Diljit Dosanjh, Rajvir Jawanda: बीते शनिवार यानी 27 सितंबर को पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में सिंगर को गंभीर चोटें आईं और वो अस्पताल में एडमिट हैं. इस बीच अब दिलजीत दोसांझ ने भी राजवीर के लिए दुआ मांगी है. दिलजीत ने कॉन्सर्ट के बीच में सिंगर के लिए दुआ करने के लिए कहा है. सोशल मीडिया पर अब दिलजीत का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दिलजीत ने मांगी दुआ
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत स्टेज पर हाथ में माइक लिए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दिलजीत कहते हैं कि हमारा प्यारा वीर, राजवीर के लिए दुआ करना. उसका कल बाइक से एक्सीडेंट हुआ है, प्लीज उसके लिए दुआ करें, दुआ में बहुत असर होता है. वो जल्द से जल्द ठीक हो और दोबारा हमारे बीच आए.
हांगकांग कॉन्सर्ट से सामने आया वीडियो
दिलजीत ने आगे कहा कि राजवीर बहुत ही प्यारा बंदा है और उसके इवेंट भी कमाल के होते हैं. मुझे लगता है कि वो आज तक किसी विवाद में भी नहीं फंसा, सबको बहुत प्यार करते हैं. प्लीज उसके लिए दुआ मांगे, जब हम किसी के लिए दुआ करते हैं, तो भगवान जरूर सुनते हैं. थैंक यू सभी को. बता दें कि दिलजीत का ये वीडियो उनके हांगकांग कॉन्सर्ट से सामने आया है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिया था हेल्थ अपडेट
वहीं, अगर राजवीर की बात करें तो इस एक्सीडेंट में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अस्पताल जाकर राजवीर का हाल लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. बताते चलें कि राजवीर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं पर उनका इलाज किया जा रहा है.
राजवीर की हालत नाजुक
राजवीर के हेल्थ अपडेट की बात करें तो उनके एक्सीडेंट को तीन दिन हो चुके हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फोर्टिस अस्पताल में सिंगर को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम सिंगर की हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं. सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं. इसके अलावा राजवीर की झूठी मौत की अफवाहें भी लोगों को परेशान कर रही हैं, जिसपर उनके दोस्त ने इस तरह की झूठी अफवाह ना फैलाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda की हालत अब कैसी? सिंगर की हेल्थ पर आया अपडेट, बाइक का हुआ था भयंकर एक्सीडेंट