Dharmendra Health Updates: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र खराब तबीयत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. सांस लेने में हुई तकलीफ के बाद एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि अब वो स्टेबल हैं. साथ ही सनी देओल ने लोगों से झूठी अफवाह ना फैलाने की अपील भी की. धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर सुनते ही बॉलीवुड स्टार्स की भी टेंशन बढ़ गई. सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा संग कई बॉलीवुड सितारे ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे.
सनी देओल ने की अपील
धर्मेंद्र की हेल्थ ने बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस को भी चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की खबरें भी तेजी से वायरल हो गई थीं. इस पर सनी देओल की टीम ने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें ना फैलाएं और उनके स्वस्थ होने की कामना करें. सनी देओल से पहले धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र की तबीयत अब कैसी? बेटे सनी देओल की टीम ने लोगों से क्या कहा
कौन-कौन पहुंचे अस्पताल?
धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर सुनकर बॉलीवुड स्टार्स भी उनसे मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, गोविंदा और अमीषा पटेल जैसे सितारों को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान इन सितारों के चेहरे पर काफी टेंशन भी नजर आई. कुछ समय अस्पताल में समय बिताने के बाद ये सितारे वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान सितारों ने मीडिया से भी बात करने के लिए इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: Dharmendra के बाद बिगड़ी Prem Chopra की तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं दिग्गज अभिनेता
धर्मेंद्र के साथ पूरा परिवार
अमीषा पटेल के रिश्ते देओल परिवार से काफी अच्छे रहे हैं. सनी देओल संग ‘गदर’ फिल्म में काम कर चुकीं अमीषा पटेल अक्सर उनकी फैमिली पार्टी में भी शामिल होती हैं. धर्मेंद्र के साथ अस्पताल में उनका पूरा देओल परिवार है. सनी देओल के साथ दोनों बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी अपने दादा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. वहीं हेमा मालिनी के साथ बेटी ईशा देओल भी अपने पिता का हाल जानने के लिए ब्रीच कैंडी पहुंची.










