भोजपुरी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गजों ने काम किया है. इसमें चाहे बात अजय देवगन की हो या फिर मिथुन चक्रवर्ती की. यही नहीं, भोजपुरी में शक्ति कपूर तक काम कर चुके हैं. अगर इससे पहले जाएं तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. इसमें मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स शामिल हैं, जिनके साथ वह स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. ऐसे में अब निरहुआ ने जया और अमिताभ के साथ शूटिंग के दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि पूर्व एक्ट्रेस और सपा नेता बहुत ही गुस्से वाली थीं. एक बार तो उन्होंने एक्टर को डंडे से मार भी दिया था, जिसकी वजह से उन्हें चोट तक लग गई थी.
दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर स्ट्रगल और फिल्मों तक के बारे में बात की. साथ ही भोजपुरी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया. आपको बता दें कि बॉलीवुड के दोनों दिग्गजों की जोड़ी निरहुआ के साथ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगा देवी’ में नजर आई थी.
निरहुआ ने इसी फिल्म में काम करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया, ‘मुझे जब पता चला कि मैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करूंगा तो मैं ब्लैंक हो गया था. मेरे ये लोग भगवान की तरह हैं. यही वो पल था जब मैंने उन्हें पहली बार सामने से देखा था. मुझे नहीं पता कि किस तरह से रिएक्ट करना चाहिए था. लेकिन, अमिताभ बच्चन सच में बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं. वह भांप चुके थे कि मैं नर्वस हो रहा हूं. मुझे कंफर्ट करने के लिए वह मजाक मस्ती करने लगे. वह मेरे गानों के बारे में बात करने लगे, हंसने लगे और सारा माहौल हल्का कर दिया.’
जया बच्चन को लेकर बोले निरहुआ
इसके साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जया बच्चन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वह थोड़ी अलग थीं. इस दौरान उन्होंने एक फनी किस्सा भी शेयर किया और बताया, ‘एक सीन था, जिसमें मुझे मेरी ऑनस्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था. जया जी मेरी मां के रोल में थीं. उनको मुझे डांटना और डंडे से मारना था. लेकिन, दिखावा करने के बजाय उन्होंने मुझे सही में मार दिया और बहुत तेजी से मारा. उनको बहुत जल्द गुस्सा आ जाता था.’
यह भी पढ़ें: ‘आज सबने मेरी चाहत से मिला दिया…’, नेशनल अवॉर्ड मिलने के बीच वायरल हुई शाहरुख खान की ये इमोशनल स्पीच
जया बच्चन की वजह से हर्ट हो गए थे निरहुआ
निरहुआ हंसते हुए आगे कहते हैं, ‘उन्होंने मुझे कई बार मारा और मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे सच में मार दिया.’ इस पर भोजपुरी स्टार जया के जवाब के बारे में बताती हैं, ‘तो आपने मेरी बहू को क्यों मारा? मैंने कहा- वो सिर्फ एक एक्टिंग थी लेकिन, आपने तो मुझे सच में मार दिया.’ इतना ही नहीं, दिनेश ने बातचीत में बताया कि गलती से ही मगर उन्हें हर्ट हुआ. लेकिन, वह इसे आशीर्वाद के तौर पर देखते हैं.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भोजपुरी में ‘गंगा देवी’ के अलावा 2006 में आई फिल्म ‘गंगा’ में भी काम किया था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जानकी बोदीवाला? 29 की उम्र में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, लेकिन बड़े चेहरों के बीच गुम हो गया नाम