---विज्ञापन---

Deva Trailer: ‘माफिया’ बने शाहिद के ये डायलॉग फिल्म देखने को करेंगे मजबूर, ट्रेलर में झलक

Deva Trailer Dialogue: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर में सुनाई देने वाले दमदार डायलॉग जो फिल्म देखने को मजबूर कर सकते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 17, 2025 15:59
Share :
deva trailer dialogue shahid kapoor pooja hegde movie release 31 january
Deva Shahid Kapoor. File Photo

Deva Trailer Dialogue: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी। ‘देवा’ के ट्रेलर में शाहिद कपूर दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका एंग्री यंग मैन वाला लुक और डायलॉग ट्रेलर को दमदार बना रहे हैं। आइए जानते हैं ‘देवा’ के दमदार डायलॉग जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

देवा के 5 दमदार डायलॉग

1. माना हमारे ही एक फंक्शन में घुसकर हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया। अब हमारी बारी है।

---विज्ञापन---

2. अब हम घुसेंगे हर उस गली में, हर उस एरिया में, हर उस सिस्टम में जिसको हमने खुला छोड़ा हुआ है।

3. ये जो तेरा गुस्सा है ना…डर है तेरा।

---विज्ञापन---

4. आर्टिकल छपा है तुम्हारे बारे में, पुलिस या माफिया। आई एम माफिया…

यह भी पढ़ें: OTT Release: पाताल लोक 2 से द रोशन्स तक, इस वीकेंड रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज

कैसा है देवा का ट्रेलर

‘देवा’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है शाहिद कपूर की आवाज से जिसमें वो कहते हैं कि आतंकवादियों ने उनके साथी पुलिसकर्मी को मार दिया है। अब वह मुंबई पुलिस से बदला लेना चाहते हैं। शाहिद कपूर इसके बाद फुल एक्शन जोन में नजर आते हैं। ट्रेलर में आगे दिखाते हैं कि शाहिद को उसका बॉस डांटता है। वो कहते हैं कि मीडिया में उसे माफिया कहा जा रहा है। शाहिद कपूर गर्व से कहते हैं कि ‘मैं माफिया हूंं।’

शाहिद कपूर का दमदार स्वैग

कुल मिलाकर ‘देवा’ का ट्रेलर शाहिद कपूर के आसपास घूमता दिखाई दिया है। बता दें कि फिल्म में एक्टर एक विद्रोही पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें एक हाई प्रोफाइल केस सौंपा गया है, जिसमें उनके साथ एक धोखे, साजिश और विश्वासघात की कहानी उजागर होती है।

कब रिलीज होगी देवा?

‘देवा’ में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े भी हैं, जो फिल्म में पत्रकार का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म का रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित किया गया है जबकि सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो ने मिलकर निर्मित किया है। ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 17, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें