परेश रावल ने जबसे ‘हेरा फेरी 3’ को अलविदा कहा है ना सिर्फ बॉलीवुड गलियारों में बल्कि फैंस के बीच भी ढेर सारी गॉसिप्स चल रही हैं। परेश रावल के इस फैसले से ‘हेरा फेरी’ फैंस तो हैरान है हीं, लेकिन मेकर्स के भी होश उड़े हुए हैं। अभी तक काफी कन्फ्यूजन चल रहा है कि आखिर अचानक परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का फैसला क्यों लिया? इसी बीच अब इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन का शॉकिंग बयान सामने आया है।
परेश रावल के फैसले पर क्या बोले ‘हेरा फेरी 3’ डायरेक्टर?
आपको बता दें, हाल ही में ऐसी अफवाह फैली थी कि परेश रावल ने मेकर्स के साथ क्रिएटिव मतभेदों के बाद ये कदम उठाया है। हालांकि, बाद में परेश ने एक ट्वीट कर न सिर्फ इस खबर को खारिज किया, बल्कि ये भी कहा कि फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति उनके मन में अपार प्रेम, सम्मान और आस्था है। वहीं, अब प्रियदर्शन ने अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने परेश रावल के इस फैसले को लेकर क्या कहा? चलिए जानते हैं।
1 दिन की शूटिंग के बाद बिना बताए छोड़ी फिल्म
मीडिया को दिए बयान में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने रिवील किया कि उन्हें परेश ने अपने इस फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में प्रियदर्शन खुद भी हैरान और निराश हैं। प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म शुरू होने से पहले उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों से ही सवाल किया था कि क्या वो इस फिल्म के लिए तैयार हैं? जवाब में तीनों ने ही हामी भरी थी, जिसके बाद 1 दिन का शूट भी हुआ। सब कुछ इतना स्मूद चल रहा था, तभी अचानक परेश रावल के हटने की खबर आ गई।
अक्षय संग कैसे थे परेश के रिश्ते?
प्रियदर्शन का कहना है कि परेश ने बिना कुछ बोले और बिना कारण बताए ये फिल्म छोड़ दी। इतना ही नहीं एक्टर ने अभी तक प्रियदर्शन से इस मामले में कोई बात ही नहीं की है। ना तो परेश का उन्हें कोई फोन आया और ना कोई मैसेज। वहीं, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अक्षय और परेश ने हाल ही में साथ में फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग के दौरान सब नॉर्मल था और ये दोनों के कॉर्डियल और प्रोफेशनल थे। इनके बीच कोई तनाव नहीं दिखा।
यह भी पढ़ें: Raashii Khanna हुईं चोटिल, स्टंट करते हुए बिगड़ा चेहरा; हाथ भी हुए जख्मी
अक्षय को हुआ परेश रावल के कारण नुकसान
प्रियदर्शन ने ये भी बताया है कि परेश रावल के इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान अक्षय कुमार को हुआ है। दरअसल, अक्षय ही ‘हेरा फेरी 3’ के राइट्स और प्रोडक्शन संभाल रहे थे। प्रियदर्शन का कहना है कि अगर परेश रावल को कोई समस्या थी, तो उन्हें उसे लेकर बात करनी चाहिए थी। अब डायरेक्टर भी परेश रावल के फैसले से पूरी तरह से ब्लैंक हैं।