Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. इस खबर को सुनते ही एक्टर के फैंस की भी टेंशन बढ़ गई. फैंस जानने चाहते हैं कि आखिर ‘ही-मैन’ को क्या हुआ. अस्पताल में एक्टर के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद है. वहीं अब धर्मेंद्र की टीम ने एक्टर की हेल्थ अपडेट शेयर कर बताया है कि अब उनकी हालत कैसी है. इसके साथ ही टीम ने ये भी शेयर किया कि धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किस वजह से होना पड़ा. तो चलिए आपको भी बताते हैं धर्मेंद्र की तबीयत अब कैसी है?
एक्टर की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र की टीम ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए एक्टर की हेल्थ के बारे में बातें की हैं. टीम ने बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. उम्र को देखते हुए उनका समय-समय पर रूटीन चेकअप होता है. अब भी एक्टर हेल्थ चेकअप के लिए ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं. चिंता की कोई बात नहीं है वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. किसी ने उन्हें अस्पताल में जाते हुए देखा होगा जिसके बाद से ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. फैंस का चिंता करना भी जायज है क्योंकि लोग उन्हें काफी प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें: Dharmendra की पहली पत्नी कौन हैं, क्या करती हैं, कहां रहती हैं प्रकाश कौर?
दिसंबर में है 90वां बर्थडे
टीम ने आगे बताया कि एक्टर का अस्पताल जाना उनकी स्वास्थ्य दिनचर्या का हिस्सा है. उम्र को देखते हुए उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल उनकी सेहत का बेहद खास ध्यान रखते हैं. एक्टर भी एकदम फिट एंड फाइन हैं. कुछ समय पहले भी वो अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. बता दें एक्टर 89 साल के हैं और दिसंबर में उनकी उम्र 90 साल हो जाएगी. उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए उनके परिवार के लोग उनका खास ख्याल रखते हैं.
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हुए 89 साल के Dharmendra, फैंस की बढ़ी टेंशन, सामने आई ये वजह
धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म
बता दें धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ चर्चाओं में बनी हुई है. इसमें धर्मेंद्र ने एक आर्मी अफसर के पिता का किरदार निभाया है. वहीं श्रीराम राघवन की इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ-साथ अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. ये फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी.










