JioHotstar Crime Thriller Film Based on 2 October Day: फिल्म इंडस्ट्री की बहुत कम ऐसी फिल्में हैं जिनमें रोंगटे खड़े कर देना वाला ट्विस्ट देखने को मिलता है. आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री की बेस्ट थ्रिलर क्राइम फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म की कहानी 2 अक्टूबर के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं फिल्म के हर मोड़ पर ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिससे दिमाग घूम जाता है. वहीं 2 अक्टूबर के दिन का इस फिल्म में बेहद खास रोल है. जी हां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की दृश्यम फिल्म की. आज के दिन अपनी फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये फिल्म परफेक्ट चॉइस है. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
अजय देवगन ने फिल्म में विजय सलगांवकर का किरदार निभाया है. विजय एक चौथी फेल शख्स होता है जो गोवा में रहता है और अपनी फैमिली को क्राइम से बचाने के लिए पुलिस की आंखों में भी धूल झोंक देता है. फिल्म की कहानी विजय के परिवार से शुरू होती है. विजय की फैमिली एक हस्ती-खेलती फैमिली होती है लेकिन उनकी लाइफ में एक ट्विस्ट तब आता है जब विजय की बड़ी लड़की अंजू पर आईजी मीरा देशमुख के बेटे का मर्डर करने का आरोप लग जाता है.
यह भी पढ़ें: देखते ही कहेंगे Awe… सस्पेंस और थ्रिलर के साथ चाहिए ट्विस्ट से भरी कहानी, तो देखें 2 घंटे 30 मिनट की ये फिल्म
मूवी का मशहूर डायलॉग
फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे नई परतें खुलती हैं और आई मीरा देशमुख विजय की फैमिली को हिरासत में ले लेती है. जहां विजय की फैमिली के राज पता करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद जैसे तरीके अपनाए जाते हैं. विजय फैमिली को बचाने के लिए पुलिस को अपनी चालाकी से गुमराह करता है. वहीं आईजी मीरा देशमुख के बेटे सैम का मर्डर 2 अक्टूबर को होता है. विजय अपनी चालाकी से ये साबित करता है कि वो और उसकी फैमिली 2 अक्टूबर को गोवा में ही नहीं थे. फिल्म का एक डायलॉग काफी फेमस है जिसमें विजय बोलता है, ‘2 अक्टूबर को मैं और मेरा परिवार पणजी गए थे और वहां चिन्मयानंद जी के सत्संग सुना, साथ ही पाव भाजी खाई और 3 अक्टूबर को वापस गोवा आए.’ वहीं फिल्म का क्लाइमैक्स दिमाग को हिलाकर रख देने वाला है. क्लाइमैक्स जानने के लिए आप इस मूवी को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Netflix पर इन 5 फिल्मों को देख आ जाएगा चक्कर, थ्रिलर-सस्पेंस का मिलेगा फुल डोज
फिल्म में कौन-कौन?
अजय देवगन की इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था, जो 18 नवंबर 2022 में रिलीज हुआ था. इसमें भी पहले पार्ट की कहानी को आगे दिखाया गया है. वहीं ‘दृश्यम’ मूवी 31 जुलाई साल 2015 में रिलीज हुई थी. मूवी की कास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ-साथ फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता लीड रोल में नजर आए हैं.