Bigg Boss: ‘बिग बॉस 19’ को लेकर जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा कि इस बार ‘बिग बॉस सीजन 2’ की संभावना सेठ और ‘बिग बॉस सीजन 11’ की सपना चौधरी दोबारा शो में नजर आ सकती हैं। इन दोनों से पहले भी ‘बिग बॉस’ में कई बार एक्स कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी है और सभी को सरप्राइज दिया है। गौहर खान को तो शो में कई बार देखा गया है। ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान कभी अपनी दोस्त गुरबानी जज का हौंसला बढ़ाने, तो कभी सीनियर बनकर लोगों को खेल समझाने के लिए इस घर का दोबारा हिस्सा बनी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी ‘बिग बॉस 14’ में सीनियर बनकर शो में शामिल हुए थे। हालांकि, ये तीनों कंटेस्टेंट नहीं थे।
रश्मि देसाई
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई पहली बार ‘बिग बॉस’ में सीजन 13 में नजर आई थीं। इस शो में कंटेस्टेंट बनकर वो सिर्फ पर्सनल लाइफ से जूझती हुई नजर आईं और ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकीं। इसके बाद मेकर्स ने सीजन 15 में रश्मि को एक और चांस दिया और वो फिर फेल हो गईं। रश्मि टॉप 3 तक भी नहीं पहुंच पाईं।
देवोलीना भट्टाचार्जी
रश्मि की तरह उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी भी शो में मसाला तो दे रही थीं, लेकिन विनर बनने से चूक गईं। पहले ‘बिग बॉस सीजन 13’ और फिर ‘बिग बॉस सीजन 14’ में देवोलीना भट्टाचार्जी को देखा गया था।
शमिता शेट्टी
शमित शेट्टी तो ‘बिग बॉस’ में हैट्रिक लगा चुकी हैं। वो पहले सीजन 3 का हिस्सा थीं। हालांकि, 43वें दिन पर शमिता को ये शो छोड़ना पड़ा था। इसके बाद साल 2021 में शमित को एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री का चांस मिला। ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ में शमिता शेट्टी जीत के बेहद करीब पहुंच गई थीं। हालांकि वो 3rd रनरअप बनकर रह गईं। इसके बाद शमिता को फिर ‘बिग बॉस’ का बुलावा आया और सीजन 15 में भी वो टॉप 5 में शामिल थीं।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में होगी 2 एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री? दोनों के डांस के हरियाणा से लेकर यूपी, बिहार तक चर्चे
राखी सावंत
राखी सावंत को देखकर तो समझ ही नहीं आता कि वो ‘बिग बॉस’ में मेहरबान हैं, या ‘बिग बॉस’ उन पर? ऐसा लगता है जब भी TRP कम होती है, तो मेकर्स राखी सावंत को शो में ले आते हैं। पहले वो सीजन 1 में कंटेस्टेंट बनीं और चौथे हफ्ते ही एविक्ट हो गईं। मेकर्स ने राखी की दोबारा एंट्री करवाई और वो फिनाले तक पहुंच गईं। इसके बाद राखी सीजन 14 में चैलेंजर बनकर शो में शामिल हुई थीं और 14 लाख का सूटकेस लेकर शो से बाहर हो गई थीं। ‘बिग बॉस 15’ में राखी ने अपनी पति रितेश सिंह से पूरी दुनिया को मिलवाया था।










