---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दिवाली पर रिलीज हुई इन 5 फिल्में ने की थी ताबड़तोड़ कमाई, एक तो आते ही बनी फैंस की फेवरेट

Diwali 2025: दिवाली का मौका बॉलीवुड के लिए हमेशा से खास ही रहा है. इस दौरान कोई ना कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती ही हैं. चलिए आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने दिवाली के मौके पर रिलीज होकर ताबड़तोड़ कमाई की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 19, 2025 10:15
5 superhit movies released on diwali
दिवाली के दिन बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने वालीं 5 फिल्में

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड के लिए हमेशा से ही दिवाली काफी खास रही है. हर साल दिवाली के मौके पर फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं. इस बार दिवाली के खास मौके पर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आज हम आपको उन 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दिवाली के मौके पर ही थिएटर में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है?

Prem Ratan Dhan Paayo

सलमान खान की ये फैमिली ड्रामा मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी के साथ फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 388 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ-साथ फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और आशिका भाटिया भी मुख्य भूमिका में नजर आईं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘आई है दिवाली’, दीपावली से पहले आम्रपाली दुबे के भोजपुरी सॉन्ग ने मचाई धूम, विक्रांत सिंह संग मनाया जश्न

Housefull 4

अक्षय कुमार स्टारर ये कॉमेडी फिल्म साल 2019 में दिवाली के मौके पर ही सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 280 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मजेदार कहानी के साथ-साथ ऑडियंस को हंसी का भरपूर डोज मिला था. फिल्म में अक्षय के साथ-साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, चंकी पांडे और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म जियोहॉटस्टार पर मौजूद है.

---विज्ञापन---

Happy New Year

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म साल 2014 में दिवाली के मौके पर ही रिलीज हुई थी. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिल और डांस भी देखने को मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 383 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ-साथ सोनू सूद, बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Tiger 3

सलमान खान की ये स्पाई थ्रिलर मूवी साल 2023 में दिवाली के मौके पर ही रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में आते ही ये ऑडियंस की फेवरेट बन गई थी. सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म को आप अब प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: शादी के बाद इन 5 बॉलीवुड सेलेब्स की पहली दिवाली, जानें लिस्ट में किस-किसका नाम?

Suryavanshi

अक्षय कुमार की ये एक्शन थ्रिलर मूवी भी दिवाली के मौके पर ही रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 294 करोड़ की धांसू कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ कैटरीना कैफी भी लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं ‘सूर्यवंशी’ को आप नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं.

First published on: Oct 19, 2025 10:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.