फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं. उन्हें अक्सर किसी ना किसी बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाते हुए या फिर अपने घर किसी ना किसी स्टार्स को इनवाइट करते हुए देखा गया है. ऐसे में अब हाल ही में कोरियोग्राफर ने एक्ट्रेस डायना पेंटी के आलीशान घर में शिरकत की. फराह ने ना केवल उनके घर की अंदर की चीजों को दिखाया बल्कि इसके बारे में भी जब उन्हें पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई.

जब फराह खान, डायना पेंटी के घर पहुंचीं तो इस दौरान वह उनके घर को अंदर से देखकर शॉक्ड रह गईं. वहां पर रखी चीजें और फर्नीचर स्टाइलिश नहीं बल्कि शाही जैसे दिखे. उन्होंने खुलासा किया कि डायना पेंटी का घर 100 साल पुरानी है. वहीं, जब उनके कुक दिलीप ने इसे अंदर से देखा तो सवाल किया कि वो कहां आ गया है.

इस दौरान बातचीत में डायना पेंटी ने फराह खान को बताया कि घर के ऊपर वाले हिस्से में वो खुद रहती हैं और नीचे उनका परिवार रहता है. उन्होंने इस बीच घर की रसोई भी दिखाई. डायरेक्टर इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रही थीं.

डायना पेंटी के घर में एक नक्काशीदार लकड़ी भी थी, जिस पर शीशा लगा था. फराह ने जब उनसे पूछा कि ये कितने साल पुराना है तो उन्होंने जवाब दिया कि ये 100 साल पुराना है. इस पर फराह जोर से हंसीं और शॉकिंग रिएक्शन भी दिया.

डायना पेंटी का ये घर उनके परदादा का था. इसमें अंदर लगभग हर चीज, फर्नीचर से लेकर सजावट तक, सालों पुरानी थी. घर में ऊंची छतें, बड़ी खिड़कियां, लकड़ी की सीढ़ियां, बड़े दरवाजे और एक हरा-भरा बरामदा भी था, जो एक पुराने कोलोनियल बंगला जैसा था.

फराह खान जब डायना पेंटी के घर की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कुक से सवाल किया कि उसने ऐसा घर कभी देखा है? तो इस पर कुक ने फट से मना कर दिया और कहा कि कभी नहीं देखा. बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी का घर एकदम महल के जैसे है.










