---विज्ञापन---

Saif Ali Khan बीच में न आते ताे Jeh किडनैप हो जाता? जांच में क्या-क्या आया सामने?

Saif Ali Khan Knife Case Updates: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर को निशाना बनाना चाहता था हमलावर? जानिए पुलिस ने अब तक मामले में क्या-क्या खुलासा किया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 21, 2025 09:19
Share :
Saif Ali Khan Knife Case Updates
Saif Ali Khan Knife Case Updates

Saif Ali Khan Knife Case Updates: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए 16 जनवरी का दिन काफी चुनौती भरा रहा। इस दिन सैफ-करीना के घर में एक चोर घुस आया और एक बड़ी चोरी की कोशिश की। हालांकि चोर का जब सैफ का सामना हुआ, तो सैफ ने अपनी जान की परवाह किए उससे दो-दो हाथ किए। इस संघर्ष में सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का एक बड़ा हिस्सा निकाला। अब सैफ की स्थिति स्थिर है, लेकिन इस घटना ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया है। इस मामले में अब तक पुलिस को जांच में जो भी पता चला है वो चौंका देने वाला है।

सैफ के घर में घुसा अंजान शख्स

जानकारी के मुताबिक उस रात सैफ अपने घर में सो रहे थे जब चोर उनके घर में घुसा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ तब सो रहे थे, लेकिन जब उन्हें घर में हो रही आवाजें सुनाई दीं, तो उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा कि एक अजनबी व्यक्ति उनके घर में घुस आया है। इसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई और चोर ने सैफ को चाकू मार दिया। ये पूरी घटना सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए चौंका देने वाली थी।

---विज्ञापन---

जेह को बचाना चाहते थे सैफ

सैफ अली खान के करीबी सूत्रों के मुताबिक सैफ का मुख्य उद्देश्य अपने बेटे जेह को बचाना था। इस दौरान सैफ ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने तुरंत सैफ का ऑपरेशन किया और उनकी रीढ़ से 2.5 इंच का चाकू निकाल दिया। हालांकि चोर को पकड़े जाने से इस मामले में सैफ की सुरक्षा सुनिश्चित हुई, लेकिन पुलिस इस मामले की और गहनता से जांच कर रही है।

बांग्लादेशी नागरिक था सैफ का हमलावर

पुलिस ने हमलावर की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में की है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुका था। ये पता चला है कि चोर ने सिर्फ चोरी करने का इरादा नहीं किया था, बल्कि उसके असल मकसद में कुछ और था। पुलिस का मानना है कि ये चोर सैफ के बेटे जेह का अपहरण करने और फिरौती के रूप में 1 करोड़ रुपये मांगने की योजना बना रहा था। पुलिस इस संभावना की जांच कर रही है और जल्द ही अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

एलीयम्मा ने सबसे पहले चोर को देखा

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि जेह का ख्याल रखने वालीं एलीयम्मा ने सबसे पहले चोर को देखा था। उन्होंने बताया कि चोर बाथरूम से बाहर आकर सीधे जेह के बिस्तर की ओर बढ़ रहा था। एलीयम्मा ने इस खतरे का तुरंत एहसास किया और तुरंत सैफ को सूचित किया। इसके बाद सैफ ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने बेटे को बचाने के लिए चोर से संघर्ष किया।

पुलिस ने मामले की जांच में और तेजी दिखाई है और सैफ अली खान से जल्द ही बयान दर्ज किए जाएंगे। उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ये जांच पूरी होने की संभावना है। सैफ अली खान के फैंस और परिवार के सदस्य उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के साले ने गुपचुप रचाई शादी, तस्वीरें देखकर हैरान हो गए फैंस

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 21, 2025 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें