Dharmendra on Kissing Scene with Shabana Azmi: बॉलीवुड के ही-मैन का आज भी वैसा ही जलवा है, जैसा वर्षो पहले होता था। एक्टर हाल ही में रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे।
इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर बवाल मच गया था। हालांकि इसके बाद इस पर एक के बाद एक सेलेब्स का रिएक्शन भी आया था। वहीं, अब इस पर खुद धर्मेंद्र ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ से बस इतनी दूर Fukrey 3, तो Ganapath का टिकट खिड़की पर बुरा हाल
Shabana Azmi के साथ किसिंग सीन पर Dharmendra ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस इवेंट में उन्होंने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर बात करते हुए कहा कि फिल्में दर्शकों से जुड़े रहने का हमारा माध्यन है। हालांकि मैं ऐसा ही रोल चुनता हूं, जो मेरे सामने आने पर मेरे दिल में जगह बना लें। इसके आगे धर्मेंद्र ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पोते (राजवीर देओल) ने अपनी फिल्म में कितने किस किए हैं, लेकिन मेरे एक किस का हर तरफ शोर हो गया।
शबाना आजमी ने भी किया था रिएक्ट
वहीं, अगर शबाना आजमी की बात करें तो उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि मुझे लगा नहीं था कि ऐसा करने से इतना हंगामा मच जाएगा’ स्क्रीन पर जब किंसिग सीन होता है तो लोग हंसने लगते हैं और हूटिंग करते हैं, लेकिन शूटिंग के समय ये न तो कोई मुद्दा था और न इस बारे में किसी ने सोचा था। हां ये बात सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किंसिंग सीन नहीं किए हैं, लेकिन ये बात भी गलत नहीं है कि धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को कौन किस नहीं करना चाहेगा’।
दर्शकों को बेहद पसंद आई फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने अहम रोल प्ले किया था। हालांकि दोनों की लिपलॉक पर खूब बवाल भी हुआ। वहीं, इस फिल्म ने जमकर दर्शको का दिल जीता और बेहद अच्छा कलेक्शन किया।