---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dheeraj kumar Death: PM मोदी की तारीफ में क्या बोले थे धीरज कुमार? सनातन धर्म को लेकर कही थी ये बात

Dheeraj kumar praised PM Modi Sanatan Dharma: अभिनेता-निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने मुंबई में एक समारोह के दौरान सनातन धर्म को लेकर पीएम मोदी की खुले शब्दों में तारीफ की थी। इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान धीरज कुमार ने कहा कि सनातन धर्म को फैलाने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों का वे हमेशा अहसानमंद रहेंगे। उन्होंने खुद को वीवीआईपी मानने से इनकार किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 15, 2025 20:08
dheeraj kumar praise PM modi

Dheeraj kumar praised PM Modi Sanatan Dharma: अभिनेता-निर्माता निर्देशक धीरज कुमार धार्मिक प्रवृत्ति की शख्सियत थे। उनकी ओर से बनाए गए टीवी शो में इसकी झलक दिखती थी। 1997 में उनके टीवी शो Om Namah Shivay, 2000 में आए Jap Tap Vratt या उसी साल सोनी टीवी पर आए Shree Ganesh धारावाहिक ने इसे साबित किया। वहीं, उनके धार्मिक शोज में Sahara One के धारावाहिक Om Namo Narayan, Channel 9x के टीवी शो Jai Ma Vaishanvdevi और Sahara One चैनल के शो Ganesh Leela शामिल हैं। धीरज कुमार ने सनातन धर्म को लेकर पीएम मोदी की भी खुले शब्दों में तारीफ की थी।

इस्कॉन मंदिर में Dheeraj kumar क्या बोले थे?

नवीं मुंबई के खरघर क्षेत्र में बने इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में धीरज कुमार भी शामिल हुए थे। वहां उन्होंने सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने पहले कहा था कि मैं यहां पर विनम्रता की भावना के साथ आया हूं। मुझे यहां VVIP का ट्रीटमेंट दिया जाता है, जबकि मेरा मानना है कि असली वीवीआईपी ईश्वर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस्कॉन मंदिर की भव्यता और महत्व के बारे में बात की, और उनके शब्द हमेशा प्रेरणादायक होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यहां के लोगों के प्यार और स्नेह ने मुझे गहराई से छुआ है। ‘राधे राधे कृष्ण कृष्ण’ जैसे वाक्यांशों का आध्यात्मिक महत्व बहुत महत्वपूर्ण है और इस मंदिर में आकर मुझे शांति का अनुभव होता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Dheeraj Kumar का अंतिम संस्कार कब और कहां? फ्यूनरल से जुड़ी जानकारी आई सामने

तबीयत बिगड़ने से पहले मंदिर में ही थे

धीरज कुमार को लेकर जा रहा है कि निधन से पहले उन्होंने इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए थे। मंदिर के लौटने के बाद ही धीरज कुमार की तबीयत बिगड़ी और उन्हें तुरंत मुबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल करवाया। तीन दिन तक डाक्टरों ने धीरज कुमार को बचाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन खांसी, बुखार के चलते उनकी हालत गंभीर हो गई थी। ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और आज दोपहर उन्होंने आखिरी सांस ली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिग्गज प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर Dheeraj Kumar का निधन, निमोनिया के चलते मुंबई के अस्पताल में तोड़ा दम

धीरज कुमार के निधन पर क्या बोले अनूप जलोटा?

निर्माता-अभिनेता धीरज कुमार के निधन पर गायक अनूप जलोटा ने कहा, “धीरज कुमार के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। हमारी 45 साल पुरानी दोस्ती थी। वह एक जिंदादिल, गर्मजोशी से भरे इंसान थे जो सभी को गले लगाते थे। एक बेहतरीन अभिनेता होने के अलावा, उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने आध्यात्मिक क्षेत्र में भी बहुत योगदान दिया।

First published on: Jul 15, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें