Deepika Padukone, Ranveer Singh Reveals Daughter Face: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक कपल छाया रहता है. इस बीच दीपिका और रणवीर ने फैंस को दिवाली के मौके पर खास गिफ्ट दे दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कपल ने ऐसा क्या सरप्राइज दिया है, तो आपको बता देते हैं कि ये उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हुआ नहीं है.
कपल ने शेयर की बेटी की फोटोज
दीपिका और रणवीर ने दिवाली के खास मौके पर फैंस को बड़ा गिफ्ट देते हुए अपनी बेटी दुआ के साथ फोटोज शेयर कर दी हैं. सोशल मीडिया पर दुआ की फोटोज आते ही छा गई हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी दुआ की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स के जरिए जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सेलेब्स ने लुटाया प्यार
दुआ का फोटो देखने के बाद सेलेब्स ने भी जमकर प्यार लुटाया है. रकुल प्रीत सिंह ने लिखा गॉड ब्लेस. जहीर इकबाल ने लाल दिल की इमोजी. राजकुमार राव ने लिखा कि सो क्यूट, गॉड ब्लेस यू. भारती सिंह ने दिल और नजर की इमोजी शेयर की है. बिपासा ने लिखा कि दुआ अपनी मां का छोटा वर्जन लग रही हैं. एटली ने लाल दिल की इमोजी शेयर की है.
2024 में हुआ था दुआ का जन्म
इसके अलावा फैंस भी भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि साल 2018 में 14 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हुई थी. साल 2024 में 8 सितंबर को दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी का वेलकम किया था. बीते महीने यानी 18 सितंबर को दुआ एक साल की हो गई हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
इसके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म AA22xA6 में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ में भी दीपिका का जलवा देखने को मिलेगा. वहीं, अगर रणवीर की बात करें तो रणवीर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
यह भी पढ़ें- इस फिल्म को बनाने के लिए जर्मनी से आई मशीन, बनी थी भारत की पहली रंगीन मूवी