Dhadak 2 X Review: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक थ्रिलर मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जब से मेकर्स ने इस मूवी की अनाउंसमेंट की थी, तभी से फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। मूवी के ट्रेलर से ही साफ हो गया था कि इस मूवी में जातिवाद से भरी लव स्टोरी देखने को मिलेगी। वहीं मूवी के गानों पर भी फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके गाने ट्रेंड कर रहे हैं। अब मूवी देखकर ऑडियंस एक्स पर अपने रिव्यू भी शेयर कर रही है। आइए आपको भी बताते हैं ऑडियंस को ये मूवी कैसी लगी है?
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 ने रिलीज से पहले Saiyaara को दी टक्कर? एडवांस बुकिंग में मिला स्पेशल डिस्काउंट
क्या बोली ऑडियंस?
शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी ये मूवी ‘धड़क’ का सीक्वल है। वहीं फैंस अब इस मूवी को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम ‘सैयारा’ जैसी रोमांटिक मूवी देख चुके हैं अब रोमांटिक थ्रिलर मूवी की बारी है। ये मूवी वाकई दमदार है। वहीं ये साल की सबसे प्रभावशाली मूवी बनने वाली है। अब तक जितनी भी लव स्टोरी देखी हैं ये सबसे बेस्ट लगी। इसे 4.5 रेटिंग मिलती है।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस मूवी में जातिवाद दिखाया गया है और ये समाज को आयना भी दिखाती है। म्यूजिक काफी शानदार लगा। पहले भाग में यंग्स्टर की प्रेम कहानी को बेहद अच्छे ढंग से दिखाया जाता है। वहीं दूसरे भाग में इमोशन्स छलकते हैं। क्लाइमैक्स मूवी की जान है। इसमें आपको दिल दहला देने वाला मोड़ दिखाई देगा।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सामाजिक मुद्दो पर बनी फिल्मों में दो खूबियां होनी चाहिए, कहानी कहने में साहस और दमदार अभिनय, इस मूवी में दोनों खूबियां दिखाई दी। इस मूवी में एक्टिंग, म्यूजिक, इमोनशन्स, बदला, गुस्सा और मैसेज सब कुछ है, जो मूवी को और ज्यादा अच्छा बनाता है। इसे 4 रेटिंग मिलती है।’
वहीं ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने मूवी को 3.5 स्टार दिए। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मूवी में इमनोशन के साथ-साथ ठोस एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म की डायरेक्टर शाजिया इकबाल ने संवेदनशील मुद्दे को बेहद ईमानदारी से ऑडियंस के सामने पेश किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने शानदार एक्टिंग से सबको चौंका दिया। मूवी के सभी किरदारों ने बेहतरीन काम किया है।
7 साल बाद बना सीक्वल
बता दें रिलीज से पहले मूवी के कुछ सीन्स पर कैंची भी चलाई गई, तब कहीं जाकर मूवी को फाइनल सर्टिफिकेट मिला है। इस मूवी से बॉलीवुड को तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के रूप में नई जोड़ी मिली है। बता दें साल 2018 में रिलीज हुए इस मूवी के पहले पार्ट में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आए थे। उस मूवी को ऑडियंस ने खूब प्यार भी दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘धड़क 2’ को सिद्धांत और तृप्ति ने तुरंत कहा था ‘हां’, रोने पर मजबूर कर देगी फिल्म