Arjul Rampal: ‘धुरंधर’ के शोर के बीच एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेत्रिएड्स से सगाई कर ली है. ‘मेजर इकबाल’ का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल ने अपने फैंस को ये गुड न्यूज खुद सुनाई है. हाल ही में दोनों को एक पॉडकास्ट में साथ देखा गया, जिस दौरान बातों-बातों में अर्जुन रामपाल ने रिवील कर दिया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला से सगाई कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन और उनकी मंगेतर ग्रैबिएला की सगाई की ही चर्चा हो रही हैं. ‘धुरंधर’ में कमाल का किरदार निभाने के बाद अब एक्टर अपनी सगाई की खबरों को लेकर चर्चाओं में छा गए हैं.
क्या बोले अर्जुन रामपाल?
दरअसल हाल ही में अर्जुन रामपाल और ग्रैबिएला डेमेत्रिएड्स को रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में साथ देखा गया. रिया ने इस पॉडकास्ट का एक ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें अर्जुन खुलासा करते नजर आ रहे हैं कि ग्रैबिएला के साथ उनकी सगाई हो चुकी है. रिया ने इस दौरान अर्जुन और ग्रैबिएला से लव स्टोरी, शादी और फैमिली के बारे में बातें कीं. इस दौरान अर्जुन संग अपने रिश्ते पर ग्रैबिएला कहती हैं कि मैं अर्जुन के लुक्स को देखकर उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं आई हूं. हमारी तो शादी भी नहीं हुई है. वहीं इस पर अर्जुन अचानक से बोलते हैं कि हमारी सगाई हो चुकी है. अभी तक किसी को भी अर्जुन और ग्रैबिएला के बारे में ये खबर नहीं पता थी.
यह भी पढ़ें: क्या ‘धुरंधर’ मेजर मोहित शर्मा की है बायोपिक? रणवीर सिंह के किरदार पर आदित्य धर का बड़ा खुलासा
2019 से साथ हैं कपल
बता दें साल 2019 में अर्जुन रामपाल जब अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लेकर अलग हुए तब ग्रैबिएला उनकी जिंदगी में आईं और तब से दोनों साथ में रह रहे हैं. दोनों बिना शादी के 2 बच्चों के पेरेंट्स भी हैं. वहीं कोई पार्टी हो या कोई इवेंट दोनों को हमेशा साथ देखा जाता है. अब दोनों की सगाई की खबर से अर्जुन रामपाल के फैंस भी काफी खुश हैं.
कौन हैं ग्रैबिएला?
ग्रैबिएला की बात करें तो वो साउथ अफ्रीका से बिलॉन्ग करती हैं. बहुत कम उम्र में ग्रैबिएला मॉडलिंग की दुनिया में आ गई थीं और आज वो एक जानी-मानी टॉप मॉडल हैं. मॉडलिंग के साथ-साथ ग्रैबिएला ने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री भी ली और वो मॉडल होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं. वहीं अर्जुन रामपाल की हाल ही में ‘धुरंधर’ फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर ने ISI एजेंट मेजर इकबाल का किरदार निभाया है.










