Vidyut Jammwal Custody In Railway Police: अपनी फिल्मों में धुरंधर एक्शन करने वाले बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को मुंबई की रेलवे पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया है। एक्टर पर अपनी फिल्मों में जोखिम भरे एक्शन करने का आरोप है, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया। बता दें कि शुक्रवार को ही विद्युत की अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह खतरनाक एक्शन करते हुए दिख रहे हैं।
खतरनाक स्टंट करने के चलते रेलवे पुलिस ने एक्टर विद्युत जामवाल को लिया हिरासत में
---विज्ञापन---Read: https://t.co/dw8bRXUN3p #VidyutJammwal pic.twitter.com/RsGxBRkwMP
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 10, 2024
---विज्ञापन---
पुलिस थाने से तस्वीर आई सामने
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, हेलो मुंबई न्यूज़ डॉट कॉम वेबसाइट पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के बांद्रा कार्यालय से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें विद्युत जामवाल को पुलिस थाने में देखा जा सकता है। वेबसाइट के मुताबिक, एक्टर को कथित तौर पर जोखिम भरे स्टंट करने के चलते हिरासत में लिया गया। हालांकि अभी तक आरोप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वेबसाइट के मुताबिक, आरपीएफ ऑफिस बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की क्या सच में बिगड़ी तबियत? बेटे मिमोह ने बताई सच्चाई
फिल्म के प्रमोशन में जुटे एक्टर
जाहिर है कि विद्युत जामवाल को बॉलीवुड में खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। बीते दिन शुक्रवार को ही एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘क्रेक’ (Crakk) का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें उन्हें खतरनाक एक्शन सीक्वेंस करते देखा गया। वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच ही उनके रेलवे पुलिस की हिरासत में होने की खबर आई, जिसने फैंस को भी चौंका दिया है।
VIDYUT JAMMWAL VS ARJUN RAMPAL: ‘CRAKK’ TRAILER IS HERE… 23 FEB RELEASE… After the pulse-pounding teaser, Team #Crakk drops the #CrakkTrailer.#Crakk stars #VidyutJammwal, #ArjunRampal, #NoraFatehi and #AmyJackson… Directed by #AdityaDatt… Produced by #VidyutJammwal and… pic.twitter.com/O6Df0F0lPx
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2024
मार्शल आर्टिस्ट भी हैं विद्युत
गौरतलब है कि विद्युत जामवाल अपनी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन से फैंस को सरप्राइज कर देते हैं। वह एक्टर होने के अलावा मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। विद्युत जामवाल ने फिल्म ‘Sakthi’ से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान फिल्म ‘कमांडो’ से मिली थी। इसके अलावा वह ‘अनजान’, ‘बादशाहो’, ‘कमांडो 2’, ‘जंगली’ ‘यारा’, ‘कमांडो 3’ और ‘सनक’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/C3DR9Dmy6aF/
क्रेक को लेकर हैं चर्चा में
बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘क्रेक’ (Crakk) की तो इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से फैंस को सरप्राइज देने आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्शन भी हैं। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रैक’ 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।