Disha Patani Father Gets Fraud: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक तरफ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दूसरी तरफ उनके पिता और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी एक ठगी का शिकार हो गए हैं। अपने साथ हुई ठगी मामले में एक्ट्रेस के पिता ने बरेली थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के साथ यह ठगी सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर की गई है। घोटालेबाजों के एक समूह ने कथित तौर पर उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं।
शिकायत में 5 लोगों पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरेली पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने का वादा किया गया था। इसी सिलसिले में घोटालेबाजों के एक समूह ने कथित तौर पर उनके साथ 25 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ठगी में 5 लोगों पर आरोप लगाया गया है। यह 5 लोग शिवेंद्र प्रताप सिंह, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति है। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Fraud of Rs 25 lakh with retired CO Jagdish Patni, father of film actress Disha Patni fraud in the name of getting the post of Chairman or Vice Chairman in any commission, FIR registered in Bareilly city police station@DishPatani #BreakingNews #mumbai #UttarPradesh #Bareilly pic.twitter.com/tdgDrT8f2C
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) November 15, 2024
---विज्ञापन---
बता दें कि दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी अपने परिवार के साथ बरेली के सिविल लाइंस में रहते हैं। शिकायत के मुताबिक, जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया है कि उनका एक परिचित शिवेंद्र प्रताप सिंह है, जिसने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था। कथित तौर पर उन दोनों ने अपने राजनीतिक संबंधों का दावा करते हुए जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य उच्च पद दिलाने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें: लाइव शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, शराब-ड्रग्स से जुड़ा मामला
पैसे वापस मांगने पर मिली धमकी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश पाटनी को झांसे में लेकर घोटालेबाजों के समूह ने कथित तौर पर उनसे 25 लाख रुपये लिए। यह रुपये 5 लाख नकद और 20 लाख रुपये 3 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर के जरिए लिए गए थे। शिकायत में आगे कहा गया कि 25 लाख देने के बावजूद जब 3 महीने तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई तो ब्याज के साथ पैसे वापस देने का वादा किया गया। पुलिस के मुताबिक, जब जगदीश पाटनी ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कथित तौर पर धमकी दी गई। उनके साथ आक्रामक व्यवहार किया गया।
फ़िल्म अभिनेत्री @DishPatani के पिता जगदीश पाटनी से सरकार में किसी आयोग मे पद दिलाने का झाँसा दे ₹25 लाख रूपये ठग लिये। बरेली पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। pic.twitter.com/Or2vv6K0Vr
— Jitender Sharma (@capt_ivane) November 15, 2024
पुलिस कर रही मामले की जांच
उधर, अपने साथ हुई धोखेबाजी का एहसास होने के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बरेली थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर बरेली पुलिस ने घोटालेबाजों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।