---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhurandhar के ट्रेलर का बस करना होगा इतना इंतजार, Arjun Rampal का पहला लुक आते ही काउंटडाउन हुआ शुरू

Dhurandhar Trailer Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह क मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच फिल्म से अर्जुन रामपाल का पहला लुक आ गया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 8, 2025 15:17
Dhurandhar
Dhurandhar. image credit- instagram

Dhurandhar Trailer Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की रिलीज का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब फिल्म से अर्जुन रामपाल का पहला लुक सामने आ गया है, जो बेहद दमदार है. अर्जुन रामपाल के लुक के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा?

कब आएगा ट्रेलर?

फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल के पहले लुक को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट में अर्जुन रामपाल का बेहद दमदार और शानदार लुक नजर आ रहा है. पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने इसके कैप्शन में लिखा है कि द एंजल ऑफ डेथ, द काउंटडाउन बिगन- फॉर डेज टू गो. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 12 नवंबर को 12:12 PM रिलीज किया जाएगा. साथ ही फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

---विज्ञापन---

कैसा है अर्जुन रामपाल का लुक?

अर्जुन रामपाल के लुक की बात करें तो सामने आए पोस्टर में देखा जा सकता है कि वो छोटे बाल और बड़ी दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनकी आंखों पर ब्लैक चश्मा भी है. साथ ही वो हाथों में सिगरेट लिए बहुत खतरनाक लग रहे हैं. उनके इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्हें मौत का दूत बताया गया है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. हर कोई कमेंट्स के जरिए इस पर अपना रिएक्शन दे रहा है. लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है और इसके लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

फिल्म की स्टारकास्ट

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट की अगर बात करें तो इस फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे कमाल के स्टार्स को अहम किरदार में देखा जाएगा. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी ये इसकी रिलीज के बाद ही पता लगेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘बाथरूम में गिरी, हड्डी टूटी, चार बार हुई सर्जरी…’, आसान नहीं थी सुलक्षणा पंडित की लाइफ, झेले कई दर्द

First published on: Nov 08, 2025 03:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.