टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. उनके और उनके परिवार के लिए साल 2025 मुश्किलों से भरा रहा. वह अपनी हेल्थ को लेकर पिछले काफी समय से परेशान हैं. ऐसे में जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ को बीच में ही छोड़ दिया था. उन्हें लिवर कैंसर है, जिसकी सर्जरी भी हो चुकी है और कीमोथैरेपी भी शुरू हो गई है. अब वह रिकवरी कर रही हैं. ऐसे में अब शोएब इब्राहिम ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि ब्लड रिपोर्ट्स का इंतजार है, जिन्हें लेकर पूरा परिवार डरा हुआ है.
शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस संग एक सेशन रखा था, जिसमें टीवी एक्टर ने लोगों के सवालों का जवाब दिया था. इसी में से एक यूजर ने दीपिका की हेल्थ से जुड़ा अपडेट शेयर किया था, जिसके बारे में शोएब ने बताया कि ब्लड सैंपल दिया गया है और रिपोर्ट्स के आने का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘हेलो इंडिया, मैं आपसे प्यार करती हूं…’, राहुल गांधी के जिक्र के बाद ब्राजीलियन मॉडल ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
दो महीने बाद दिए ब्लड सैंपल, रिपोर्ट्स का इंतजार
शोएब ने बताया कि बीते दिन ही ब्लड सैंपल अस्पताल में दिए गए थे. क्योंकि तीन महीने बाद और दो महीने बाद ब्लड सैंपल के लिए बोला गया था. अभी दो महीने पूरे हो गए थे. रिपोर्ट जल्द ही आएगी. उन्होंने कहा कि ये वक्त उनके लिए और परिवार के लिए ऐसा है जब सभी बहुत डरे हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ईश्वर की कृपा से सभी ठीक हो जाएगा. शोएब ने ये भी कहा कि जैसे ही रिपोर्ट्स आएंगी वह फैंस को इसका अपडेट शेयर करेंगे.
दीपिका कक्कड़ को हुए साइडइफेक्ट्स
इतना ही नहीं, दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर की सर्जरी पूरी हो चुकी है और टारगेटेड ओरल थैरेपी चल रही है. ताकि कैंसर उन्हें दोबारा ना हो. हालांकि, उनकी ओर से बताया गया था कि इसकी वजह से दीपिका को काफी साइडइफेक्ट्स हो रहे हैं, जिनके बारे में उन्होंने कई बार अपने व्लॉग्स में बताया है कि उनके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं. यहां तक कि नौबत हेयर पैच कराने तक का आ गई. यही नहीं, उनका थायरॉइड लेवल भी बिगड़ गया है. मुंह में छाले भी हो गए. उनकी इम्युनिटी तक कम हो गई. वह काफी कमजोर फील कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस स्टार किड का हुआ था दर्दनाक अंत, आखिरी घड़ी में पाई-पाई के हो गए थे मोहताज, मिली पिता के जैसी मौत!
स्टेज 2 के कैंस से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़
गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर का मई 2025 में पता चला था. इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी. उन्हों स्टेज 2 का कैंसर है. एक्ट्रेस को पिछले कई महीनों से पेट में दर्द था. जांच की गई तो पता चला कि लिवर में कैंसर वाला ट्यूमर है. हालांकि, बाद में इसकी सर्जरी करके ट्यूमर वाला कैंसर निकाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद भी बरकरार है पवन सिंह के इस भोजपुरी सॉन्ग का क्रेज, यूट्यूब पर 800 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज










