Nayanthara’s real name is Diana: साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्युमेंट्री Nayanthara: Beyond The Fairytale को लेकर चर्चाओं में हैं, जो बीते सोमवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। एक घंटे 22 मिनट लंबी इस डॉक्युमेंट्री में नयनतारा के बचपन से लेकर कॉलिवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल होने तक के उनके सफर को दिखाया गया है। इस डॉक्युमेंट्री में उनके पर्सनल और प्रोफेशनल संघर्षों के साथ-साथ उनकी सफलता की कहानी को भी बयां किया गया है। साथ ही नयनतारा ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उनका असली नाम नयनतारा नहीं बल्कि डायना मरियम कुरियन है। आखिर क्यों डायना से नयनतारा बन गईं एक्ट्रेस, चलिए आपको बताते हैं।
Wednesday, 8 October, 2025
---विज्ञापन---
एंटरटेनमेंट
डायना से नयनतारा कैसे बनीं ‘लेडी सुपरस्टार’? Dhanush को लताड़ने वालीं Nayantara की पूरी कुंडली
Nayanthara's real name is Diana: साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा हाल ही में सुर्खियों में हैं। इसी बीच आपको बताते हैं उनके नाम के बदलने के पीछे के कारण के बारे में।

First published on: Nov 20, 2024 08:17 PM
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें