Deepak Kalal Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन दीपक कलाल एक बार फिर बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. दीपक कलाल के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. दीपक कलाल फ्लाइट में एक महिला से मार खाते हुए नजर आ रहे हैं. दीपक कलाल संग हुई हाथापाई का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में केबिन क्रू मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एक महिला इतने गुस्से में हैं कि वो दीपक कलाल पर थप्पड़-मुक्के बरसा रही हैं.
दीपक कलाल ने महिलाओं के साथ की बदतमीजी
दरअसल, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की फ्लाइट में खड़ी है और दीपक उसे टच करके डरा देते हैं. इसके बाद वो एक महिला के साथ भी अजीब तरह से बर्ताव करते हैं और दोनों के बीच जल्द ही बहस शुरू हो जाती है. हालांकि, इस दौरान दोनों मराठी में बात कर रहे हैं, तो इनकी बहस किस बात पर हो रही है? ये समझ पाना वाकई मुश्किल है. वहीं, देखते ही देखते दीपक कलाल इस महिला के सिर पर मुक्के मार देते हैं और ये देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इसके बाद इस महिला को इतना गुस्सा आता है कि वो भी दीपक कलाल को पीटना शुरू कर देती हैं.
दीपक कलाल को फ्लाइट में पड़ी मार
इस वीडियो में भरी फ्लाइट में दीपक और इस महिला की हाथापाई हो रही और आस-पास के लोग तमाशा देख रहे हैं. कुछ लोग तो हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ये महिला साफ-साफ दीपक कलाल पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. इन दोनों की चिल्लम-चिल्ली और हाथपाई देख केबिन क्रू मामले को सुलझाने की कोशिश करता है, लेकिन दीपक इस महिला का गला पकड़ लेते हैं. इसके बाद वो महिला बेकाबू हो जाती हैं और दीपक पर मुक्के ही मुक्के बरसा देती हैं और मुंह पर थप्पड़ भी मारती हैं. इसके बाद भी दीपक उन्हें उल्टा-सीधा कहकर प्रोवोक करते रहे.
दीपक कलाल की हाथापाई का वीडियो वायरल
इन दोनों के कारण पूरी फ्लाइट डिस्टर्ब हो गई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि खुद दीपक कलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये वीडियो शेयर किए हैं. इन्हें देखकर लग रहा है, जैसे ये उनका पब्लिसिटी स्टंट है. वैसे ये पहली बार नहीं है, जब दीपक कलाल को पब्लिक में मार पड़ी हो, इससे पहले भी वो इस तरह से लोगों से मार खा चुके हैं.