---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

100 साल पुराने घर में रहती हैं डायना पेंटी, अंदर से देखकर चकरा गया फराह खान का सिर, देखिए INSIDE Photos

Diana Penty 100 years old House: फराह खान और उनके कुक दिलीप ने हाल ही में डायना पेंटी के घर का टूर किया, जिसका व्लॉग भी यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें पता चलता है कि एक्ट्रेस का ये घर 100 साल पुराना है. इस बात को जानकार वह शॉक्ड रह जाती हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 28, 2025 16:26
Diana Penty, Diana Penty Lives in 100 years old House, Diana Penty 100 years heritage colonial home
100 साल पुराने घर में रहती हैं डायना पेंटी. (Photo- News24 GFX)

फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं. उन्हें अक्सर किसी ना किसी बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाते हुए या फिर अपने घर किसी ना किसी स्टार्स को इनवाइट करते हुए देखा गया है. ऐसे में अब हाल ही में कोरियोग्राफर ने एक्ट्रेस डायना पेंटी के आलीशान घर में शिरकत की. फराह ने ना केवल उनके घर की अंदर की चीजों को दिखाया बल्कि इसके बारे में भी जब उन्हें पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई.

जब फराह खान, डायना पेंटी के घर पहुंचीं तो इस दौरान वह उनके घर को अंदर से देखकर शॉक्ड रह गईं. वहां पर रखी चीजें और फर्नीचर स्टाइलिश नहीं बल्कि शाही जैसे दिखे. उन्होंने खुलासा किया कि डायना पेंटी का घर 100 साल पुरानी है. वहीं, जब उनके कुक दिलीप ने इसे अंदर से देखा तो सवाल किया कि वो कहां आ गया है.

---विज्ञापन---

इस दौरान बातचीत में डायना पेंटी ने फराह खान को बताया कि घर के ऊपर वाले हिस्से में वो खुद रहती हैं और नीचे उनका परिवार रहता है. उन्होंने इस बीच घर की रसोई भी दिखाई. डायरेक्टर इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रही थीं.

डायना पेंटी के घर में एक नक्काशीदार लकड़ी भी थी, जिस पर शीशा लगा था. फराह ने जब उनसे पूछा कि ये कितने साल पुराना है तो उन्होंने जवाब दिया कि ये 100 साल पुराना है. इस पर फराह जोर से हंसीं और शॉकिंग रिएक्शन भी दिया.

---विज्ञापन---

डायना पेंटी का ये घर उनके परदादा का था. इसमें अंदर लगभग हर चीज, फर्नीचर से लेकर सजावट तक, सालों पुरानी थी. घर में ऊंची छतें, बड़ी खिड़कियां, लकड़ी की सीढ़ियां, बड़े दरवाजे और एक हरा-भरा बरामदा भी था, जो एक पुराने कोलोनियल बंगला जैसा था.

फराह खान जब डायना पेंटी के घर की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कुक से सवाल किया कि उसने ऐसा घर कभी देखा है? तो इस पर कुक ने फट से मना कर दिया और कहा कि कभी नहीं देखा. बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी का घर एकदम महल के जैसे है.

First published on: Oct 28, 2025 04:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.