नया सॉन्ग लेकर आ रहे हैं, इस पर सिंगर ने उसे जवाब दिया कि ‘भाई, मैं तो उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा.’। बता दें इससे पहले बादशाह ने दुआ लीपा का नाम लिखकर दिल वाले इमोजी के साथ अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट किया था।
हालांकि इस कमेंट के बाद नेटिजन्स ने उनकी जमकर आलोचना की। इस पर पॉप सिंगर ने नेटिजन्स को जवाब दिया कि जब आप किसी महिला को पसंद करते हैं, तो उसे अपने बच्चों की मां बनने की कामना कर सकते हैं। मुझे लगता है कि किसी महिला के लिए यही सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक है। मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है।
Are you making a track with her bhai ? 🤩🤯
— INNOCENT EVIL ⁶𓅓 (@raju_innocentev) June 5, 2025
---विज्ञापन---
उम्र में 10 साल छोटी, नेटवर्थ में बादशाह से कई गुना आगे हैं दुआ लीपा
दुआ लिपा एक अल्बानियाई-अंग्रेजी गायिका, गीतकार और अभिनेत्री हैं। वह बादशाह से उम्र में करीब 10 साल छोटी हैं। उनका जन्म 22 अगस्त 1995 को हुआ था। जबकि बादशाह 19 नवंबर 1985 में पैदा हुए और उनकी उम्र 39 साल है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बादशाह की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ है जबकि दुआ लिपा की नेटवर्थ इससे कई गुना बढ़कर करीब 900 करोड़ रुपये है।
दुआ लिपा ने किया है फिल्म ‘बार्बी’ में कैमियो
दुआ लिपा ने हाल ही में फिल्म ‘बार्बी’ में अपना कैमियो किया है। वह अपने हिट गीतों ‘लेविटेटिंग’, ‘डोंट स्टार्ट नाउ’, और ‘न्यू रूल्स’ के लिए जानी जाती हैं। 2014 में एक मॉडल के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। इतना ही नहीं उन्हें 3 बार ग्रैमी पुरस्कार और 7 बार ब्रिट पुरस्कार मिल चुका है।
दुआ लीपा भारत में इतनी क्यों फेमस हैं?
दुआ लीपा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते अकसर चर्चा में रहती हैं। इंडिया में वह उस समय काफी ट्रेंड में रहीं जब उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपने हिट गीत ‘लेविटेटिंग’ और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के गाने ‘वो लड़की जो’ का मैशअप पेश किया था। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह अकसर मंहगे कारों और लंदन में आलीशान घर के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करती हैं। वह दुनिया भर के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Dipika Kakar ने अस्पताल के बिस्तर पर मनाई ईद, Shoaib Ibrahim ने दिखाई झलक