'धुरंधर' फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार पर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को मेजर मोहित शर्मा से कंपेयर किया जा रहा है. वहीं मेजर मोहित शर्मा के भाई ने इस पर सवाल उठाते हुए फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से जवाब मांगा. आदित्य ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए क्लियर किया था कि 'धुरंधर' फिल्म मेजर मोहित शर्मा पर नहीं बन रही है.
Dhurandhar Movie Review LIVE Updates: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है. मेकर्स ने जब से फिल्म का पोस्टर जारी किया था, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रणवीर सिंह का एक्शन अवतार काफी धांसू लग रहा है. रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अपनी कमाल एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कास्ट ही इतनी धमाकेदार है तो पब्लिक का एक्साइट होना भी बनता है.
एडवांस बुकिंग में किया मालामाल
आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही ‘धुरंधर’ ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म रिलीज से पहले ही इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं पहले दिन बंपर कमाई करने के बाद ये इस साल की बड़ी फिल्में ‘छावा’, ‘कुली’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ को कड़ी टक्कर देती नजर आने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ी अपने से 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Prediction: 2025 की बड़ी ओपनिंग कर पाएगी ‘धुरंधर’? जानिए एडवांस बुकिंग में कैसा है हाल
यामी गौतम का रिएक्शन
‘धुरंधर’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी और बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के लिए खास पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में यामी ने अपने पति की फोटोज शेयर करते हुए फिल्म की खूब तारीफ की. यामी ने पोस्ट में कहा कि आज ‘धुरंधर’ का दिन है और इसके लिए पूरी कास्ट ने काफी मेहनत की है. सोशल मीडिया पर यामी गौतम का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का एक्स पर पब्लिक रिएक्शन सामने आ गया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अभी-अभी धुरंधर मूवी देखी है, इसमें देशभक्ति और एक्शन ड्रामा का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है. रणवीर सिंह ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी अच्छे लगे हैं.
Just Watched #dhurandharRating ⭐⭐⭐⭐#dhurandharreview is a high-adrenaline patriotic action drama that hits hard from the very first frame.#ranveersingh delivers one of his most intense performance Akshay Khana acting man🔥 R Madhvan is Good. Sanjay Dutt good.Arjun Rampal 🔥 pic.twitter.com/qBQdoME84U— Yash 👑 (@SANDEEPMH07) December 4, 2025
#dhurandhar 🎥💥🔥– Ranveer's a beast in this brutal spy thriller! Aditya Dhar delivers raw action, goosebump twists & patriotic fire that hits like a sledgehammer. 🌟🌟🌟🌟🌟4.5/5 – Wild, violent & unmissable! Book now! ☄️🤼#dhurandharreview#ranveersingh #adityadhar #trending… pic.twitter.com/NLSqfEToDB— 𝒮𝓊𝓂𝒶𝓃 (@Bollycrick53877) December 4, 2025
'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 'धुरंधर' के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. यामी ने इस पोस्ट में अपने पति आदित्य धर की फोटोज शेयर की और उन्हें गुड लक विश किया. सोशल मीडिया पर यामी की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
And it’s DHURANDHAR DAY today !!!! Some of the hardest working & gem of people that I know & proud to call them my family !!! You have given all your heart, devotion, dedication , intent, passion , sweat , blood , tears (which you never show) to this film, Aditya !!! Too many… pic.twitter.com/tpIY1hX2uR— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) December 5, 2025
फिल्म से पहले ही 'धुरंधर' के गानों का क्रेज भी ऑडियंस में देखने को मिला. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऑडियंस इन गानों पर रील्स बना रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/DRmjZinDKj-/
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में की लिस्ट में शामिल हो गई है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की बंपर ओपनिंग करती है तो ये इस साल की बड़ी फिल्में 'छावा', 'कुली' और 'कांतारा चैप्टर 1' को कड़ी टक्कर देती नजर आने वाली है.
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन में 30 करोड़ खर्च किए गए हैं. वहीं अब उम्मीद है कि ये फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो सकती है.
https://www.instagram.com/p/DRtRyRhiOmn/
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और राकेश बेदी भी अपनी कमाल एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह की जोड़ी अपने से 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ देखने को मिलेगी. फिल्म की कास्ट ही इतनी धमाकेदार है तो पब्लिक का एक्साइट होना भी बनता है.
https://www.instagram.com/p/DRMGEk-jBNQ/
आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही 'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं इस फिल्म के शो 14672 बुक हो चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/DRrU4aADJ3o/
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के बाद फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ओपनिंग डे पर रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 20 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये भी इस साल की बड़ी ओपनर साबित होगी.
https://www.instagram.com/p/DRv9XPaDLcV/










