Woman Molested At Captain Miller Event: साउथ सिनेमा के अभिनेता धनुष अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी फिल्म कैप्टन मिलर 12 जनवरी को पोंगल के खास मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का प्री-रिलीज कार्यक्रम बीते 3 जनवरी को चेन्नई के एक स्टेडियम में हुआ। यहां लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। इस इवेंट के दौरान एक चौंकाने वाला वाकया हुआ है, जो कि सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स ने कथित रूप से महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने उस शख्स को पीट दिया। इस घटना वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आया घटना का वीडियो
धनुष की कैप्टन मिलर अरुण मथेश्वरन द्वारा लिखित और निर्देशित है। साले 2024 की यह बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। 3 जनवरी को धनुष और कैप्टन मिलर की पूरी टीम प्री-रिलीज इवेंट में पहुंची। क्रू के साथ-साथ धनुष के फैंस भी फिल्म का प्रचार करने और धनुष का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए। अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो महिलाएं इवेंट के दौरान पुरुषों और फैंस से घिरी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर किया गया महिला का सपोर्ट
इस दौरान सामने आए वीडियो में एंकर ऐश्वर्या रघुपति ने उस शख्स की आलोचना की जिसने कार्यक्रम में कथित तौर पर उनके साथ छेड़छाड़ की थी। महिला ने उस शख्स को कई बार थप्पड़ मारे और अपने पैरों में गिरने के लिए कहा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उसका सपोर्ट किया और कैप्टन मिलर की टीम को एक मैसेज लिखकर लोगों को इवेंट से पहले पास देने की अपील की।
Dear #Captainmiller team,
Before organizing event in big stages.. please ensure fan passes..
If you have less fans, don't conduct AL in big stages.Giving free passes will lead to this kind of shit things…
Good that girl shouted out 👏 pic.twitter.com/FrGgjVdgQK
— AMARAN🔫 (@Amaran_offl) January 3, 2024
इसे भी पढ़ें: साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी Bebo, ‘टॉक्सिक’ से कन्नड़ डेब्यू को तैयार Kareena Kapoor!
ऐश्वर्या रघुपति ने घटना के बारे में क्या कहा?
वहीं ऐश्वर्या रघुपति ने इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया। उन्होंने लिखा, ‘उस भीड़ में, एक आदमी ने मुझे परेशान किया। मैंने तुरंत उसका सामना किया और उसको तब तक नहीं छोड़ा जब तक मैंने उसे पीटना शुरू नहीं कर दिया। वह भागा, लेकिन मैंने उसका पीछा किया। मैं सोच भी नहीं सकती कि उसमें एक महिला के शरीर के अंग को पकड़ने की हिम्मत कैसे हुई। मैं चिल्लाई और उस पर हमला कर दिया। मेरे आसपास अच्छे लोग हैं, और दुनिया में बहुत सारे दयालु और सम्मानित इंसानों को जानती हूं, लेकिन मुझे इन कुछ राक्षसों के अपने आसपास रहने से बहुत डर लगता है।’