---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Devdas की पॉपुलर एक्ट्रेस का निधन, नहीं रहीं दिग्गज अभिनेत्री नाजिमा

Devdas Actress Nazima Passes Away: साल 1960-70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नाजिमा का निधन हो गया है। नाजिमा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 12, 2025 20:39
nazima passes away
नहीं रहीं दिग्गज अभिनेत्री नाजिमा। IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Devdas Actress Nazima Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। साल 1960-70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नाजिमा का निधन हो गया है। नाजिमा के निधन की खबर से फैंस और उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं। सभी नाजिमा को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नाजिमा ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को कई पॉपुलर फिल्में दी हैं। लोगों के दिलों में नाजिमा की अपनी एक खास जगह थी। आज उनके निधन की खबर से लोगों की आंखें भी नम नजर आई।

भाई ने की एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि

हिंदी फिल्मों में बहनों और एक ईमानदार और वफादार दोस्त का रोल अदा करने नाजिमा ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। नाजिमा के निधन की पुष्टि उनके भाई ने की है। वहीं, अगर एक्ट्रेस के निधन की वजह की बात करें तो अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

---विज्ञापन---

नाजिमा के बारे में

दिग्गज अभिनेत्री नाजिमा की बात करें तो साल 1948 में 25 मार्च को नाजिमा का जन्म हुआ था। फिल्मों में नाजिमा को सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता था। कई फिल्मों में अपने अभिनय से एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीता है। इतना ही नहीं बल्कि नाजिमा को बॉलीवुड की ‘रेजिडेंट सिस्टर’ के रूप में जाना जाता था।

---विज्ञापन---

बाल कलाकार के रूप में काम किया शुरू

नाजिमा ने ‘बेबी चांद’ नाम से फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में काम शुरू किया था। इसके बाद नाजिमा को सुबोध मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘अप्रैल फूल’ (1964) में देखा गया। इस फिल्म में लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। इसके बाद उन्होंने जे. ओम प्रकाश की ‘आए दिन बहार के’ (1968) में अभिनय किया, जिसने कई जगहों पर सिल्वर जुबली मनाई। अब नाजिमा इस दुनिया में नहीं रही। सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Asfiya Khan का आखिरी पोस्ट क्या था? फैंस नहीं कर पा रहे इंफ्लुएंसर की मौत पर यकीन

First published on: Aug 12, 2025 08:16 PM

संबंधित खबरें