Dharmendra Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है. हीमैन ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. साथ ही देओल परिवार को सांत्वना दे रहा है. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हो चुका है और इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
अंतिम संस्कार में हाई सिक्योरिटी
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में हाई सिक्योरिटी थी. इस दौरान कुछ भी गड़बड़ ना हो, इसको लिए सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया. मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में हीमैन का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कई मशहूर हस्तियां और देओल परिवार के सदस्य श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे.
#BREAKING Famous actor of his time Dharmendra passes away.
— Nagendra pandey (@nagendr_24) November 24, 2025
Om Shanti Om.😭😭 💐🙏🙏#DharmendraDeol#Dharmendra #Bollywood #Mumbai pic.twitter.com/D8pt3nAIH8
अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड दिखा
गौरतलब है कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड पहुंचा. इस दौरान अक्षय कुमार, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जायद खान, अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जैकी श्रॉफ, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, अगस्त्य नंदा, संजय दत्त और अनिल कपूर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स को देखा गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं.
अस्पताल में कराया गया था एडमिट
बता दें कि नवंबर के महीने के शुरू में खबर आई थी कि हीमैन अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं. इसके बाद 10 तारीख के करीब फिर से अभिनेता की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि, इस दौरान हीमैन के निधन की झूठी खबर आई, जिसके बाद परिवार ने पुष्टि की धर्मेंद्र रिकवर कर रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है.
नहीं रहे हीमैन
इसके बाद धर्मेंद्र को उनके घर पर शिफ्ट किया गया और घर पर ही उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन आज 24 नवंबर को अभिनेता ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. हीमैन के निधन पर हर किसी ने दुख जाहिर किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी. हर कोई इस समय मायूस नजर आ रहा है.
यह भी पढे़ं- Esha Deol-Hema Malini ने जोड़े हाथ, Dharmendra के अंतिम संस्कार के बाद टूटा देओल परिवार










