---विज्ञापन---

डायना से नयनतारा कैसे बनीं ‘लेडी सुपरस्टार’? Dhanush को लताड़ने वालीं Nayantara की पूरी कुंडली

Nayanthara's real name is Diana: साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा हाल ही में सुर्खियों में हैं। इसी बीच आपको बताते हैं उनके नाम के बदलने के पीछे के कारण के बारे में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 20, 2024 20:23
Share :
नयनतारा
नयनतारा

Nayanthara’s real name is Diana: साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्युमेंट्री Nayanthara: Beyond The Fairytale को लेकर चर्चाओं में हैं, जो बीते सोमवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। एक घंटे 22 मिनट लंबी इस डॉक्युमेंट्री में नयनतारा के बचपन से लेकर कॉलिवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल होने तक के उनके सफर को दिखाया गया है। इस डॉक्युमेंट्री में उनके पर्सनल और प्रोफेशनल संघर्षों के साथ-साथ उनकी सफलता की कहानी को भी बयां किया गया है। साथ ही नयनतारा ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उनका असली नाम नयनतारा नहीं बल्कि डायना मरियम कुरियन है। आखिर क्यों डायना से नयनतारा बन गईं एक्ट्रेस, चलिए आपको बताते हैं।

मलयाली क्रिश्चियन परिवार नें जन्मीं एक्ट्रेस

नयनतारा का जन्म कर्नाटक में एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। उनके पिता कुरियन कोडियाट्टू भारतीय सेना के अफसर थे, जबकि मां ओमना कुरियन एक गृहिणी थीं। साल 2003 में कॉलेज के दौरान जब नयनतारा को निर्देशक सत्यन अंतिक्कद ने देखा, तो वो उनके आत्मविश्वास से काफी प्रभावित हो गए। डायरेक्टर ने उन्हें तुरंत अपनी एक फिल्म मलयालम फिल्म ‘मनसिनक्करे’ फिल्म ऑफर कर दी। इसके अलावा निर्देशक सत्यन अंतिक्कद ने ही उन्हें नाम बदलने के लिए भी कहा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

किरदार का नाम भी डायना

दिलचस्प बात ये है कि नयनतारा की इस फिल्म में भी उनके किरदार का नाम डायना ही था, इसलिए निर्देशक को लगा कि उनके असली नाम को बदल देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने तीन नामों की लिस्ट बनाई और फिर अचानक शूटिंग के दौरान क्लैपबोर्ड उठाने वाले लड़के ने उनका नाम चुना – नयनतारा। नयनतारा का मतलब होता है ‘तारा’ और इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में डायना से नयनतारा का सफर शुरू हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इसके बाद नयनतारा ने साल 2011 में चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया। उन्होंने गायत्री मंत्र का जाप किया और ऑफिशियली अपना धर्म परिवर्तन करने की घोषणा की। इसके बाद साल 2022 में नयनतारा ने निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी की और इस शादी में क्रिश्चियन-हिंदू पारंपरिक थीम को अपनाया।

नयनतारा का फिल्मी करियर 

नयनतारा के करियर की बात करें तो उन्होंने 2023 में बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म से कदम रखा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘रक्कैयी’  में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन निर्देशक सेनथिल नलसामी कर रहे हैं। नयनतारा ने अपनी 40वीं जयंती के मौके पर इस फिल्म का पहला लुक टीजर भी रिलीज़ किया, जिसमें उनके जोरदार एक्शन सीक्वेंसेस ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

धनुष के साथ चल रहा विवाद

इन दिनों धनुष के साथ चल रहे विवाद के चलते भी नयनतारा सुर्खियों में हैं। दरअसल नयनतारा को लीगल नोटिस भेजते हुए अभिनेता धनुष ने एक 3 सेकंड के वीडियो के लिए उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की। ये विवाद तब शुरू हुआ जब नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के ट्रेलर में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की शूटिंग का बिना परमिशन लिए वीडियो दिखाया गया। नयनतारा ने इस पर ओपन लेटर जारी किया और धनुष को काफी कुछ कह डाला। जबकि धनुष की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले में कई अभिनेत्रियां नयनतारा के समर्थन में आई हैं। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी कहा है।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 20, 2024 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें